Successful Blogger कैसे बने – 15 Beginner’s Blogging Tips In Hindi

Successful Blogger Kaise Bane – यदि आप एक Successful Blogger  बनना चाहते है और इस पोस्ट को पढ़ रहे तब आपको इस पोस्ट में सभी चीज़े बताऊंगा जिससे आप अपना एक अच्छे और फेमस ब्लॉगर बन पाएंगे आज के समय अगर आप कॉम्पिटिओं देखे तो बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है लगभग हर टॉपिक में आपको ब्लॉगर मिल ही जाएंगे अब ऐसे में अगर आप अपनी बात करे तो आपको उन्हें पीछे छोड़ने के लिए बहुत ज्यादा स्मार्ट वर्क करना पड़ेगा

अब ऐसे में यहाँ सवाल यह आता है की किस तरह से काम किया जाए जिससे आपका ब्लॉग अच्छे से रैंक कर पाए और साथ ही आप जिस भी Ad Network का उपयोग करते है उससे आपकी इनकम भी हो पाए तो इस पोस्ट में आपको यह बताऊंगा की आप एक Successful Blogger कैसे बन सकते है और साथ ही इस पोस्ट में आपको बहुत ही कुछ नयी जानकारी सिखने को मिलेगी जिससे की आप अपने ब्लॉग को ऊपर रैंक करवा पाएंगे तो चलिए शुरू करते है

एक अच्छा बड़ा ब्लॉगर बनने के लिए आपको जो जो भी महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना है वह मेने इस पोस्ट ब्लॉगर कैसे बने (Blogger Kaise Bane) में बताई है आप मेरे इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े तभी जाकर आप अपना हिंदी ब्लॉग अच्छे से रन कर पाएंगे और एक बड़ा ब्लॉगर बन पाएंगे। निचे मेने यहाँ कुछ Tips शेयर की है जिससे आप अच्छे से समझ सकते है –

blogger kese bane
blogger kaise bane

Blogger Kaise Bane 

यदि आप भी एक अच्छा Blogger बनना चाहते है तब आप हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ सकते है क्युकी मेने एक ब्लॉग को सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने के सभी टिप्स इस पोस्ट के अंदर दिए है जिससे आप अपने ब्लॉग को बड़ा ब्लॉग और एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग बना पाएंगे

अपने आप को Regular रखे –

यदि आप एक Full Time Blogger है तब तो आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से ब्लॉगपोस्ट पब्लिश करते होंगे अब यहाँ अगर आप नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश नहीं करते  तो आपको बता देना चाहता हु की आप अपने ब्लॉग को कभी भी ज्यादा बड़ा नहीं बना पाएंगे क्युकी यदि Google में आपका पोस्ट जो की इंडेक्स है वह धीरे धीरे निचे आने लगते है क्युकी Google कभी ऐसे Blog को प्राथमिकता नहीं देता जिन पर पोस्ट नियमित रूप से नहीं पोस्ट की जाती है।

यदि आप नियमित रूप से ब्लॉगपोस्ट को Publish करेंगे तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा, आपके ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक कीवर्ड भी रैंक होंगे और आपका ब्लॉग अच्छी तरह से रैंकिंग में भी रहेंगे तो मेरा आपसे यही अनुरोध है की आप अपने ब्लॉग पर सप्ताह में काम से काम 5 Post को पब्लिश करे या फिर काम से काम 2 पोस्ट तो जरूर पब्लिश करे और फिर 2 से 3 महीनो के बाद आपको परिणाम देखने को मिल जाएगा।

Post कम से कम 2000 Word का लिखे –

यदि आप एक Successfull Blogger बनना चाहते है तब आपको अपने Blog Post को ज्यादा शब्दों में लिखना चाहिए जिससे की आपके ब्लॉग पर जो भी विसिटोर्स आते है और आपके ब्लॉगपोस्ट को पढ़ते है तब उन्हें सारी चीज़े अच्छे से समझ आ सके और उन सभी Readers के मन में आपके पोस्ट के सम्बन्ध में किसी भी तरह का कोई संशय उत्पन्न न होने पाए।

वही दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो Google भी उन्ही Post को अच्छे से रैंक करता है जो ज्यादा Word में On Page Seo किया होता है इसलिए हमेशा अच्छे से किसी भी पोस्ट को लिखे। Digital Marketing सीखने के लिए और कोर्स की जानकारी के लिए वेबसाइट Digital Marketing Institute पर विजिट करे।

Domain और Hosting ख़रीदे

यदि आप एक ब्लॉगर है और फ्री सबडोमेन पर अपनी वेबसाइट को बना कर रखे हुए है तब आपको अपनी Blog पर डोमेन सेटअप करना चाहिए क्युकी एक टॉप लेवल डोमेन Google में अच्छी तरह Rank करता है वही आपका Domain ज्यादा पुराना होता है

तब Google में उसकी autority बढ़ने लगती है जिससे की वह और अच्छी branding को ले पता है और वही आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है तब आपके डोमेन नाम ही आपकी पहचान बन जाता है तो कभी फ्री सब्डोमैन पर काम न करे।

जब भी ब्लॉग बनाये या आप ब्लॉग बना चुके है उसे वर्डप्रेस पर ही बनाये क्युकी वर्डप्रेस ब्लॉग पारर आपके पास बहुत ज्यादा Option होते है जिसकी मदद से आप बहुत सारा Costomization और SEO अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है। यदि कारन है की एक बड़े बड़े ब्लॉगर हमेशा वर्डप्रेस पर ही ब्लॉग बनाते है यदि आपको होस्टिंग के बारे में नहीं पता या कम जानकारी है तब आप हमारे निचे वाले पोस्ट को पढ़ सकते है।

WordPress पर Blog बनाये –

दोस्तों जब भी आप ब्लॉग बनाये तो WordPress पर बनाये क्युकी Blogger की तुलना में WordPress पर Blog अच्छे से Setup करे ताकि आप अपने Blog को अच्छे से मैनेज कर पाए जितने भी बड़े बड़े ब्लॉग है वो WordPress पर ही बने हुए है इसलिए हमेशा Blog WordPress पर ही सेटअप करे मेने खुद अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही सेटअप किया है यदि आप वर्डप्रेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जानते है तो आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते है मैं आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे सेटअप करते है जानकारी दे सकता हूँ।

Blog को अच्छे से डिजाइन करे –

एक ब्लॉग में सबसे पहले कोई भी विज़िटर आपके डिजाइन को देखता है इसलिए जब भी एक Blog बनाये तब उसका डिजाइन अच्छे से करे जितना ज्यादा आपका डिजाइन प्रोफेशनल होगा उतना ही लोग आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट कर पाएंगे इसलिए ब्लॉग का होमपेज बहुत ही अच्छे से डिजाइन करे ताकि विज़िटर आपके ब्लॉग पर बार बार आ सके और आपका यूजर एक्सपेरिएंस बढ़ सके।

Blog को डिजाइन करने के लिए हमेशा Lightweight थीम का उपयोग करे और उसे अच्छे से कस्टम्ज़े करना सीखे आप Generate Press थीम का उपयोग करके अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजिन कर पाएंगे।

Blog Loading Speed को Improve करे –

एक ब्लॉग की स्पीड रैंकिंग और ट्रैफिक पर बहुत अशर डालती है यदि आपके ब्लॉग की स्पीड बहुत स्लो है तब आप गूगल में बहुत अच्छे से रैंक नहीं कर सकते क्युकी गूगल उन Results या Blog को ऊपर रैंक करता है जिनकी स्पीड काफी फ़ास्ट होती हैं यह एक SEO Factor के जैसे काम करता है

यदि आप अपने Blog की Speed इम्प्रूव करना चाहते है तब आप कुछ cache प्लगइन का उपयोग कर सकते है जिससे आपकी ब्लॉग स्पीड बढ़ जायगी वही दूसरी तरफ आप अगर बेकार होस्टिंग उपयोग करते है तब भी आपके ब्लॉग की स्पीड स्लो हो  जाती है तो कभी भी चीप होस्टिंग का उपयोग न करे।

Post और Blog का SEO करे –

यदि आप एक बेहतर पोस्ट लिखते है लेकिन उसका On  Page SEO नहीं करते है तब आपका Blog Rank होने में थोड़ा समय लेता है और यदि कोई और blogger आपसे बेहतर Post लिख कर अच्छे से On Page करता है तो आप से ऊपर Rank कर सकता है

ऐसे में हमेशा Post में Keyword का उपयोग अच्छे से करे ध्यान यह रखे की आप Keyword Stuffing न करे क्युकी यह Google पर बहुत ही Bad Effect  डालता है इसलिए एक Qualily Content के साथ On-Page भी करे जिससे की आपका POst अच्छे से रैंक कर पाए।

Keyword Research करे –

एक ब्लॉग को Rank करने में Keywords की ही अहम् भूमिका होती है इसलिए Keyword Research अच्छे से करे और यदि आपका Blog नया है या Traffic नहीं आता तो आप Longtail Keyword का उपयोग करे (Ex- Blogging Kaise Shuru Kare) इस तरह के Keyword से आपके Blog पर जल्दी traffic आने लगेगा क्युकी ऐसे Keyword का Volume कम होता है

और New Blog जल्दी Rank करने लगता है। Keyword Research करने के लिए आप Free और Paid Tools जैसे Ahref या Semrush जैसे Tools का उपयोग कर सकते है जो की आपको एक Keyword का बहुत अच्छे से Overview दे पाते है।

Blog को Optimize करे –

Blog Optimization करे इसके अंतर्गत आपको अपने Blog से फालतू Css और Javascript Files को हटाना होता है इसके अलावा Bad Broken Links को Remove करे क्युकी यह सब आपके Blog पर नकारात्मक प्रभाव डालती है इसलिए हमेशा अपने Blog को Fully Optimized रखे ताकि Blog अच्छी तरह से Google या किसी भी Search Engine में Rank कर पाए।

Writing Skills को Improve करे –

दोस्तों हर लेखक का अपना एक अलग तरीका होता है लिखने का और यदि आप एक अच्छे ब्लॉगर बनना चाहते है तब आपको अपनी Writing Skills को Improve करना पड़ेगा जब भी लिखे अच्छे शब्दों में Post लिखे और ऐसा पोस्ट लिखे जिससे User या Visitors अच्छे से समझ सके आप जो भी कहना चाह रहे है ।

साथ ही साथ एक ऐसे फॉर्मेट में Post को लिखे जिससे यूजर आपके Post को Read करते करते Bore न हो बल्कि पुरे ब्लॉग पोस्ट को रूचि के साथ रीड करे और एक पोस्ट को Read करने के बददूसरे BlogPost को भी Read करे इससे आपका Bounce Back Rate काम होगा और Blog रैंकिंग में इम्प्रूवमेंट होने लगेगा।

Content Copy न करे –

बहुत से Bloggers अपने Blog में दूसरे Blog से Content को Copy करते है और अपने ब्लॉग में Post कर देते है जो की आपके Blog पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव डालता है कभी भी ऐसा न करे खुद से अपने पोस्ट को तैयार करे और पूरी तरह से Optimized करे। ek बात का हमेशा ध्यान रखे Google में कभी भी Copy Content Fresh Content के मुकाबले  अच्छे से रैंक नहीं कर पता है और जहा से अपने कॉपी किया वह Blogger आपके Blog में DMCA भी लगा सकता है जिससे आपका Blog Google से हैट भी सकता है इस बात का हमेशा ध्यान रखे।

Quality Content लिखे –

यहाँ Quality Content से तात्पर्य है की आप अपने Blog पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Words में लिखे ताकि किसी भी User को कोई भी Query अच्छे से Clear कर पाए वही साथ On-Page भी करे H2 Heading में हमेशा Keywords का उपयोग करे और ज्यादा से ज्यादा Images Internal Linking का उपयोग करे इसके अलावा यदि आप ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी a1jaankari.com पर विस्तार से जान सकते है।

Quality Backlinks बनाये –

एक ब्लॉग को अच्छी तरह से Rank करने के लिए Backlinks की बहुत ही अहम् भूमिका होती है अगर आप बैकलिंक बनाते है तब आपके Blog की Authority बढ़ने लगती है Backlink 2 तरह की होती है एक Dofollow और दूसरी Nofollow यदि आप ज्यादा से ज्यादा Dofollow बैकलिंक्स बनाते है तब Google में आपके ज्यादा से ज्यादा Organic Keywords निकलते है और आपका Blog Uper Rank करने लगता है

जब आप Backlinks बनाये तो एक ही Domain से ज्यादा बैकलिंक्स न बना कर ज्यादा से ज्यादा Domains से Backlinks बनाये ऐसा करने से आपके Blog को बहुत ज्यादा Authority मिलती है और ट्रैफिक बढ़ने लगता है। यदि आप 10 बैकलिंक्स बनाते है तब आप 10 में से 3 Nofollow बनाये और 7 Dofollow Backlinks बनाये यही सही नियम होता है बैकलिंक्स बनानेका और आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 ही बैकलिंक  बनाये।

Images का उपयोग करे (Free Copyright Images ) –

एक Blogpost को आकर्षित बनाने के लिए images का काफी अहम् Role होता है क्युकी User Images से अच्छी तरह से सभी चीज़ो को समझ पता है और साथ ही साथ ज्याद से ज्यादा समय तक Blogpost पर रुकता है जब भी आप एक Blopspot को तैयार करते है तो ज्यादा से ज्यादा Images को Use  करे और कभी भी Copyrighted Images जो की दूसरे Blog या Website पर होती है उनका उपयोग न करे। हमेशा खुद से Images को बनाये और यदि आपको Images बनाना नहीं आता तब आप Pixabay और Pexels जैसी Website का उपयोग करे इन Websites पर आपको हर श्रेणी से सम्बंधित फ्री Copyright Images मिल जाती है

Visitors  से Connection बनाये –

एक Blog के लिए एक Visitors काफी मायने रखता है क्युकी अगर हमारे Blog पर कोई भी Visitors नहीं होगा तो हमारा Blog किसी भी काम का नहीं है। जब आपका Blog नया होता है तब बहुत काम Visitors Comment करते है तो जब भी आपके BLog पर Comment आये तब आप उनका तुरंत रिप्लाई करे और यदि कोई Visitor आपसे SocialMedia से कॉंटॅक्ट करता है तब आपको तुरंत जवाब देना चाहिए ताकि आपके और Visitors के बिच में एक Connection बन पाए।

Social Media पर Active रहे –

आप जब भी एक नया ब्लॉग बनाये तो अपने डोमेन के नाम से सभी सोशल मीडिया साइट्स पर Accounts बना ले ताकि आपके Blog पर आने वाले Visitors आपके Social Media Accounts पर आपसे कनेक्ट हो साथ ही अपने नए Blog Post की लिंक सोशलमीडिआ पर भी Post करे यह आपके Blogpost को Rank करने में काफी मदद करता है और यह SEO का भी एक पार्ट है और सोशल मीडिया से ट्रैफिक लेने से आपका ब्लॉग गूगल में भी अच्छी तरह रैंक करता है।

Blog को Secure बनाये –

यदि आपका Blog हर Keyword पर अच्छा Rank करता है तब बहुत से लोग आपके Blog को नुकसान पहुंचना चाहते है ताकि वह आपसे ऊपर रैंक कर पाए इसलिए आपका ब्लॉग यदि वर्डप्रेस पर है तब आप सुरक्षा प्लगइन की मदद से अपने ब्लॉग को काफी secure बना सकते है जिससे की कोई भी आपके ब्लॉग को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पंहुचा पाए और इसके अलावा आप सदन का भी उपयोग कर सकते है।

Last Words –

आज आपको मेने इस पोस्ट में ब्लॉगर कैसे बने बताया है जिससे आप अपने ब्लॉग को एक बड़ा ब्लॉग बना सकते है यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है जब जल्दी ही आपके सवालो का जवाब देंगे ।

Leave a Comment