Ysense se Paise kaise Kamaye ?

Ysense se Paise kaise Kamaye: आज के समय में ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इन्हीं तरीकों में से हम आपको आज इस आर्टिकल में एक वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप बिना कोई मेहनत किए अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन सर्वे या टास्क पूरा करने में शौक रखते हैं तो आपने कभी ना कभी ysense का नाम सुना होगा। यह वेबसाइट ऑनलाइन सर्वे और टास्क पूरे करने पर आपको पैसे देती है। भारत के प्रीतम नगरेल जी ने इस वेबसाइट के माध्यम से 1 करोड़ 28 लख रुपए की कमाई की है अब तक। इस वेबसाइट को उसे करने के लिए आपको किसी भी तरह की कौशलता की जरूरत नहीं बस आपको अपना थोड़ा सा समय देना है। 

Ysense क्या है? 

Ysense एक ऑनलाइन ग्लोबल कम्युनिटी है जिसके माध्यम से लोग पैसे कमाते हैं। इस वेबसाइट मैं आपको ऑनलाइन सर्वे,टास्क, ऑफर्स दिए जाते हैं जिसे पूरा करके आप अर्निंग कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी और भी वेबसाइट्स है लेकिन उनमें से ज्यादातर नकली है। कई सालों से ऑनलाइन सर्वे के मामले में इस वेबसाइट को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ysense के बारे में इंटरनेट पर बहुत सी जानकारी उपलब्ध है जिसे जानकर आप यकीन कर सकते हैं कि यह कोई फेक वेबसाइट नहीं है। Ysense एक (Get Paid To) प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से व्यक्ति किसी टास्क को पूरा करके पैसे कमाता है जिसे वह बाद में अपने paypal अकाउंट में भेज सकता है।

Ysense मे account कैसे बनाये? 

अगर आप ysense से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ysense में अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने आपको नीचे बताई है:

  • अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको ysense के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  • अब आपको होम पेज पर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। 
  • अब आगे आपसे यह वेबसाइट आपका पहला नाम और आखिरी नाम पूछेगी। 
  • अंत में आपको एक यूजर नेम बनाना होगा जिसके माध्यम से आप कभी भी लाइसेंस में लॉगिन कर सकेंगे।

Ysense से पैसे कैसे कमाए? 

तो अब तक आपने ysense के बारे में काफी कुछ जान लिया है अब चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ysense से पैसे कमा सकते हैं। ysense से अधिक पैसे कमाने का एक ही मंत्र है ysense refer and earn program को ज्वाइन करना। इसमें आपको लोगों को रेफर करना पड़ता है और आपको प्रत्येक रिफर पर 0.25$ से लेकर 0.30$ की कमाई होती है।

नीचे हमने आपको और भी तरीके बताएं जिससे आप ysense से पैसे कमा सकते हैं:

Affiliate Commission: अगर आप लाइसेंस को अपने दूसरे दोस्तों के साथ रेफर करते हैं तो आपको उसके बदले 30% की कमीशन दी जाती है जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Survey करके: लाइसेंस पैड सर्वे के लिए ही जाना जाता है इस वेबसाइट में आपको विभिन्न प्रकार के पेड़ सर्वे देखने को मिलेंगे जिसे पूरा करके आप कमाई कर सकते हैं।

Offers and Tasks: ysense वेबसाइट में आपको ऑफर्स और टास्क भी देखने को मिलते हैं जिसे पूरा करके आप 0.10$ से लेकर 0.30$ प्रत्येक टास्क से कमा सकते हैं।

Ysense से पैसे कैसे Redeem करे? 

आपने यह तो जान लिया कि ysense से पैसे कैसे कमाए अब यह भी जान लीजिए की कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक खाते में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसे निकालने के लिए आपको वेबसाइट पर एक कैश आउट का ऑप्शन मिलेगा। लाइसेंस के पैसे को आप अपने पेयपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Leave a Comment