2024 Me Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tarike – Best ways youtuber makes money

2024 Me Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tarike – अपने जीवन में आर्थिक सुधार लाने के लिए हर कोई अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है जिसके लिए लोग पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीकों का प्रयोग करते हुए देखे जाते हैं किंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो घर बैठे ही आमदनी करना चाहते हैं जिनके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प यूट्यूब होता है। सभी को यह तो मालूम है, कि यूट्यूब से पैसे कमाना संभव है।

किंतु कई लोग अभी भी ऐसे हैं जो इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि यूट्यूब से एक दो नहीं बल्कि कई प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को अंतिम तक जरूर पड़े क्योंकि हमने अपने इस लेख में 2024 Me Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tarike की चर्चा की है।

2024 Me Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tarike

Advertising Revenue

यूट्यूब पर सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा पैसे प्रदान किए जाने वाला तरीका एडवरटाइजिंग का होता है। जिसके तहत यूट्यूब की वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। जितने अधिक लोग आपकी वीडियो को देखेंगे उतना ही अधिक ऐड व्यूज होंगे और उतनी ही अधिक कमाई होगी। वीडियो पर चलाए जाने वाले ऐड से होने वाली कमाई का 55 प्रतिशत चैनल मालिक या क्रिएटर को प्रदान किया जाता है और 45% कमाई का हिस्सा यूट्यूब रखता है। 

यूट्यूबर प्रति 1000 व्यूज पर लगभग 2-12 डॉलर की कमाई करता है। यह कमाई यूट्यूब वीडियो की कैटेगरी और देश के अनुसार अलग-अलग होती है। जैसे 1000 व्यूज पर भारत में गेमिंग कैटिगरी के लिए $0.50 – $4.00, टेक्नोलॉजी के लिए $1.00 – $5.00, ब्यूटी और फैशन कैटिगरी के लिए $0.80 – $3.50, कॉमेडी के लिए $0.40 – $2.50, एजुकेशन के लिए $0.50 – $3.00, हेल्थ और फिटनेस के लिए $0.70 – $4.00 और ट्रैवल के लिए 0.40 – 2.50 मिलते हैं। यही कमाई यूरोपीय देश में और बढ़ जाती है।

Channel Memberships

यूट्यूब ने कुछ ही समय पहले चैनल मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसके तहत क्रिएटर अपने चैनल मेंबर्स के लिए कंटेंट क्रिएट करता है। यह कंटेंट यूट्यूब पर मौजूद आम दर्शको को देखने के लिए नहीं मिलता है। इसीलिए चैनल मेंबर्स से इस कंटेंट के लिए कुछ रकम वसूली जाती है। इस मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत क्रिएटर वीडियो, शॉर्ट, लाइव स्ट्रीम, लाइव चैट और अपनी पोस्ट से पैसा कमा सकते हैं।

Super Chat, Super Stickers and Super Thanks

इस तरीके के तहत क्रिएटर के द्वारा सुपर चैट, सुपर स्टीकर और सुपर थैंक्स से पैसा कमाया जाता है। जिसमें लाइव स्ट्रीम के समय वे दर्शक जो कुछ खास बातचीत करना चाहते हैं। वे इस चैट के लिए पैसे देकर क्रिएटर से बातचीत कर सकते हैं वहीं सुपर स्टीकर को खरीद कर दर्शक इसका प्रयोग लाइव स्ट्रीम की चैट में अलग दिखने के लिए करते हैं। इस कमाई के तरीके से क्रिएटर 2000 डॉलर से लेकर $4000 तक की कमाई कर सकता है।

YouTube Shopping

यूट्यूब के इस कमाई के तरीके से चैनल मालिक एक मोटी रकम की कमाई करते हैं क्योंकि इस तरीके से क्रिएटर अपने उत्पादों के साथ-साथ दूसरे ब्रांड के उत्पादों की बिक्री भी कर सकता है। जिसके लिए क्रिएटर को बस सेटिंग में जाकर शॉपिंग वाले टैब को ऑन करना होता है। उसके बाद यूट्यूब चैनल पर वीडियो, शॉर्ट और लाइव स्ट्रीम के लिए आने वाले दर्शकों को यह टैब देखने को मिलता है। जिस पर क्लिक करके वे चैनल मालिक के द्वारा बेचे जाने वाली टी-शर्ट, शर्ट, बैग, कप जैसे अनेक उत्पादों को खरीद सकते हैं।

YouTube Premium revenue

इस युटुब प्रीमियम प्रोग्राम के तहत चैनल के वे सब्सक्राइबर जो चैनल पर मौजूद वीडियो पर चलने वाले ऐड से छुटकारा पाना चाहते हैं वे इस प्रीमियम को खरीदते हैं। युटयुब प्रीमियम खरीदने के लिए $13.99 का भुगतान करना होता है जिसका कुछ हिस्सा क्रिएटर एवं कुछ हिस्सा यूट्यूब के पास रहता है।

Sell Merchandise

यह एक ऐसा तरीका होता है जिसके तहत क्रिएटर और उसके दर्शकों के बीच में यूट्यूब का कोई भी रोल नहीं होता है अर्थात क्रिएटर अपने दर्शकों से डायरेक्ट पैसे कमा सकता है जिसके लिए वह अपनी कंपनी के उत्पादों की बिक्री करने के साथ-साथ दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को भी बेचकर कमाई करता है। जिसके लिए देश और विदेश में कई सारी मर्चेंडाइज कंपनी मौजूद है जो अपनी प्रोडक्ट की बिक्री के लिए यूट्यूब क्रिएटर से संपर्क करके उन्हें प्रत्येक बिक्री पर एक निश्चित रकम प्रदान करती है। 

Create Branded Content

कमाई के इस जरिए के तहत यूट्यूब के मालिक अपनी वीडियो में किसी ब्रांड के उत्पाद का प्रयोग करते हुए देखे जाते हैं जिसका रिव्यू करते हुए वे इसको खरीदने के लिए कहते हुए नजर आते हैं। अगर उनके दर्शक उनके द्वारा सुझाए गए उत्पादों को खरीदते है, तो कंपनी चैनल मालिक को निर्धारित की गई रकम प्रदान करती है। इस प्रोग्राम के तहत चैनल का मालिक किसी स्कूल, ऑनलाइन इंस्टीट्यूट आदि से जुड़ने का सुझाव दे सकता है। 

अगर कोई वीडियो किसी इंस्टिट्यूट, अकादमी आदि के द्वारा स्पॉन्सर्ड होती है तो उसके लिए क्रिएटर को उस वीडियो पर आने वाले दर्शकों के अनुसार रकम प्रदान की जाती है। वहीं कुछ यूट्यूब चैनल पर वीडियो स्पॉन्सर करने के लिए वीडियो को देखने वाले दर्शकों की जगह उस चैनल के सब्सक्राइबर के अनुसार पेमेंट किया जाता है जैसे अगर किसी चैनल के 1,000 से 10,000 सब्सक्राइबर है तो $500 तक का पेमेंट प्रदान किया जा सकता है वहीं अगर सब्सक्राइबर की संख्या 500,000 से 1 मिलियन तक है तो $16,200 तक प्रदान किए जाते हैं।

Use Product Placement 

यूट्यूब की कमाई के इस तरीके से सर्वाधिक कमाई उन चैनलों को करते हुए देखा जाता है जिसमें उनकी वीडियो में किसी वास्तु को बनाने के लिए किसी वस्तु का प्रयोग करना हो इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण यूट्यूब पर मौजूद फूड चैनल हो सकते हैं। जिसमें आप फूड चैनल के मालिक को किसी व्यंजन को बनाने के लिए किसी मसालें, मिक्सी, चाकू आदि को प्रयोग करके आपको उसे खरीदने की सलाह देता हुआ देखा जाएगा। 

Build Your Own Digital Products

वे यूट्यूब चैनल जो अपनी वीडियो में किसी ऐसी जानकारी को प्रदान करते हैं जिससे उस वीडियो को देखने वाला दर्शक कमाई कर सके वो इस कमाई के माध्यम का सर्वाधिक प्रयोग करते हुए देखे जाते हैं। जिसके तहत क्रिएटर अपने किसी डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री करता है। जैसे अगर कोई यूट्यूबर अपनी वीडियो में अपने दर्शकों को वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, थंबनेल डिजाइनिंग आदि की जानकारी प्रदान कर रहा है तो वह अपने दर्शकों को वीडियो एडिटिंग कोर्स, फोटो एडिटिंग कोर्स को बेचकर आमदनी कर सकता है। क्रिएटर डिजिटल प्रोडक्ट में कोर्स के अलावा अपनी मास्टर क्लास, टेंपलेट्स, चेकलिस्ट, ई बुक आदि की भी बिक्री कर सकता है।

Monetize Your Community

यूट्यूब के इस कमाई के तरीके से भी चैनल मालिक अच्छी आमदनी करते हुए देखे जाते हैं जो अपनी वीडियो में अपनी दुकान या शोरूम का रिव्यू करते हुए उसमें मौजूद प्रोडक्ट को खरीदने की राय देते हुए देखे जाते हैं। जिसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण देश में मौजूद स्मार्टफोन दुकानों के चैनल को बताया जा सकता है। जिसके तहत दुकान का मालिक उन वीडियो को बनाते हुए देखा जाता है। 

जिसमें वह दुकान पर मौजूद स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी प्रदान करता है। चैनल के मालिक की अगर यह वीडियो कोई ऐसा व्यक्ति देख लेता है जो उसके द्वारा वीडियो में बताए गए स्मार्टफोन को खरीदने वाला था तो वो उसका कस्टमर बन जाता है। इससे दुकान की बिक्री में तो बढ़ोतरी होती ही है इसके साथ-साथ दर्शकों को स्मार्टफोन खरीदने पर कई ऑफर्स का लाभ भी मिल जाता है।

Conclusion – (2024 Me Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tarike)

मित्रों आज हमने अपने इस लेख में 2024 में youtube से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके के बारे में बताया है। जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करके आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छी आमदनी कर सकते हैं अगर आपको इस लेख में प्रदान की गई यूट्यूब की आमदनी के तरीकों की जानकारी मददगार लगे तो इसे अपने मित्रों और संबंधियों के साथ जरूर साझा करें।

2024 Me Youtube Se Paise Kamane Ke 10 Best Tarike: FAQ’s 

Q. 2024 में Youtube से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके क्या है?

यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीको के बारे में हमने अपने इस लेख में प्रदान किया है।

Q. भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला Youtube कौन है?

4.22 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ कैरी मिनाटी भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर है।

Q. विश्व में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला youtube कौन है?

29.3 करोड़ सब्सक्राइबर के साथ मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर हैं।

Leave a Comment