WhatsApp Community क्या है: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर है जहा आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको WhatsApp Community Kya Hai के बारे में बताने जा रहा हु क्युकी यह फीचर अभी नया आया है व्हाट्सप्प पर और आपको यदि इस फीचर के बारे में नहीं जानते तब आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैं पूरी जानकारी देने वाला हु यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तब आप इस फीचर के बारे में पूरी तरह से सीख जायेंगे।
अभी के टाइम पर हम देखे तो इंटरनेट को उपयोग करने वाले लोगो की संख्या बहुत हो गई है अब ऐसे में यदि आपने जब से व्हाट्सप्प को उपयोग करना शुरुवात किया होगा तब WhatsApp पर इतने ज्यादा फीचर नहीं थे पर जैसे जैसे Whatsapp की टीम को लगा उन्होंने व्हाट्सप्प पर नए नए फीचर लेकर आये इसीलिए आज के टाइम पर अगर आप देखेंगे तब व्हाट्सप्प पर बहुत सारे Feature है जिन्हे आपने भी कभी न कभी उपयोग किया ही होगा।
Table of Contents
और अभी अभी आपने यदि आपने WhatsApp Community नाम का फीचर देखा ही होगा इसीलिए आप जानकारी लेने के लिए हमारे इस पोस्ट पर पढ़ने आये है जहा यदि आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ लिया है तब आप इस पोस्ट को और आगे तक पढ़े जिससे आपको इस नए फीचर के बारे में और अधिक पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
WhatsApp Community Kya Hai
WhatsApp Community एक esa फीचर है jo आपके द्वारा बनाये हुए ग्रुप में एक साथ maseg करने के kaam अत है जहा आपके द्वारा kiye गए मेसेज सभी Group Members को अलग अलग दिखाई देता है। इस तरह से आप इस फीचर का उपयोग करके 21 व्हाट्सप्प ग्रुप को एक साथ मैनेज कर सकते है जहा आप एक साथ 10,752 लोगो को मेसेज भेज सकते है।
बाकि अभी यह फीचर बहुत सारे लोगो के व्हाट्सप्प पर नहीं aya है यदि आपने अपना व्हाट्सप्प अभी तक अपडेट नहीं किया है तो आप Playstore में जाकर अपना व्हाट्सप्प अपडेट करले जिससे आप भी WhatsApp Community का उपयोग कर पाएंगे।
अंतिम शब्द
आज मेने इस पोस्ट के माध्यम से ष्ष्स के बारे में बताया है जहा मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी और कुछ नया सिखने को मिला होगा। यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। हम आपके सभी सवालो के जवाब अगले दिन इस पोस्ट के नीचे देंगे।