सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी – दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। क्योंकि कोरोना के दौरान लगाये गए लॉकडाउन के वजह से दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में अच्छा खासा परिवर्तन आया है। इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप के सबसे पास की किराना दुकान कहां पर है।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से किराना की दुकानों के खुलने का समय काफी परिवर्तित हो चुका है। हालांकि  कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में आ चुका है, लेकिन फिर भी कई किराना की दुकान अपने पूर्व समय पर नहीं खुल पा रही है। इसीलिए ग्राहकों को यह जानने में दिक्कत होती है कि किराना की दुकान खुलने का समय कौन सा है।

सामान्य तौर पर किराना की दुकाने सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुलती है। लेकिन यदि आपके आसपास कोई नए कोरोना के केस नहीं आए हैं तो आपके आसपास की दुकानें सुबह 8:00 बजे से लेकर के रात के 10:00 बजे तक खुली रहेगी। यह समय काफी परिवर्तित भी होता है। कई बार किराना की दुकान खुलने का समय मौसम की वजह से यह वातावरण की वजह से भी परिवर्तित होता है।

जैसे कि आज के समय मई का महीना चल रहा है तथा गर्मी अपना पूरा जोर दिखा रही है। इसकी वजह से दुकानें सुबह 6:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक तथा उसके पश्चात शाम 3:00 से रात के 12:00 बजे तक खुली रहती है। सर्दियों में किराना की दुकाने सामान्य तौर पर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहती है।

लॉकडाउन के कारण यह सारा समय बिगड़ गया था, लेकिन अभी के समय लॉकडाउन भी हट चुका है। विभिन्न राज्य की सरकारों ने अपने-अपने राज्य से लगभग लॉकडाउन को हटा लिया है, जिसकी वजह से पहले के समय पर ही किराना की दुकानें खुलने लगी है।इसलिए अभी के समय किराना की दुकाने वापस अपने पूर्व समय यानी कि सुबह 7:00 से 8:00 बजे से लेकर के रात को 10:00 से 11:00 बजे तक खुली रहेगी।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी? (Sabse Pass ki Kirana dukan kab tak khuli rahegi)

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप के सबसे पास की दुकान कब तक खुली रहेगी, तो आप इसके लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि गूगल मैप, जस्ट डायल, क्वीकर – स्टील ओपन, गूगल असिस्टेंट, इन सभी की मदद से आप Grocery Store Near by Me सर्च करके यह जान सकते हैं कि आपके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

जब आप इसमें सर्च करके अपनी किराना की दुकान ढूंढ लेते हैं तब उसमें यह बता दिया जाता है कि आप की किराने की दुकान कब से लेकर कब तक खुली रहेगी। इसके अलावा कोई भी किराना की दुकान सामान्य तौर पर कब तक खुली रहती है इसके बारे में हमने आपको थोड़ी बहुत जानकारी ऊपर ही दे दी है।

इसके अलावा यदि आप के सबसे पास की किराना दुकान कोई छोटी दुकान है तो वह दुकान सुबह 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुली रहेगी। इसके अलावा यदि वह बहुत ही छोटी दुकान है तो सुबह 7:00 से शाम के 6:00 बजे तक खुली रहेगी। यदि वह एक बड़ी दुकान है जिसमें काफी जगह सामान रखा हुआ है तो वह दुकान सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहेगी।

इसके अलावा यदि ग्रॉसरी स्टोर या कोई सुपर मार्केट है, या कोई विशाल बिल्डिंग है तो वह 24 घंटे खुली रहेगी, और उसमें काम करने वाले लोग दो शिफ्ट में काम करेंगे, जिसे दिन की शिफ्ट और रात की शिफ्ट कहा जाता है।

क्या किराना की दुकान होम डिलीवरी करती है? (Kya Kirana ki dukan Home Delivery Karti hai)

दोस्तों, क्या किराना कि दुकान होम डिलीवरी करती है, इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि वह किराना की दुकान कितनी बड़ी है। यदि वह एक सुपरमार्केट है तो बिल्कुल किराना की दुकान होम डिलीवरी जरूर करती है। इसके अलावा यदि वह किराना की दुकान एक बड़ी किराना की दुकान है, तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह किराना की दुकान होम डिलीवरी भी करती हो।

लेकिन यदि किराना की दुकान काफी  छोटी है तो वह बिल्कुल भी होम डिलीवरी नहीं करेगी, क्योंकि होम डिलीवरी करवाने के लिए उसके पास में लोगों का वह संख्या बल नहीं होगा, जिसे वह किराना की दुकान सैलरी दे सके।

क्या किराना की दुकान होम डिलीवरी करती है, इस सवाल का जवाब यदि एक लाइन में जानना चाहे तो यह होगा कि यदि किराना की दुकान काफी बड़ी है, तथा वहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है तो जरूर ही वह किराना की दुकान होम डिलीवरी भी करती है।

सबसे पास की किराना दुकान कहां है? (Sabse Pass ki Kirana Dukan Kahan hai)

दोस्तों सबसे पास की किराना की दुकान कहां है, यदि आप इस सवाल के जवाब का पता लगाना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए दो रास्ते हैं। पहला रास्ता यह है कि आप पूरे शहर का चक्कर लगा कर आए और यह देखे कि किराने की दुकानें कहां-कहां पर है, और आपके घर के नजदीक कौन सी किराने की दुकान है।

दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे गूगल मैप पर, या जस्टि्डायल के द्वारा, या गूगल सर्च कर के यह पता लगाएं कि आपके घर के सबसे नजदीक कौन सी किराना की दुकान है। आप इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से किस प्रकार अपनी नजदीकी किराने की दुकान ढूंढ सकते हैं। इसके बारे में हमें आपको नीचे विस्तार से जानकारी दी है।

इन्हें भी पढ़े –

किराना दुकान कैसे ढूंढे? (Kirana Dukan Kaise Dhundhe)

दोस्तों, किराना की दुकान ढूंढने के 2 तरीकों के बारे में हमने आपको उपर बताया। इस पद्यांश में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे किस प्रकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने नजदीकी किराने की दुकान ढूंढ सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अंतर्गत आप गूगल मैप, जस्ट डायल, क्वीकर, गूगल असिस्टेंट, इन सब की मदद से अपने नजदीकी किराने की दुकान ढूंढ सकते हैं।

गूगल मैप

गूगल मैप्स से अपने नजदीकी किराना की दुकान ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले-

  • गूगल मैप पर रजिस्टर करना होगा।
  • यदि आपके पास में एक जीमेल आईडी है तो आप उस के माध्यम से गूगल मैप पर रजिस्टर कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपना लोकेशन ऑन करना होगा, यानी कि जीपीएस ऑन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह सर्च करना होगा कि नजदीकी किराना की दुकान कौन सी है, या फिर Grocery Store Near By Me सर्च करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके लोकेशन के अंतर्गत आने वाली सभी किराना की दुकान आप की लिस्ट में आ जाएंगी।
  • इसी के साथ आपको यह जानकारी भी दी जाएगी कि वह किराने की दुकाने किस समय खुलती है, तथा किस समय बंद होती है, कौन से स्थान पर वह किराना की दुकान स्थित है।
  • इसी के साथ गूगल मैप से आप चाहे तो उस दुकान तक जाने के लिए नेविगेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

जस्ट डायल

जस्ट डायल की मदद से आप अपने आसपास की किराना की दुकान के बारे में पता लगा सकते हैं-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले जस्टि्डायल के अधिकारिक वेबसाइट पर या जस्टि्डायल के मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको केवल यह सर्च करना है कि Grocery Store Near by  Me। यानी कि मेरे नजदीक किराना की दुकान।
  • यह सर्च करने के लिए आपको जस्टि्डायल पर लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • इसके पश्चात आपके पास में आप की लोकेशन के अनुसार जो भी किराने की दुकान आप के सबसे नजदीक होगी वह आपके लिस्ट में नजर आ जाएगी।
  • हालांकि जस्टि्डायल कोई नेविगेशन एप्लीकेशन नहीं है, इसलिए नेविगेशन के लिए आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी अन्य जानकारियों के लिए जस्टि्डायल एक बेहतरीन एप्लीकेशन है।

क्वीकर

क्वीकर पर भी आप बिल्कुल इसी प्रकार Grocery Store Near by  Me सर्च करके अपने नजदीकी किराना की दुकान के बारे में पता कर सकते हैं।

यहां तक भी आपको जस्टि्डायल की तरह ही एक यूजर इंटरफेस मिलता है, जहां आपको आपके सर्च किए गए डेस्टिनेशन को लेकर सारी संबंधित जानकारी दी जाती है।

गूगल असिस्टेंट

गूगल असिस्टेंट की मदद से भी आप ग्रॉसरी स्टोर का पता लगा सकते हैं ,यानी कि अपने नजदीकी किराना की दुकान के बारे में पता कर सकते हैं-

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन का गूगल असिस्टेंट ओपन करना होगा।
  • इसके लिए आप अपने होम स्क्रीन बटन को लॉन्ग प्रेस करके अपना गूगल असिस्टेंट खोल सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको केवल इतना कहना होगा कि मेरे नजदीक किराना की दुकान कौन सी है, या सबसे नजदीक किराने की दुकान कहां है।
  • आपके इतना कहते ही गूगल असिस्टेंट आप के लोकेशन के अनुसार सबसे नजदीक किराना की दुकान के बारे में आपको पता दे देगा।
  • उस एड्रेस पर क्लिक करते ही आपको गूगल मैप पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • इसके पश्चात आप चाहे तो नेविगेशन की मदद से उसे किराना की दुकान तक जा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने जाना कि सबसे पास की किराना  दुकान कब तक खुली रहेगी। इसके अलावा हमने किराना की दुकान को ले कर आपको और भी कई जरूरी जानकारियां दी है। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment