Rahul Digital Interview – Rahul Yadav A Successfull Blogger

आज हम आपको बताएँगे की “Rahul Yadav” के बारे में जिन्होंने ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम किया और आज एक सफल ब्लॉगर है। इसके अलावा हम उन्हीं की मुंह जुबानी ये जानेंगे कि कैसे एक New Blogger ब्लॉगिंग में सफल हो सकता है। इस लेख में उन्होंने अपने blogging करियर के बारे में बहुत अच्छी जानकारियां दी है। और ऐसे करके इनका नाम Rahul Digital पड़ा जिनका आज Interview आपको यहाँ देखने को मिलेगा।  

rahul digital interview

Rahul Yadav

rahul digital interview1

जिनका उपयोग कर के  आप भी अपने blogging के करियर को सफल बना सकते हैं।

मित्रों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि बहुत सारे लोग एक successful blogging website स्थापित करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनसे कुछ ऐसी गलतियां होती है जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। उनसे गलतियां भी इस लिए हो जाती है क्योंकि उन्हें कोई बताने वाला नहीं होता है और क्या नहीं करना है।

इसलिए हम आपको बताएंगे कि वे कौन सी गलतियां है जो आपको नहीं करनी है। इन सुझावों को आप खुद से successful blogger ‘राहुल यादव’ के द्वारा समझ सकते हैं जिन्हें ‘राहुल डिजिटल’ के नाम से भी जाना जाता है।

तो चलिए शुरू करते हैं-

राहुल जी, कृपया आप हमारे पाठकों को कुछ कृपया अपने बारे में जानकारी दें

मेरा नाम Rahul है और मैं हरियाणा के एक शहर ‘रेवाड़ी’ का रहने वाला हूं और ‘गुड़गांव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट’ से मैंने b.tech किया है मेरी काफी सारी websites है जिन्हें में संचालित करता हूं जैसे कि Rahuldigital.com, bloggingideas.com, rankexcel.com और जो मेरी प्रमुख website है वह है हिंदी hindiblogger.com.

मुझे blogging के क्षेत्र में काम करते हुए 6 साल हो चुके हैं। मैं अपनी website के माध्यम से हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में अपने पाठकों को जितनी हो सके उतनी जानकारी देने की कोशिश करता हूं।

और मेरी एक टीम भी है जो मेरी website को मैनेज करने से मेरी सहायता करती है।

मेरी एक rahuldigital।com नाम की website है जो मेरी पोर्टफोलियो website भी है जहां से आप मेरी सारी खूबियों और स्किल्स के बारे में जान सकते हैं जो मैंने गत 3 वर्षों में प्राप्त करी है।

हमने यहां पर आपके लिए हिंदी Blogर और AlexaRanking website की इनकम रिपोर्ट की जानकारी नीचे दी है-

लगभग 150,000 विजिटर हर माह website को विजिट करते हैं और इनके इनकम का जरिया एफिलिएट मार्केटिंग, ऐडसेंस और स्पॉन्सर्ड पोस्ट होते हैं।

और HindiBlogger की बात करी जाए तो केवल गूगल ऐडसेंस के जरिए ही हर दिन औसत रूप से  $50 की कमाई होती है। एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप भी इसके कमाई के साधन है।

राहुल जी आप अपनी website पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अक्सर क्या करते हैं?

मैं सबसे ज्यादा अपने Blog के content पर विश्वास करता हूं क्योंकि जितना मेरा content अच्छा होगा उतना ही ज्यादा लोग उस content को पढ़ने के लिए आएंगे। और उन्हें लगेगा कि मैं उन्हें एक अच्छी जानकारी दे रहा हूं।

इसके अलावा मैं On Page SEO तथा Off Page SEO भी करता हूं।  मेरे अधिकतर ट्रैफिक गूगल के तरफ से आते हैं मैं किसी प्रकार का advertisement नहीं करता हूं।

आपकी जो हिंदी HindiBlogger.com नाम से website है उसे लेकर आप भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं?

देखिए एक समय था जब इंटरनेट पर हिंदी भाषा में बहुत ही कम content उपलब्ध होते थे। उसकी तुलना में आज के समय हिंदी content लिखने वालों की और हिंदी content provide करवाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

फिर भी कई ऐसे टॉपिक हैं जिन्हें सर्च करने पर भी लोगों को रिजल्ट नहीं मिलते है।

मेरा एक विचार है कि मैं अपने हिंदी blogging में काफी विस्तार करने वाला हूं, और मैं लोगों की रुचि समझ कर अपना content लिखूंगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़ने आए।

उसमें कंपटीशन भी कम होगा जिसकी वजह से लोग सिर्फ quality content को ही मान्यता देंगे और बेकार content को लोग देखना भी पसंद नहीं करेंगे। 

राहुल जी यदि कोई अपना नया नया Blog शुरू करना चाहता है तो उसे आप क्या संदेश देना चाहेंगे?

मैं उन लोगों को धैर्य का संदेश देना चाहूंगा। जब कोई नया-नया Blog लिखना शुरू करता है तो सबसे ज्यादा उसको इस बात की परेशानी होती है कि उसका blog पढ़ने के लिए लोग बहुत कम आते हैं चाहे उसमें content कैसा भी हो।

लेकिन मेरा मानना है कि किसी website का सही तरीके से SEO किया जाए तो सफलता जल्दी प्राप्त होती है। हां लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि आप सदैव Quality content पोस्ट करें। जल्दबाजी में या ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आकर कभी भी बेकार या किसी से चोरी किया हुआ content पोस्ट ना करें। इसके बाद आप देखेंगे कि आप को जल्दी ही सफलता मिलेगी।

राहुल जी आपके पसंदीदा Blog कौन से हैं और वह Blog आपको क्यों पसंद है?

जी वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे लोग मिल जाते है जो अच्छी अच्छी knowledge दे रहे हैं। लेकिन shoutmeloud, Neil Patel, Search Engine Land, moz, Ahrefs websiज्यादा पसंद करता हूं क्योंकि यह मुझे मेरे website को संचालित करने में मदद करती है और मुझे नए कीवर्ड ढूंढने मेंमें सहायता करती है।

राहुल जी, आप अपना Blog पोस्ट लिखने के लिए किस प्रकार की customize Plugin का इस्तेमाल करते हो?

जी मैं Blog के लिए किसी भी प्रकार का customize Plugin उपयोग नहीं करता हूं।

लेकिन मैं SEO के लिए Yoast SEO Plugin use करता हूं क्योंकि यह समझने में सिंपल है और मुझे SEO friendly content लिखने में मदद करता है।

आज आपसे बात करके बड़ी खुशी हुई और यहां बहुत से लोग हैं जो आपके साथ जुड़ना चाहते हैं तो उनके लिए आपके आपका क्या संदेश है?

जो लोग मेरे साथ जुड़ना चाहते हैं वे मेरी HindiBlogger website को सब्सक्राइब कर सकते है या मेरा जो फेसबुक ग्रुप है उसके साथ जुड़ सकते हैं और उनके मन में सवाल हो या कोई दिक्कत हो तो उनका समाधान करने में मुझे बड़ी खुशी होगी।

दोस्तों तो आज हमने राहुल डिजिटल से बात करी website आज के इंटरव्यू में कुछ सवालों के जवाब दिए। हम आशा करते हैं कि आपको इंटरव्यू के द्वारा कुछ सवालों के जवाब जरूर मिलेंगे यदि आपको हमारा लेख पसंद आया तो जरूर शेयर करें।

Leave a Comment