Punjabi me Namastey ko Kya Kahte Hai – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में सवागत है जहा आज आपको पंजाबी में नमस्ते को क्या कहते हैं के बारे में जानकारी देने जा रहे है ताकि आपको भी हर भाषा के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त हो सके। वैसे तो दुनिया में बहुत सारी भाषाओ का उपयोग किया जाता है अब ऐसे में यदि हम अगर भारत की ही बात करे तो केवल भारत में ही 1000 से ज्यादा भाषाएँ बोली जाती है।
परन्तु आज इस पोस्ट के माध्यम से केवल पंजाब राज्य की पंजाबी भाषा के बारे में और किस शब्द का मतलब क्या होता है के बारे में बात करने वाले है।तो चलिए अब बिना देरी किये हम पोस्ट को शुरू करते है और पोस्ट के माध्यम से जानकारी लेने की कोशिस करते है।
पंजाबी में नमस्ते को क्या कहते हैं
पंजाबी में नमस्ते को सात श्री अकाल कहा जाता है पंजाबी एक गुरुमुखी लिपि है और पंजाबी भाषा में नमस्ते को ਨਮਸਕਾਰ! लिखा जाता है।
Google Translate के अनुसार पंजाबी में नमस्ते को क्या कहते हैं
यदि आप गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से भी अगर पंजाबी भाषा में नमस्ते का मतलब देखते है तब आपको यही रिजल्ट देखने को मिलेगा जो की मेने आपको अभी ऊपर बताया है। और इसी के साथ साथ आपके सत्यापन के लिए मेने नीचे इमेज भी दिया हुआ है आप वह से भी देख सकते है आखिर पंजाबी में नमस्ते को क्या कहते हैं
अंतिम शब्द
आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से “पंजाबी में नमस्ते को क्या कहते हैं” के बारे में जानकारी दी है जहा मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी इसी के साथ यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का सुझाव या फिर सवाल का प्रश्न चाहते है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।