Game Chupane Wala Apps – आपको कभी न कभी अपने app या फिर गेम को छुपाने की जरूरत जरूर पड़ी होगी और फिर आपने जरूर अपने मोबाइल में गेम कैसे छुपाए सर्च जरूर किया होगा। लोग हमेशा ही अपने apps को और गेम्स को दूसरे से छुपाने वाले app को खोजते रहते है पर उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। लेकिन आज हम ऐसे ऐप्स की जानकारी देंगे जिससे की आपकी गेम छुपाने की सारी परेशानी ही खत्म हो जायेगी।
अभी के समय में हर कोई गेम खेलता है अब ऐसे में बहुत सारे लोगो के साथ यह समाश्या भी होती है की वह अपना गेम अपने ही फ़ोन में कैसे छुपाये और जब भी गेम खेलने का मन हो तब गेम भी खेल सके इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से मेने आज आपको बहुत सारी एप के बारे में बताया है जहा आप अपना गेम छुपा सकते है एक एक करके सभी एप के बारे में विस्तार से आप पढ़ सकते है
Game Chupane Wala Apps Downlod
दोस्तो आज के समय में बहुत से ऐप्स मौजूद है गूगल प्ले स्टोर पर जो गेम छुपाने या फिर app छुपाने का काम करते है। पर सभी ऐप्स सही काम नहीं करते है और उनका इस्तेमाल करना सही नहीं होगा इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ऐप्स ले कर आए है जो सच में आपके गेम को hide कर देगे और इन ऐप्स को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है
1. Calculater app lock – gallery vault
दोस्तो अगर आप अपने गेम या app को hide करना चाहते है तो आपको इस app को जरूर ट्राई करना चाहिए। इस app में आप गेम और app के अलावा फोटोज,विडियोज और अपने डॉक्यूमेंट्स को भी hide कर सकते हैं।इस app का इंटरफेस पूरी तरह एक कैलकुलेटर का है और अगर कोई भी इस app को खोलेगा तो वो जान ही नहीं पाएगा की ये एक गेम हाइड करने वाला app है। ये app आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी।
Calculator app lock का इस्तेमाल कैसे करे?
- दोस्तो कैलकुलेटर app का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और फिर फोन में इंस्टाल कर लेना है।
- app के इंस्टॉल होने के बाद इसमें आपको 4 digit का पिन लगाना होगा। बिना पिन लगाए आप किसी भी app को हाइड नही कर सकते है
- दोस्तो जैसे ही आप 4 digit का पिन सेट करेगे आपका app खुल जायेगा और आप इसके होम पेज पर चले जायेगे।
- दोस्तो होम पेज पर जा कर आप अपने गेम को और ऐप्स को हाइड कर सकते है।
- अगर कभी आपका मन वापस इन ऐप्स को unhide करने का हो तो आप menu में जा कर ऐसा कर सकते हैं।
- एक बार हाइड करने पर आपका app आपके होम स्क्रीन से गायब हो जाएगा और जब आपका मन करे calculater app में आकर अपना पिन डाल कर ऐप्स और गेम का इस्तेमाल कर सकते है।
2. App hider – hide apps and photos
App hider एक बहुत ही अच्छा hinding app है।जिसमे आप अपने फोटोज विडियोज और ऐप्स को हाइड कर सकते है।app hider गूगल प्ले स्टोर पर दूसरे ऐप्स को छिपाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है, खासकर व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के लिए। App hider आपके लिए एक डिवाइस से कई सारे ऑनलाइन अकाउंट तक पहुंचने के लिए एक बहुत अच्छा क्लोनर भी है। इससे भी ज्यादा App hider अपने आप को छुपाने के लिए खुद को एक कैलकुलेटर में भी बदल सकता है।
App hider app का इस्तेमाल कैसे करे?
- इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और फोन में इंस्टॉल करे।
- इसके बाद app को ओपन करे और अपना 6 digit का पिन डाले और होम पेज पर आए • फिर वो सभी app जिन्हें आप हाइड करना चाहते है उन्हे इंपोर्ट कर दे।
- जब आप इंपोर्ट कर दे सभी ऐप्स को तो उन्हे लॉन्च कर दे और उसके बाद जो app आपने हाइड किया है उन्हे चला कर भी देख ले की वो सही से चल रहे है
- फिर अपने सिस्टम से उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दे। और जब भी आपका उन ऐप्स को चलाना हो तो app hider में जाए और उन ऐप्स का इस्तेमाल कर ले।
इन्हें भी पढ़े –
- Girlfriend Banane Wala Apps Download करे
- Free Fire में DJ Alok फ्री में कैसे ले 2021
- PUBG का बाप कौन है (PUBG Ka Baap Kaun Hai)
3. Dialer lock – applocker
Dialer lock app को एक बहुत ही शानदार app hiding एप्लीकेशन है जिससे आप आसानी से किसी भी एप, गेम, फोटोज और विडियोज को हाइड कर सकते है। इस app का इंटरफेस आइकन सिस्टम पर कैलकुलेटर की तरह दिखता है और जब हम recent में एप को चेक करेगे तो हम देखेंगे की एप हमे एक Dialer lock के नाम से दिखेगा ना की किसी एप हाइडिंग एप के नाम से दिखेगा।
Dialer lock app का इस्तेमाल कैसे करे?
- सबसे पहले dialer lock app को डाउनलोड करे और फिर इंस्टॉल करे।
- फोन में एप के इंस्टॉल होने पर इसमें पिन को सेट करे और फिर होम पर आए
- होम पर आप देखेंगे add एप का ऑप्शन होगा उसको क्लिक करके एप को सेलेक्ट करे और फिर इंपोर्ट बटन पर क्लिक करे।
- फोन में फोटो और वीडियो भी ऐसे ही हाइड होगा पहले इंपोर्ट फाइल पर क्लिक करे फोटोज और विडियोज सेलेक्ट करे और इंपोर्ट कर दे आपके फोटोज और विडियोज हाइड हो जायेगे
- अगर आप इसमें से ऐप्स को रिमूव करना चाहते है तो dialer lock app को खोले और फिर उस ऑप्शन में जाए जहा से ऐप्स को सेलेक्ट किया था फिर वह पर उन ऐप्स को long प्रेस करे आपके ऐप डिलीट हो जायेगे।
4. Paraller Space locker
दोस्तो अगर आप किसी गेम को छुपाना चाहते है तो paraller space एप आपके लिए बेस्ट ऐप है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी एप्लीकेशन को दो हिस्सों में बांट सकते हैं।इस में से पहला को आप हटाकर दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बारे में आपके अलावा और किसी को भी पता नहीं चलेगा।
Paraller space app को कैसे इस्तेमाल करे?
- सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के फोन में इंस्टॉल कर ले।
- जैसे ही इंस्टॉल हो जाए ऐप को ओपन करे और प्लस के ऑप्शन पर क्लिक करे । इससे आपके सारे एप शो होने लगेंगे फिर आप उन ऐप्स को सेलेक्ट कर ले जिसे आप चाहते है की वो हाइड हो जाए।
- अगर आप अपने किसी गेम को हाइड करना चाहते है तो उसे उसे चुने और हाइड कर दे।
- जब आप अपने गेम को हाइड कर देगे तो आप का गेम का दो रूप बन जायेगा एक आपके सिस्टम पर होगा दूसरा आपके paraller app में।
- आप अपने सिस्टम वाले गेम को डिलीट भी कर सकते है और उसके बाद पैरलर एप में आकर जब चाहे तब गेम खेल सकते है और किसी को पता भी नही चलेगा।
5. Nova launcher
दोस्तो लॉन्चर कोई hiding एप नही है बल्कि एक लॉन्चर ऐप है जिससे आपका ऐप भी हाइड हो सकता है और साथ में आपके फोन का लुक भी चेंज हो जाएगा और दिखने में बहुत ही अच्छा लगने लगेगा। इस आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Nova launcher app कैसे इस्तेमाल करे?
- दोस्तो सबसे पहले एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के फोन में इंस्टाल कर ले।
- जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए तब उसे ओपन करे और जो परमिशन भी ऐप मांगे उसे दे दे ।और इस ऐप को अपना डिफॉल्ट लॉन्चर बना ले।
- इसके बाद जब आपका डिफॉल्ट लॉन्चर बन जाए तो nova setting icon पर क्लिक करे।
- सेटिंग आइकन पर जाकर ऐप हाइड पर क्लिक करे और फिर ऐप सेलेक्ट करे।
- आपके सामने वो एप्लीकेशन पूरी तरह से छिप चुका होगा इसका मतलब है कि आपके फोन से अब वो एप्लीकेशन कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
आज आपको जानकारी प्राप्त हुई
आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Game Chupane Wala Apps की जानकारी दी है आप जहा आसानी से एप छुपा सकते है और इस पोस्ट से सम्बंधित आपका किसी भी तरह का सवाल है या कोई सुझाव है तब आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देंगे।