अगर आप ब्लॉगिंग करने की शुरुआत करने वाले हैं तो आपके मन में बहुत सारे प्रश्न आएंगे जैसे किस टॉपिक पर ब्लॉक बनाउ, किस देश के लिए ब्लॉक बनाऊं इत्यादि। ब्लॉगिंग लोग पैसा कमाने के लिए या शौक से शुरू करते हैं। ब्लॉगिंग करने वाले अधिकतम व्यक्ति या कंपनी अच्छी आय के लिए एक बेहतर ब्लॉग बनाने का प्रयास करती है। अगर आप भी ब्लॉगिंग से अच्छा कमाई करना चाहते हैं तो आपको बेशक अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगिंग की और एक नजर डालनी चाहिए। भारत में रहते हुए भी आप अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगिंग कर सकते हैं जिससे आपको High CPC दर मिलेगी। भारतीय विषयों में काम करने पर आपको काम CPC मिलती है जिससे अगर आपका ट्रैफिक लाखों में भी है तब भी आप ज्यादा कमाई नहीं कर पाते। ऐसे ही मामलों में International Blogging एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है जिसमें आपको कम ट्रैफिक में भी अच्छा खासा कमाई हो जाती है।
आप भारत में बैठे दुनिया के किसी भी देश के किसी भी विषय में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने विचार, अनुभव और विशेषताओं को दुनिया भर के अलग-अलग दर्शकों के सामने रख सकते हैं।
इस लेख में हमने आपके साथ इंटरनेशनल ब्लॉगिंग से संबंधित सभी विषयों को साझा किया है जिससे आपको इसे समझने में आसानी होगी।
International Blogging क्या है?
International Blogging और कुछ नहीं बल्कि ब्लॉकिंग करना ही होता है बस आप इस में अपने देश के अलावा किसी दूसरे देश के विषयों के बारे में ब्लॉग लिखते हैं। भारत में बैठे आप किसी भी अन्य देश के विषय के बारे में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं । अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगिंग करने से आपके सामने कमाई के नए अवसर खुल जाते हैं। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में आपको कम Cpc देखने को मिलता है जिससे अगर आप की वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक है फिर भी आप अधिक पैसे नहीं कमा सकते वही टियर 1 देश को टारगेट किया हुआ ब्लॉक कम ट्रैफिक में भी लाखों कमा सकता है।
International Blogging शुरू कैसे करें?
अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको अपने दर्शक निर्धारित करने होंगे किस विषय, किस देश के लिए आप लिखना चाहते हैं यह सब आपको ब्लॉक शुरू करने से पहले निर्धारित करना होगा।
यह सब करने के बाद आपको अपने विषय से संबंधित कीवर्ड कंटेंट ढूंढना होगा। ब्लागिंग में सबसे महत्वपूर्ण SEO होता है जिसे आप यूट्यूब के माध्यम से सीख सकते हैं। सब कुछ करने के बाद आपको बस एक डोमेन नाम लेना है जो की अलग हो, एक होस्टिंग खरीदनी है बस आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग के लिए तैयार है।
International Blogging से आप कितना कमा सकते हैं?
ब्लागिंग में कोई आय सीमा नहीं होती यहां आप अपने वेबसाइट के जरिए कुछ ₹100 से लेकर कई हजार डॉलर तक कमा सकते हैं । आपकी आए आपके Niche, दर्शकों के प्रकार, जुड़ाव और मुद्रीकरण रणनीति जैसे चीजों पर निर्धारित होती है। ब्लागिंग में डिजिटल मार्केटिंग, ट्रेवल्स, हेल्थ एंड वैलनेस ,फूड इन सभी विषयों को अधिक लाभदायक माना गया है।
International Blogging Niche कैसे चुने?
वैसे तो आप ब्लॉगिंग किसी भी विषय में कर सकते हैं परंतु ऐसा विषय चुनना जिसमें आपकी रुचि भी हो और वह लाभदायक भी हो यह काफी महत्वपूर्ण है, आप इन विचारों को मध्य नजर रखते हुए अपना अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगिंग आला चुन सकते हैं।
- ब्लागिंग में धैर्य काफी महत्वपूर्ण होता है अगर आप उसे विषय में ब्लॉगिंग करेंगे जिस विषय में आपको रुचि नहीं है तो आप ब्लागिंग में फेल हो सकते हैं।
- किसी भी विषय को चुने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहिए और उससे जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर लेना चाहिए।
- ब्लागिंग में एक लाभदायक आला ही सब कुछ है। साथ ही उसे विषय में विभिन्न कमाई के संभावनाएं होनी चाहिए।
Top 5 International Blogging NNiches
Webseries
वेब सीरीज ऐसा क्षेत्र है जहां आपको कभी ट्रैफिक की कमी नहीं होगी ना ही आपके दर्शकों की क्योंकि हर दिन कोई ना कोई नहीं वेब सीरीज लॉन्च होती ही है। अगर आप US के वेब सीरीज को टारगेट करते हैं तो आपको कम ट्रैफिक में भी अच्छी कमाई हो सकती है।
Electric Cars
यह Niche काफी नया है और इसमें दिन प्रतिदिन सर्चस बढ़ते जा रहे हैं। यूट्यूब पर तो काफी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी उपलब्ध है बस आपको उन्हें जानकारी को अपने ब्लॉग पर लिखना है। क्योंकि यह अभी एक नया विषय है आपको इसमें कम ट्रैफिक देखने को मिलेगा परंतु इसमें आपको हाय cpc भी देखने को मिलेगा जिससे आपकी कमाई ज्यादा होगी।
Gadgets
यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको कंटेंट की कभी कमी नहीं होगी। इस विषय में आप अश्मित लेखक लिख सकते हैं जिसमें आपको लाखों में ट्रैफिक मिल सकता है। इस आला की खास बात यह है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। अगर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं और अपना रेफरल लिंक दे देते हैं तो आप उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Fishing
अमेरिका में फिशिंग एक लोकप्रिय शौक के तौर पर माना जाता है। वहां के लोग अक्सर छुट्टियों में मछली पकड़ने के लिए जाते हैं। ऐसे में आप अलग-अलग जगहों के बारे में बता सकते हैं जहां पर मछली पकड़ना वैध हो। Fishing Niche में भी आप फिशिंग में इस्तेमाल की जाने वाली उपकरणों के लिंक प्रदान करके कमाई कर सकते हैं।
Animal Healthcare
विदेश की लोगों को जानवरों से बहुत प्यार होता है और वह अक्षर गूगल पर जानवरों से संबंधित सर्च करते रहते हैं। ऐसे में आप जानवरों से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां प्रदान कर सकते हैं । इस नीचे में सीपीसी है देखने को मिलता है इससे कम ट्रैफिक में भी अच्छी कमाई हो सकती है।