आई लव यू का मतलब क्या होता है

दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि आई लव यू का मतलब क्या होता है, क्योंकि आई लव यू ऐसे शब्दों का समूह है जो किसी भी व्यक्ति के दिल की धड़कने बढ़ाने के लिए काफी है। इसीलिए ऐसी प्रभावी शब्दावली का मतलब जानना जरूरी हो जाता है। आज के लेख में हम आई लव यू के मतलब के साथ, आई लव यू के इस्तेमाल के बारे में भी आपको कई रोचक जानकारीयां देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

आई लव यू का मतलब क्या होता है? (I Love You ka matlab Kya hota hai ?)

आई लव यू का मतलब यह होता है कि ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’ या ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं’ इसके अलावा इसका यह मतलब भी निकाला जा सकता है कि ‘मुझे तुमसे प्यार है।’ आई लव यू के यह बहुत ही सीधे से मतलब निकलते हैं।

आई लव यू का मतलब क्या होता है

अब यदि हम वास्तविक शब्दों को पकड़कर के इसका मतलब निकालना चाहे तो आई का मतलब मैं, लव का मतलब प्यार, तथा यू का मतलब तुम या तुमसे होता है। इसीलिए आई लव यू का मतलब हिंदी अनुवाद के तौर पर हम समझना चाहे तो यह समझ सकते हैं कि आई लव यू का मतलब ‘मुझे तुमसे प्यार है’, या ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’ होता है।

दोस्तों आई लव यू का मुख्य मतलब हमने आपको बता दिया है। लेकिन आई लव यू का मतलब और भी कई मायनों में निकाला जा सकता है। जैसे कि, कई बार आई लव यू का इस्तेमाल I Respect You के स्थान पर किया जाता है।

जब किसी कंपनी का बॉस अपने कलीग्स को यह कहता है कि ‘आई लव यू’ तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह उनसे पति-पत्नी वाला, या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड वाला प्यार करता है। इसका मतलब यह होता है कि वह उनकी अहमियत जानता है, तथा उनकी रिस्पेक्ट करता है, और इस अहमियत तथा रिस्पेक्ट को एक शब्द में उतारने के लिए लव का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा और भी कई संदर्भों में आई लव यू का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मूल रूप से आई लव यू का इस्तेमाल प्यार को दर्शाने के लिए किया जाता है।

153 का मतलब क्या है? / (153 ka matlab kya hai?)

जब आप किसी लड़की को या लड़के को आई लव यू कहते हैं, तो इसके जवाब में कई बार लड़की या लड़के की तरफ से सांकेतिक तरीके से 153 लिख करके दिया जाता है। सामान्य तौर पर 143 का मतलब आई लव यू होता है, लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि 153 का मतलब क्या होता है। कई बार तो लोग यह समझ लेते हैं कि सामने वाले ने गलती से 143 की जगह 153 लिख दिया होगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि 153 का मतलब क्या है।

दोस्तों 153 भी एक कूट शब्द है, जिसका मतलब प्यार के संदर्भ में होता है, लेकिन प्यार नहीं होता है। यहां पर 153 का मतलब एडोर होता है, जिसे इंग्लिश में A D O R E कहा जाता है।

153 का अंग्रेजी में मतलब / (153 ka angrezi me matlab)

153 का मतलब अंग्रेजी में I Adore You होता है। यहां पर I Adore You का अर्थ यह होता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको बहुत अधिक मानता है, आपको काफी चाहता है, आपका आदर करता है, आपको अपनी एक Inspiration मानता है, और सामने वाले के मन में आपके लिए काफी इज्जत है।

लेकिन I Adore You का मतलब बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाला प्यार नहीं होता है। इसलिए यदि आपने अपनी Crush को I Love You कह दिया है और आपकी Crush ने आपको एक पेपर पर 153 लिखकर दे दिया है, तो इसका मतलब यह है कि आपका कट चुका है।

क्योंकि यहां पर सामने से आपकी क्रश यह कहना चाह रही है कि वह आपकी काफी इज्जत करती है, काफी आदर सत्कार करती है, आपको चाहती भी बहुत है, लेकिन आपसे प्यार नहीं करती, तथा आपको एक boyfriend / Girlfriend की तरह नहीं देखना चाहते।

यदि आपको कभी 143 के रिप्लाई में या I Love You के रिप्लाई में 153 लिखा हुआ मिल जाए, तो इसका मतलब आप को किसी दूसरे व्यक्ति को Crush बनाने की ओर ध्यान देना होगा।

क्योंकि जिसे आप प्यार करते हैं वह आपसे प्यार नहीं करती है, और इसीलिए उसने आपको I Love You की जगह I Adore You कहा है। हालांकि यह मझधार में लटकी हुई तलवार की तरह है, जिसका कई बार मतलब प्यार के तौर पर भी निकाला जा सकता है।

इसलिए यदि आपको कभी 143 के रिप्लाई में 153 लिखा हुआ मिल जाए तो आप को वेरीफाई करने के लिए यह करना चाहिए कि, एक पेपर पर दो कॉलम बनाने चाहिए और दोनों में 153 तथा 143 लिख देना चाहिए। इसके बाद अपने क्रश को देना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि किसी एक पर टिक लगा दो।

यदि वह 143 पर टिक लगाती है तो इसका मतलब यह है कि वह आपसे प्यार करती है और यदि वह 153 पर टिक लगाती है तो इसका मतलब यह है कि आपको किसी दूसरे व्यक्ति की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वह आपके हाथ से निकल चुके हैं।

आई लव यू के रिप्लाई में क्या बोलते हैं?- (I Love You Ke Reply me Kya bolte hai?)

आई लव यू के रिप्लाई में क्या बोलते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाला व्यक्ति क्या बोलना चाहता है। आई लव यू के बाद बहुत सारे शब्दावली कहे जा सकते हैं तथा इसके बारे में हमने आपको नीचे पॉइंट वाइज बताया है।

आई लव यू के बाद यह सभी बातें कही जा सकती है-

  • आई लव यू टू (I Love You Too)
  • आई आल्सो लव यू ( I Also Love You)
  • आई डोंट लव यू (I Don’t Love You)
  • आई कांट लव यू (I Can’t Love You)
  • व्हाय यू लव मी (Why You Love Me)
  • आई एम सो सॉरी (I Am So Sorry)
  • व्हाई मी (Why Me?)
  • आर यू सीरियस (Are You Serious?)
  • थैंक यू (Thank You)
  • आई आल्सो लव माइसेल्फ (I Also Love Myself)
  • योर चॉइस इज वेरी गुड (Your Choice is Very Good)

ऐसे ही कई और जवाब आई लव यू के रिप्लाई में कहे जा सकते हैं।

आई लव यू क्यों बोला जाता है? (I Love You Kyon Bola Jata hai?)

आई लव यू किसी भी व्यक्ति के मन के अन्दर उठ रही प्रेम की भावना को प्रदर्शित करने के लिए कहा जाता है। यदि किसी के मन में प्यार, करुणा, सम्मान, परोपकार, वात्सल्य, इन सब के भाव है, तो सामने से आपको आई लव यू कहा जा सकता है, या आप आई लव यू कह सकते हैं।

यदि कोई लड़का लड़की आपस में प्यार करता है तो वह आपस में आई लव यू कह सकते हैं। यदि दो भाई आपस में एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वह भी एक दूसरे को आई लव यू कह सकते हैं। 2 बहने भी एक दूसरे को आई लव यू कह सकती है। दो भाई-बहन भी एक दूसरे को आई लव यू कह सकते हैं।

माता-पिता भी एक दूसरे को या अपने बच्चों को आई लव यू कह सकते हैं। पति-पत्नी भी एक दूसरे को आई लव यू कह सकता है। बॉस अपने एंप्लोई से आई लव यू कह सकता है। एंप्लोई अपने बॉस से आई लव यू कह सकता है। एक व्यक्ति अपने पेट्स से आई लव यू कह सकता है।

इसी प्रकार आई लव यू कहने के बहुत से माध्यम हो सकते हैं, और आई लव यू कहने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन आई लव यू सदैव सकारात्मक भावना को प्रदर्शित करने के लिए कहा जाता है। आई लव यू का मतलब कभी भी नकारात्मक भाव में नहीं लिया जा सकता।

आई रियली लव यू का मतलब क्या है? (I Really Love You ka matlab kya hai?)

आप सभी ने आई लव यू का मतलब शायद अच्छे से जान लिया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आई लव यू तथा आई रियली लव यू में बहुत बड़ा अंतर होता है। यह अंतर प्यार के वजन जितना होता है।

जब कोई आपसे आई लव यू कहता है तब वह अपने प्यार का इजहार करता है। लेकिन जब कोई आप को आई रियली लव यू कहता है तब वह सामान्य तौर पर अपने प्यार का इजहार नहीं कर रहा होता है। जब कोई आपको आई रियली लव यू कहता है जब सामने वाला व्यक्ति है चाहता है कि आप उसके इस बात का भरोसा करें कि सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार करता है। यह एक तरीके से भरोसा दिलाने का भावार्थ है।

आई लव यू का हिंदी में मतलब यह होता है कि मैं तुमसे सच में प्यार करता हूं, और किसी भी व्यक्ति को ‘मैं तुमसे सच में प्यार करता हूं’ कहने की जरूरत तभी पड़ती है जब आपको या किसी अन्य व्यक्ति को यह लगता है कि सामने वाले व्यक्ति से प्यार के नाम पर मजाक कर रहा है या धोखा दे रहा है। तब व्यक्ति अपने दिल के हालात बताने के लिए या अपनी वास्तविकता बताने के लिए इस बात पर वजन देता है कि मैं आपसे सच में प्यार करता है और वह आपको कोई धोखा नहीं दे रहा है।

इसके अलावा आई रियली लव यू का मतलब यह भी होता है कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, हालांकि यह मूल वाक्य का बिल्कुल सही हिंदी अनुवाद नहीं है, लेकिन फिर भी कई बार मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं इसके भावार्थ में आई रियली लव यू का इस्तेमाल किया जाता है।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने जाना कि आई लव यू का मतलब क्या होता है। इसके अलावा हमने आई लव यू के संबंध में आपको और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार रहा होगा। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment