Google Ka Baap Kaun Hai – जैसा की आप जानते ही है आज के समय में Google कितनी बड़ी है। और ऐसे में बहुत सारे लोग यह भी सर्च करते है की Google का बाप कौन है (Google Ka Baap Kaun Hai) तो आज इस पोस्ट में आपसे इसी बारे में बात करने वाला हु की जिससे आपको अच्छे से यह जानकारी मिल सके। और Google का बाप कौन है इस बारे में इसी पोस्ट में विस्तार से बात करेंगे।
Google Ka Baap Kaun Hai – Google का बाप कौन है 2022
दुनियाभर में Tech में इतनी सारी कंपनिया है जिसमे आज के समय में सबसे बड़ा नाम Google का ही सुनने को मिलता हैं उसी के साथ Google के पब्लिशर पार्टनर प्रोग्राम से भी बहुत सारे लोगो द्वारा गूगल में कॉन्टेंट को डाला जा रहा है और गूगल इसके बदले उन्हें पैसे देता है। इसलिए गूगल पर इतनी सारी जानकारी उपलब्ध है। और आप सोच रहे है या फिर सर्च कर रहे है आखिर Google Ka Baap Kaun Hai तो शायद मुझे नही लगता आज के समय में Google का बाप कोई होगा।
Google Kis Desh Ki Company Hai
जैसा की आप जानते ही है Google एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है और यह शुरुवात में दो भाइयो के द्वारा बनाई गई थी और Google अमेरिका की कंपनी है। और इसी के साथ आज के समय में Google के CEO सुन्दर पीछे है जो की एक भारतीय है और आज इनके नेतृत्व में कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। और सबसे ज्यादा रेवेन्यू भी कमाती है।
Google Ka CEO Kaun Hai
आज अगर हम देखे तो गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है। और आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा Phone Android के ही Use किये जाते है अब ऐसे में Android जब से भारत में आया है तब से भारत में भी Android Users की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और आज हम जाने या अनजाने में Google के बहुत सारे प्रोडक्ट को ही उसे करते है।
और ऐसे में यदि मैं आपसे Google के CEO की बात करू तो गूगल के वर्तमान में CEO सुन्दर पीछे है। और इस कंपनी को उन्हने आगे बढ़ने के लिए अपने कई योगदान दिए है। और आज भी ये गूगल के बहुत सारे नए नए Apps बनाते रहते है जिससे की आपको और हम लोगो बहुत सारी मिल जाती है।
असल में Google Ka Baap Kaun Hai
वैसे अगर देखा जाए तो Google, Alphabet Inc. के अंतर्गत आता है। यानी अल्फाबेट कंपनी है तो ही गुगल है। अब यहां हम एक तरह से कह सकते है को Google का Baap अल्फाबेट कंपनी है। परंतु वह भी सब एक ही है।
Google क्या है
जिन लोगों को नहीं पता की Google क्या है तो उन्हे बता दू की Google एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है। जहां रोजाना करोड़ों सर्च होती हैं लोग अपने सवालों को Google में सर्च करते है। और शायद ही ऐसी कोई जानकारी हो को की Google में उपल्ब्ध न हो। और आज के समय में सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ही है।
सबसे बड़ा सर्च इंजन कौन सा है (Sabse Bada Search Engine Kaun Sa Hai )
तो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन आज के समय में Google ही है। और आप को एंड्रॉयड फोन उपयोग कर रहे हैं वह ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर भी गूगल के द्वारा ही बनाया गया है। जो की गूगल को इतना बड़ा बनाया है।
अगर हम पहले की बात करे तो सबसे याहू सर्च इंजन बहुत ज्यादा उपयोग किआ जाने वाला सर्च इंजन था पर जब से गूगल का क्रोम ब्राउज़र आया है तब से हर कोई गूगल को जानने लगा और ऐसे ही गूगल धीरे धीरे इतना प्रचलित होने लगा। और हम अगर गूगल की बात करे तो गूगल पर हर तरह की जानकारी आपको मिल जायगी।
गूगल के CEO की सैलरी कितनी है?
गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और इस में जो भी जॉब करते है उनकी सैलरी काफी ज्यादा होती है और अगर हम गूगल के CEO की बात करे तो उनकी सैलरी 20 लाख डॉलर सालाना है। जो की बहुत ज्यादा होती है अगर हम इसे भारतीय रूपए में देखे तो यह 148978200.00 रूपए सालाना है
सुंदर पिचाई की उम्र कितनी है?
अगर हम सुन्दै पीछे की उम्र की बात करे तो सुन्दर पिचाई की उम्र अभी 49 साल है और उन्होंने अपने जीवन का काफी समय गूगल में काम करके बिताया है और आज भी वह गूगल में ही काम करते है।
- ओके गूगल मेरा नाम क्या है जानिए आखिर गूगल कैसे आपका नाम बताता है
- OK Google तुम कैसी हो
- फौजी को काबू में कैसे करे (Foji Ko Kabu Mai Kaise Kare )
- गूगल तुम कौन हो ?
अंतिम शब्द
आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है की आखिर “Google Ka Baap Kaun Hai” और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद भी आई होगी ।
इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट के सम्बन्ध में किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। और आप हमारे ब्लॉग पर ऐसी और भी जानकारी पढ़ सकते है। हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट हमारे ब्लॉग पर पब्लिश करते रहते है।