क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें : इंसान की तीन मूलभूत ज़रूरतें होती हैं – रोटी, कपड़ा और मकान
इनमे से भी पहली दो चीजें इन्सान की most basic necessity है, और historical facts इस बात की पुष्टि करते हैं कि फूडिंग एंड क्लोथिंग की डिमांड more or less हमेशा बनी रहती है.
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे क्लोथिंग बिजनेस के बारे में और जानेंगे कि हम कम लागत में एक क्लोथिंग शॉप या कपड़ों की दुकान कैसे शुरू कर सकते हैं?
क्लोथिंग शॉप शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले decide करना होगा :
1. आप किस तरह के कपड़ों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ?
यहाँ तीन 3 broad categories हैं :
- Men’s Wear
- Women’s Wear
- Kids Wear
इनमे से आप किसी एक, एक से अधिक या इन सभी categories का चुनाव कर सकते हैं. Of course, उसी के अनुसार आपके पास बजट और स्पेस भी होना चाहिए.
इसके आलावा within these categories भी आपके पास कई विकल्प होते हैं. For example: Women’s wear में आप साड़ियाँ, सूट, वेस्टर्न वियर, etc में से परिधानों का चुनाव कर सकते हैं.
यानी, कुल मिलकर आपको पहले ये तय करना होगा कि आप किस तरह के कपड़ों का बिजनेस करना है.
2. शॉप की साइज़ और लोकेशन
कपड़ों का चुनाव करने के बाद अब आपको तय करना होगा कि आप किस साइज़ की दुकान किस मार्केट में ओपन करना चाहते हैं?
किसी भी दुकान की लोकेशन उसकी सफलता में बड़ा रोल प्ले करती है. इसलिए जगह चुनने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें :
- उस इलाके में footfall कैसा है ?
- पार्किंग फैसिलिटी अच्छी है या नही ?
- आस-पास कैसी दुकानें हैं?
- डेमोग्राफिक्स कैसी है ?
3. बजट
अपनी चॉइस के हिसाब से आपको अपना बजट तैयार करना होगा, ये काम आप शुरुआत में भी कर सकते हैं और बजट के हिसाब से आगे बढ़ सकते हैं. खैर, किसी पॉइंट पर आकर आपको बजट तय करना होगा. और इन चीजों के लिए पैसों का इंतजाम करना होगा :
- दुकान का रेंट, इंटीरियर या अपनी दुकान खरीदने के पैसे
- कपड़ों स्टॉक
- स्टाफ की सैलरी
- बिजली बिल
- एडवरटाइजिंग
- इत्यादि
4. कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े कहाँ से लें ?
दोस्तों,आप जब भी मार्केट जाते हैं तो आप बहुत सी कपड़ों की दुकानों को देखते हैं. पर क्या आप जानते हैं इन दुकानों में माल कहाँ से मंगाया जाता है?
ऐसी ज्यादातर दुकानों में माल आता है टेक्सटाइल हब ऑफ़ इंडिया सूरत से.
क्योंकि भारत में सूरत ही वो जगह है जहाँ सबसे कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं.
अब बात आती है कि सूरत के अन्दर हज़ारों होलसेलर्स हैं, ऐसे में आप किस जगह से स्टॉक सलेक्ट करना सबसे अच्छा रहेगा?
तो इसका जवाब है : अजमेरा फैशन
अजमेरा फैशन सूरत के most awarded और सबसे बड़े टेक्सटाइल manufacturer हैं. इनकी सबसे ख़ास बात है कि ये रिटेलर्स को भी उसी दाम पर प्रोडक्ट्स देता है जिसपर बड़े-बड़े होलसेलर माल उठाते हैं यानी आप किसी होलसेलर की बजाय अजमेर फैशन से माल लेते हैं तो आपका प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाता है.
दूसरा बड़ा एडवांटेज ये है कि अजमेरा फैशन में आपको Men’s Wear, Women’s Wear और Kids Wear की विशाल रेंज उपलब्ध कराता है यानी आप एक छत के नीचे अपनी ज़रूरत का हर एक परिधान प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा अजमेरा फैशन आपको बिना सूरत गए भी सिर्फ एक फ़ोन कॉल या WhatsApp message [9998962536] के जरिये भी प्रोडक्ट मंगाने की सुविधा देता है.
हालांकि, जैसा कि अजमेरा फैशन के फाउंडर & CEO Ajay Ajmera कहते हैं, पहली बार आप खुद सूरत आकर माल आर्डर करें, आगे से भले ही आप ऑनलाइन आर्डर कर दें.
5: ग्राहकों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाएं
Company Website and Contact Info:Link – ajmerafashion.com
Youtube Link – https://www.youtube.com/c/AjmeraFashionSyntheticSareeManufacturer
Contact info – Call or WhatsApp – [9998962536]
Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002
Email – [email protected]
अपने कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए सही दाम में सही प्रोडक्ट्स प्रोक्योर करने के बाद आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसे अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास करें.
इसके लिए आप अपने स्टोर को अच्छे से सेटअप करें और अपने स्टाफ को भी कस्टमर डीलिंग के तरीके समझाएं.
आप एडवरटाइजिंग के कन्वेंशनल तरीके जैसे – प्रिंट मीडिया, होर्डिंग्स, पम्प्लेट्स, के अलावा ऑनलाइन तरीकों जैसे Facebook, whatsapp, instagram, वेबसाइट, ecommerce sites का भी इस्तेमाल करें.
दोस्तों, ये थीं क्लोथिंग शॉप शुरू करने से रिलेटेड कुछ प्रैक्टिकल बातें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके काम आएगी और आप अपनी कपड़ों की दुकान शुरू करके अच्छा मुनाफ़ा कमा पायेंगे.
Company Website and Contact Info: Link – https://ajmerafashion.com/
Link – https://www.youtube.com/c/AjmeraFashionSyntheticSareeManufacturer
Contact info – Call or WhatsApp – [9998962536]
Ajmera Fashion. D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market,
Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 Email – ajmerafashion@sandeep
इन्हे भी पढ़े