Free Fire Ek Din Me Kitna Kamata Hai: दोस्तों यदि आप वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपने कभी ना कभी फ्री फायर गेम तो जरूर खेले होंगे। और यदि आप फ्री फायर खेले होंगे तो आप यह भी जानते ही होंगे कि फ्री फायर के प्ले स्टोर पर लगभग 1 billion डाउनलोड है
लेकिन क्या आपको पता है कि 1 billion डाउनलोड वाली गेम फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं कि फ्री फायर गेम 1 दिन में कितना कमाता है।
फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है ?
Garena free fire 1 दिन में कितना कमाता है इस सवाल का पूरी तरह से सही जवाब देना काफी मुश्किल है लेकिन हम यह अनुमान जरूर लगा सकते हैं इसके लिए हम लोग को जानना होगा कि Garena free fire किन-किन तरीकों से पैसा कमाता है फिर उसके बाद हम लोग अंदाज़ा लगाएंगे की फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है।
यदि आप फ्री फायर गेम को खेलते हैं तो आपको पता होगा कि कॉस्टयूम, स्किन, आउटफिट्स, इमोट, डायमंड के अलावा अलग-अलग प्रकार के characters खरीदे जाते हैं और इन सभी फीचर को खरीदने के लिए डायमंड खर्च करना होता है और एक डायमंड को खरीदने के लिए आपको 1 रुपये तक देना पड़ सकता है।
फ्री फायर खेलने वाले खिलाड़ी DJ Alok और Ronaldo जैसे कैरेक्टर और स्किन्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं DJ अलोक और Ronaldo जैसे कैरेक्टर और स्किन्स को खरीदने के लिए लगभग 600 डायमंड देने पड़ते हैं और गन्स के स्किन खरीदने के लिए लगभग 500 से 1000 डायमंड की आवश्यकता पड़ती है।
इस हिसाब से हो सकता है कि फ्री फायर रोजाना 50 लाख के आसपास डायमंड बेचता होगा। इसके अलावा Garena free fire एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से भी पैसे कमाता है इससे आप यह बात का आज ज्यादा लगा सकते हैं कि फ्री फायर 1 दिन में कितना पैसा कमाता होगा।
इसके बारे में गूगल के एक रिपोर्ट से पता चला है कि Garena free fire 1 दिन में 70 million dollar से अधिक कमाता है इसके हिसाब से हो सकता है कि free fire की earning एक महीने में लगभग 2000 million से भी ज्यादा होगी।
दोस्तों यह सब जानकारी फ्री फायर के पॉपुलर टिक को देखकर लगाया गया है हो सकता है कि यह सब डाटा थोड़ा कुछ कम या ज्यादा हो दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि अब आपको मालूम हो गया होगा कि free fire game 1 दिन में कितना कमाता है तो इसी के साथ चलिए अब इस आर्टिकल के अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कि Garena Free Fire किस देश का गेम है, इसको किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है।
Garena Free Fire क्या है?
Garena Free Fire सिंगापुर का एक Battleground गेम है जिसे वर्ष 2017 में लांच किया गया था इस गेम को अब तक गूगल प्ले स्टोर पर एक बिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं इस गेम के शुरू में 15 खिलाड़ी पैराशूट लेकर किसी द्वीप पर उतरते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को मारने के लिए हथियार और गन लूटते है।
उन हथियारों का इस्तेमाल करके अपने विरोधी खिलाड़ियों को मारते हैं सभी खिलाड़ियों का एम ही होता है लास्ट तक जीने का क्योंकि जो लास्ट तक जीता है उसे ही जीत मान लिया जाता है और उसे इनाम के तौर पर BOOYAH मिलता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि BOOYAH मतलब जीत के लास्ट में होने वाले जश्न और स्वागत होता है।
- आज के Free Fire Redeem Code यहाँ देखे
- Free Fire में DJ Alok फ्री में कैसे ले
- फ्री फायर में Noob से Pro Player कैसे बनते है
- PUBG का बाप कौन है
गरेना फ्री फायर कब लांच हुआ था?
गरेना फ्री फायर को 4 दिसंबर, 2017 को पूरी दुनिया के लिए लांच किया गया था। जबकि इसका बीटा वर्जन को 20 नवंबर, 2017 को लॉन्च किया गया। फिर उसके बाद ही 4 दिसंबर को 2017 मे Android और iOS के लिए launch किया गया।
फ्री फायर किस देश (COUNTRY) का गेम है?
दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग होंगे जो सोचते होंगे कि फ्री फायर एक चाइनीस गेम है लेकिन हम आपको बता दें कि फ्री फायर गेम Singapore का गेम है और यह सिंगापुर की कंपनी है हालांकि फ्री फायर में कुछ चाइनीस कंपनी इन्वेस्ट की है जिनकी वजह से बोला जाता है
कि फ्री फायर एक चाइनीस गेम है लेकिन ऐसा नहीं है फ्री फायर के मालिक owner Forrest li है जोकि सिंगापुर के रहने वाले हैं। गेम को पूरी दुनिया के सामने है वर्ष 2017 में लांच किया गया था तब से यह गेम काफी पॉपुलर हो चुकी है।
Garena Free Fire किसने बनाया है?
Garena Free Fire को 111 Dots Studio द्वारा develop किया गया है। इस गेम को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए लॉन्च किया गया है और इस गेम को लॉन्च करने वाली कंपनी का नाम Garena है। Garena कंपनी एक ऑनलाइन गेम बनाने वाली कंपनी है जो कि ऑनलाइन वीडियो गेम बनाती है।
Garena Free Fire Game का मालिक कौन है?
दोस्तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी Garena है और Garena के मालिक Forrest Li है और इनके दिमाग में ही सबसे पहले फ्री फायर गेम को बनाने का आइडिया आया था। तो free fire के वर्तमान समय के मालिक Forrest Li है और यही इस कंपनी के सीईओ के पद पर भी है। Forrest Li सिंगापुर के रहने वाले हैं।
फ्री फायर की 1 महीने की इनकम कितनी है?
फ्री फायर के 1 दिन की कमाई लगभग 70 million dollar से अधिक है इसके हिसाब से Garena free fire की 1 महीने की इनकम लगभग 2000 million हो सकता है। हालांकि यह एक अनुमान है फ्री फायर की 1 महीने की इनकम कम या ज्यादा हो सकती है।
फ्री फायर का CEO कौन है?
दोस्तों फ्री फायर कंपनी के सीईओ इसके मालिक Forrest Li ही है. और इन्होंने ही फ्री फायर को बनाया था।
फ्री फायर गेम का मुख्यालय कहाँ है?
Garena Free Fire एक सिंगापुर की कंपनी है और इसका मुख्यालय भी सिंगापूर में स्थित है.
अंतिम शब्द
आज आपको मेने इस पोस्ट फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है? के बारे में जानकारी दी है और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद भी आयी होगी। यदि आपका इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का सवाल है या फिर किसी तरह का सुझाव है तब आप हमें कमेंट करके बता सकते है।