एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं – नमस्कार दोस्तों आपका फिर से हमारे एक और पोस्ट पर स्वागत है यदि आप नहीं जानते की “एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं” तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको सभी तरह की जानकारी देने वाला हु जिसके माध्यम से आप कभी भी यह नहीं भूलेंगे।
जैसा की आपको पता ही होगा हमने ये सभी मापदंड बचपन में स्कूल में पढ़े है परन्तु अभी के समय में जैसे जैसे हम बड़े होते गए ये सभी हमारे दिमाग से थोड़े से निकल गए से है इसलिए अभी के समय में हमारे पास गूगल जैसा सर्च इंजन है तो हम गूगल पर कुछ भी सर्च करके किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
परन्तु आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं जानने को मिलेगा और इसी के साथ सभी तरह के मापने की इकाई को भी मेने इस पोस्ट में शामिल किया हुआ है
एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं (1 Inch Me Kitne Centimeter Hote Hai)
एक इंच में 1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर होते हैं। अब अभी आप इन इकाइयों को यद् नहीं रख पते है तो आपको यह यद् रखना चाहिए क्युकी यह बहुत ही हमारे काम जीवन में जरुरी होता है क्युकी बहुत बार ऐसा होता है की आपको इन इन्काइयो की जरुरत होती है और आपके पास इतना समय नहीं होता है की आप गूगल पर एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं सर्च कर सके।
यहाँ मेने निचे और भी कई इकाइयों के बारे में भी एक टेबल दिया हुआ है जिससे आपको सभी तरह की इकाइयों के बारे में आसानी से पता चल जाएगा और आप इन्हे यद् भी रख सकते है या फिर इनका स्क्रीनशॉट की लेकर इन्हे फोटो के रूप में सेव कर सकते है।
Inch | CM |
---|---|
1 | 2.540 |
2 | 5.080 |
3 | 7.620 |
4 | 10.160 |
5 | 12.700 |
एक इंच में कितने मिलीमीटर (mm) होते हैं?
एक इंच में 25.4 मिलीमीटर(mm) होते हैं यह भी काफी जगह उपयोग की जाने वाली इकाई है आप को यह भी याद होना चाहिए क्युकी इसका भी आपको बार बार अपने दैनिक जीवन में आवयश्यकता होती है अब ऐसे में यदि आपको नहीं याद है की “एक इंच में कितने mm होते हैं” तो आपको गूगल पर सर्च न करना पड़े इससे अच्छा है की आप याद ही कर ले ताकि आपको बार बार कोई छोटी छोटी चीज़े गूगल पर सर्च न करना पड़े।
इन्हे भी पढ़े –
Last Word –
आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं बताया है ताकि आपको यह जानकारी प्राप्त हो सके और आप इसका अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सके इसके अलावा आपको मेने इस पोस्ट में एक इंच में कितने मिलीमीटर(mm) होते हैं की भी जानकारी दी है ताकि आपको दुबारा यह भी सर्च न करना पड़े।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपका जवाब देंगे