Duniya ke Sabse Khatarnak Game – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम दुनिया के सबसे ख़तरनाक गेम के बारे में बात करेंगे, आज के समय Market में बहुत सारे ऐसे Online और Offline Games उपलब्ध है जो बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। इन Games की वजह से कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। क्या आप ऐसे किसी Game के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से किसी की जान गई हों?
यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज के लेख में हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक गेम (Duniya ke Sabse Khatarnak Game) के बारे में बताएंगे, और ये भी बताएंगे कि वह Games दुनिया में सबसे खतरनाक क्यों हैं।
दुनिया के सबसे खतरनाक गेम (Duniya Ke Sabse Khatarnak Game)
दुनिया में बहुत सारे ऐसे Online और offline / Outdoor Games है जिन्हें खेलना आपकी जान पर खतरा ला सकता है। उनमे से कुछ popular games इनके बारे में हम आपको बताने वाले है।
दुनिया के सबसे खतरनाक गेम की लिस्ट
आपसे निवेदन है कि कृपया इस जानकारी का उपयोग केवल अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए ही करें। इनमें से कोई भी गेम खेलना अपनी जान को खतरे में डालना हो सकता है।तो चलिए शुरू करते हैं
1) Fire Fairy
दोस्तों, शुरुआत करते है Fire Fairy नामक एक Online game से यह एक Online Prank Game है, जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों को निशाना बनाया जाता है, और छोटे बच्चों पर एक prank आजमाया जाता है।
इस खेल में बच्चों को कहा जाता है कि उन्हें रात में उठ कर बिना शोर किए रसोई में जाकर गैस का स्विच ऑन कर देना है, और चुपचाप वापस कमरे में आकर सो जाना है। और सुबह होते ही उसे Fire Fairy का दर्जा मिल जाएगा। यह एक russian गेम है और इसकी वजह से russia में 40 से ज्यादा मोतें दर्ज की गई थी। ये दुनिया का सबसे ख़तरनाक गेम में से एक है।
2) Blue Whale Challenge
दोस्तों, Blue Whale Game / Blue Whale Challenge पागलपन की एक दूसरी हद थी। इसके अंतर्गत छोटे बच्चे या युवाओं को निशाना बनाया जाता है। फिलिप बुदेकिन नामक एक साइकोलॉजी के स्टूडेंट ने सन 2013 में इस गेम का निर्माण किया था, और उसका मानना यह था कि हमारे समाज से Biological Waste को दूर किया जाना चाहिए। Biological Waste उन लोगों को माना गया जो उस गेम के झांसे में फस कर के मर गए थे।
Phillip एक 21 साल का साइकोलॉजिकल स्टूडेंट था, जिसे बाद में अरेस्ट कर लिया गया था। यह गेम भी रूस में डिजाइन किया गया था, और पूरी दुनिया में इसका social network काफी मजबूत बन चुका था।
यह गेम विभिन्न प्रकार के level पर खेला जाता था, और जब भी कोई व्यक्ति एक लेवल पार कर लेता था तो उसे दूसरा लेवल पार करने के लिए एक चैलेंज कंप्लीट करना होता था। अंतिम चैलेंज में व्यक्ति को अपनी जान ले लेनी होती थी।
यह सारे चैलेंज 50 दिन में पूरे हो जाते थे और पूरी दुनिया में इस गेम की वजह से 60 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई थी।
3) Cinnamon Challege
यह चैलेंज भी एक Prank Challege था जो कि यूट्यूब वीडियोस की मदद से काफी ज्यादा फैलाया गया। इसमें एक व्यक्ति को एक लिमिटेड अमाउंट का जहर खाना होता था, लेकिन यह देखा गया कि जो भी जहर खा रहे थे
उनमें से काफी लोग फेफड़ों की बीमारी का शिकार हो गए, और इस गेम के अनुसार cinnamon नाम का जहर खाकर के 1 मिनट तक बिना पानी के रह ना होता था। हालांकि बहुत से लोग इसमें कामयाब नहीं हो पाए और बहुत ही दुर्दंत अवस्था में अस्पताल पहुंच गए थे।
4) Choking Games
Choking Game के अंतर्गत एक फिजिकल गेम खेला जाता है, जिसमें काफी सारे दोस्त मिलकर के एक दोस्त का गला दबाते है। इस गेम के अंतर्गत जो भी दो पक्के दोस्त होते है, उनमें से एक दोस्त दूसरे दोस्त का गला 2 मिनट तक दबाए रखता है। हालांकि यह खेल तब तक चलता है जब तक सामने वाला दोस्त बेहोश ना हो जाए। लेकिन 2 मिनट में अक्सर लोग बेहोश हो जाते थे, इस गेम के अंतर्गत 8 से ज्यादा लोगों की मृत्यु दर्ज की गई थी।
5) Mariyam Game
दोस्तों, Mariyam Game एक Online Game है। इस Game के अंतर्गत यह दिखाया जाता है कि एक छोटी बच्ची जो जंगलों में खो गई है, उसे वापस अपने घर जाना है, तथा यह काम प्लेयर्स पूरा करेंगे और प्लेयर्स ही उस बच्चे की मदद करेंगे ताकि वह अपने घर वापस जा सके। इसी बीच में गेम प्लेयर की कुछ पर्सनल जानकारियां लेता है और उन जानकारियों को गेम के अंतर्गत जोड़ देता है।
गेम के अंतर्गत दिखाए जाने वाले दृश्य तथा सुनाई जाने वाली आवाज, प्लेयर्स को बहुत ज्यादा डरा देती है। जब यह मोबाइल गेम लांच हुआ था तो अपनी इसी थीम की वजह से यह काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी में रहा था, तथा सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस गेम को बैन करने की मांग भी उठी थी।
6) Tide Pod Challenge
Tide Pod Challenge के अंतर्गत इस गेम को खेलने वाले लोगों को ऐसे टास्क दिए जाते हैं जिसमें उन प्लेयर्स को डिटर्जेंट खाना होता है, तथा इसके बाद में उन्हें किसी भी प्रकार से उल्टी करना या थूकना मना होता था।
ऐसे ही टास्क की वजह से इस गेम के कारण 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी, और 50 से ज्यादा लोग सीरियस अवस्था में हॉस्पिटलाइज्ड हो गए थे। जिसके बाद में इस गेम को इंग्लैंड में बैन कर दिया गया था। इंग्लैंड के Most ddangerous Games के अंतर्गत Tide Pod Challenge गेम आज भी शामिल है।
7) Five Finger Fillet
Five Finger Fillet एक Offline गेम है, यानी कि आउटडोर गेम है। इस गेम के अंतर्गत एक व्यक्ति अपने हाथ के पंजे को पूरी तरह से फैला देता है, और दूसरे हाथ में चाकू पकड़ता है, तथा चाकू से किन्ही भी दो अंगुलियों के बीच में जोर से वार करता है। और ऐसा लगातार और तेज़ी से चलता रहता है।
इस गेम के दौरान व्यक्ति लगातार अपने सभी अंगुलियों के बीच में से चाकू की नोक से ठोकता रहता है। इस गेम की वजह से काफी लोगों को अपनी उंगलियां गंवानी पड़ी थी, कुछ लोगों को अपनी कलाइयां गंवानी पड़ी थी। हालांकि यह गेम आज भी पूरी तरह से बैन नहीं किया गया है, और लोग आज भी इस खतरनाक गेम को खेलते हैं।
8) Gallon Challenge
दोस्तों, Gallon Challenge एक अजीब प्रकार का गेम है। यह एक Offline और आउटडोर गेम है, जिसे मूल रूप से अमेरिका या पश्चिम देशों में खेला जाता है। इस गेम के दौरान एक व्यक्ति को लगभग 3।8 लीटर के दूध की पूरी टंकी को पी जाना होता है। हालांकि यह काफी खतरनाक है, क्योंकि 3।8 लीटर दूध को अपने पेट में डालना जानलेवा भी हो सकता है।
न केवल दूध, बल्कि 3।8 लीटर का कोई भी लिक्विड यदि आप अपने शरीर में लेते हैं, तो यह आपके शरीर को विभिन्न प्रकार से खतरों से भर देता है। क्योंकि हमारा शरीर एक बार में इतना ज्यादा लिक्विड ग्रहण नहीं कर सकता है। यह गेम आज भी बैन नहीं किया गया है, और अमेरिका, लंदन, पेरिस तथा और भी कई जगहों पर गैलन चैलेंज को शौक से अपनाया जाता है तथा खेला जाता है।
9) The Cutting Challenge
दोस्तों, The Cutting Challenge एक मूर्खता भरा खेल है, तथा छोटे बच्चे इस खेल को आमतौर पर खेलते हैं। इस खेल को खेलने के लिए छोटे बच्चों को अपने शरीर पर ब्लेड या किसी धारदार चीज़ से कट लगाने होते हैं, और केवल एक कट नहीं बल्कि 20-25 कट एक साथ लगाने होते हैं।
जिसके बाद उस बच्चे को अपने ऊपर लगाए गए कट की तस्वीर खींचकर के इंस्टाग्राम पर, फेसबुक पर, या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना होता है। अपने आपके शरीर पर ब्लेड या चाकू से कट मार कर के उसी शरीर के भाग की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा ही बेवकूफाना काम है।
10) Salt and Ice Challenge
दोस्तों, Salt & Ice Challenge एक Offline तथा outdoor Challenge है, तथा यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। इस गेम के दौरान लोगों को यह टास्क दिया जाता है कि उन्हें अपने हाथ में नमक और सूखी बर्फ एक साथ पकडनी है, लेकिन बर्फ और नमक जब एक साथ संपर्क में आते हैं, तब हमें बर्फ की ज्वलनशील प्रवृत्ति देखने को मिलती है। इसकी वजह से हाथों या पैरों या उस भाग पर छाले भी हो जाते हैं यहाँ से बर्फ और नमक को एक साथ पकड़ा गया है।
यदि आप अपने हाथ में नमक और बर्फ एक साथ पकड़ते हैं तो आपके हाथ में न केवल छाले हो सकते हैं बल्कि आपके शरीर के अंदर की नसें भी फट सकती हैं, तथा इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से आपका शरीर का कोई हिस्सा काटना भी पड़ सकता है। यह एक बहुत ही खतरनाक खेल है, जिसे आज भी बैन नहीं किया गया है, और भारत समेत कई देशों में इस खेल को आज भी खेला जाता है।
11) Charlie Charlie
दोस्तों, अपने Charlie Charlie नामक गेम के बारे में जरूर सुना होगा। यह गेम एक भूतिया गेम है, जिसके अंतर्गत एक वाइट पेपर पर दो क्रॉसिंग लाइन खींचकर पेपर को चार भागों में बांट दिया जाता है। इसके बाद में हर हिस्से पर Yes और No लिखा जाता है। कुल मिलाकर दो Yes और दो No लिखे जाते हैं, और उसके पश्चात सभी के बीच में दो पेंसिल रख दी जाती है, जो एक के ऊपर एक होती है।
इस अरेंजमेंट के बाद कुछ दोस्त मिलकर के कुछ सवाल पूछते हैं, और जब भी एक पेंसिल के ऊपर रखी हुई पेंसिल घूमती है, तथा किसी Yes और No की तरफ इशारा करती है तब ऐसा माना जाता है कि राक्षस उस पेंसिल को घुमा रहा है।
यह एक तरीके से गरीबों के आहूजा बोर्ड है, और जब भी इस गेम से बाहर निकलना हो तो राक्षस को बड़ी विनम्रता से गुडबाय कहना होता है। यदि ऐसा नहीं होता तो राक्षस उस व्यक्ति के पीछे पड़ जाता है, और उसका पीछा करता रहता है।
ऐसी सोच के कारण बहुत से बच्चे डिप्रेशन में चले गए तथा कुछ बच्चों के मन में भयंकर डर बैठ गया था, जिसकी वजह से यह खेल एक खतरनाक खेल की श्रेणी में शामिल किया गया।
इन्हें भी पढ़े –
- Internet Se Paise Kaise Kamaye
- Ludo Se Paise Kaise Kamaye
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Car Se Paise Kaise Kamaye
- Youtube से पैसे कैसे कमाए
- Gromo App से पैसे कैसे कमाए
- फ्री फायर में Noob से Pro Player कैसे बनते है
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने दुनिया के सबसे खतरनाक गेम के बारे में जाना। इसके अलावा हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण और खतरनाक खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।