Duniya Ka Sabse Mahanga Mobile Kaun Sa Hai – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर स्वागत है जहा आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको दुनिया के सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है के बारे में बात करने जा रहे है जिससे की आपको भी यह पता चल जाए और आप उस फ़ोन को अगर लेना चाहते है तब ले भी सकते है
वेसे आज के समाया में देखा जाए तब बहुत सारे नए नए फ़ोन आते है परन्तु सभी फ़ोन का एक अलग अलग उपयोग होता है जहा आप उन सभी फ़ोन को आसानी से ले सकते है और इसी के साथ साथ दुनिया में बहुत सारी अलग अलग कंपनिया महंगे फ़ोन बनाते है अब ऐसे में सवाल यह आता है आखिर दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है
जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे स्मार्ट फोन औफोन और भी ज्यादा स्मार्ट होता गया वहीं अगर हम आज के समय की बात करें तो हर कोई व्यक्ति 10,000 से लेकर 15,000 के बीच वाला फोन अपने पास लेकर घूमता है और इसके पहले समय की जब हम बात करते हैं
जब स्मार्टफोन धीरे-धीरे नया आया था तब कोई भी व्यक्ति इतना महंगा स्मार्टफोन नहीं रखता था इसीलिए जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे मोबाइल फोन की कीमत और भी बढ़ती चाहिए हालांकि अब तो यह बात हुई मोबाइल फोन की कीमत की अब हम बात कर लेते हैं आखिर दुनिया में सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है और वह इतना महंगा क्यों है चलिए शुरू करते हैं
Duniya Ka Sabse Mahanga Mobile Kaun Sa Hai (दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है)
iPhone 14 Pro Max और Samsung Galaxy S22 Ultra दोनों के ही फ़ोन काफी ज्यादा महंगे आते है जहा इन दोनों की कीमत की बात की जाये तो इन दोनों की कीमत एक लाख रूपए से भी ऊपर है अब ऐसे में आपको बता दे की इन दोनों फ़ोन के अलावा और भी कई फ़ोन है जो की बहुत महंगे फ़ोन की श्रेणी में शामिल है जिनका विवरण इस प्रकार है।
iPhone के फीचर्स वाला Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में आता है। Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold के केवल 7 स्मार्टफोन ही बनाए हैं। इस फोन की कीमत 122,000 डॉलर यानि करीब 91 लाख रुपये है।
यदि कोई व्यक्ति इस फ़ोन को भारत में खरीदना चाहता है तब यह फ़ोन उसे और भी ज्यादा महंगा पड़ेगा क्युकी इसमें लगा हुआ गोल्ड पर भी टैक्स लगेगा और इसी के चलते यह फ़ोन और भी ज्यादा महंगा हो जायेगा।
Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition
Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition जो की इस कंपनी का दूसरा फ़ोन है यह भी काफी महंगा फ़ोन है जहा अगर हम इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत 20 हजार डॉलर यानि की करीब 14.5 लाख रुपये है। परन्तु यहाँ आपको बताना चाहूंगा की इतना महंगा फ़ोन के बाद भी कुछ व्यक्ति इन्हे खरीदते है।
ग्रेसो लूजर्स लास वेगास जैकपॉट फोन
यह फ़ोन भी काफी महंगा फ़ोन है जहा इस फ़ोन के महंगा होने का कारण है इसमें लगाया जाने वाला अफ्रीकन ब्लैकवुड लगा हुआ आता है और इसी के साथ साथ इसमें डायमंड और गोल्ड भी आपको देखने को मिलता है और इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन 7.5 करोड़ रूपए का आता है। जो की बहुत महंगा फ़ोन है और इतना महंगा होने के बाद भी लोग इसे लेते है।
Diamond Crypto Phone
इस फ़ोन की कीमत 9 करोड़ रूपए है जहा इस फ़ोन के किनारो पर डायमंड लगे हुए है और इसी के कारण इस फ़ोन की कीमत इतनी है और अगर सुरक्षा की बात करे तो इस फ़ोन में आपको बहुत ही अच्छा High Level Encryption देखने को मिलता है।
अंतिम शब्द – आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से हमने दुनिया के सबसे महँगा फ़ोन कौन सा है के बारे में जानकारी दी है जहा आपका यदि हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है या फिर सवाल है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। जहा हम आपके सभी कमेंट के जवाब अगले दिन इसी पोस्ट के नीचे देंगे जिन्हे आप इसी पोस्ट के नीचे पढ़ सकते है।