Post Subjects
Blogger में Custom Contact Form कैसे बनाये – दोस्तो यदि आप अपने Blog को Blogger Plateform पर मैनेज करते है तो आपको भी यह सवाल में आता होता की ब्लॉगर में Custom Contact Form कैसे बनाते है । तो दोस्तो आज मै आपको मेरे इस पोस्ट में उसी से सम्बंधित जानकारी देने वाला हूं। जिससे आप अपने Blog मे सरलता से Contact Form को उपयोग कर सकेंगे।
तो दोस्तो चलिए शुरू करते है हमारे Blogger मैं Custom Contact Form कैसे बनाए । पोस्ट को और जानते है पूरा तरीका जो आसान तरीका है । इसमें आपको कोई coding करने की जरूरत नहीं है ।
Contact Form की जरूरत क्यों होती है ।
दोस्तो आप एक ब्लॉगर है तो आपने बहुत सी Blog और Website में Contact Form को जरूर देखा होगा । जो आपको काफी आकर्षित भी लगा होगा ।
दोस्तो जब कोई विजिटर हमारे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने आता है । यदि वह आपके contact Us पेज में जाता है तो Contact करने के लिए आप Simple उसे email Id लिखित में देते है तो उसे थोड़ा आकर्षित कम लगता है । क्युकी उसे आपसे संपर्क करने के लिए Email करना होगा । जिससे उसका समय ज्यादा लगेगा।
वहीं आप एक Custom Form का उपयोग करते है ।तो यूजर को थोड़ा आकर्षित लगता है । जिससे वह Custom Contact Form को Fillup करता है और उसका संदेश आपके पास आजाता है ।
बस इसीलए Contact Form की जरूरत होती है । परन्तु जो नए ब्लॉगर है । उन्हें इन सब का इतना जानकारी ना होने के कारण वह Contact Form लगा नहीं पाते है । पर दोस्तो आप बिलकुल भी चिंता ना करे आप मेरे इस पोस्ट को पड़ने के बाद Successfully अपने Blog में Custom Contact Form लगा पाएंगे।
Custom Form लगाने का तरीका
दोस्तो हम इस पोस्ट में आपको बिना Coding करे Custom Contact Form लगाएंगे । हम यह Contact Form Google Forms की मदद से लगाएंगे ।
Google Forms क्या है
दोस्तो Google Forms Google का एक Tool है जिससे आप किसी भी तरह का Form बना सकते है और वो भी बिना किसी Coding को करे बिना । इसे आप Simple Google पर सर्च करके भी एक्सेस कर सकते है ।
Google Forms बनाने के लिए बस आपके पास एक gmail का id होना चाहिए । जिससे आप लॉगिन करने के बाद Google Forms को एक्सेस कर सके ।
तो दोस्तो चलिए अब जानते है कि Blogger मैं Custom Contact Form कैसे बनाए ।
Blogger मैं Custom Contact Form कैसे बनाए ।
Step — 1
1) सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में जाने के बाद Google Drive पर जाना है आप Google Drive
में जाने के बाद आपको New पर click करना है जैसे आपको इमेज में दिखाई दे रहा होगा
उसके बाद आपको Blank Form पर click करना है जिससे आप Google Form पर पहुंच जाएंगे
Step — 2
उसके बाद आपको फॉर्म का name लिख देना है जैसे मेने Contact Form लिखा हुआ है और REquird वाले Option पर tick कर दे जिससे नाम भरना अनिवार्य ही हो जाए !
उसके बाद आपको साइड में plus वाले icon पर click कर देना है और दूसरा option add कर लेना है जैसा की मेने दूसरी इमेज में बताया है आप निचे दी हुई इमेज में देख सकते है और इमेज को फॉलो कर के Contact फॉर्म बनाये
जैसा की आप ऊपर इमेज में देख सकते है मेने email वाला ऑप्शन बनाया है आप भी इस तरह से ईमेल,वेबसाइट,सब्जेक्ट और मैसेज वाले ऑप्शन बना ले ताकि यूजर Detail Fill कर सके ! और साथ ही आपका Contact Form केसा दिख रहा है उसे Eye वाले ऑप्शन पर जाकर देख सकते है !
दोस्तों यंहा अपने सिख लिया है blogger में Contact Form कैसे बनाये अब इसके बाद हमें बनाये हुए कांटेक्ट फॉर्म को Blogger में setup करना है
Step — 3
अब दोस्तों आपको अपने Blogger Dashboard में चले जाना है और Pages वाले सेक्शन में एक Contact पेज create कर लेना है परन्तु उससे पहले आपको अपने गूगल फॉर्म में सेंड बटन पर क्लिक करना है ताकि आपको html code मिल जाए जिसे आप ब्लॉगर में setup करेंगे !
दोस्तों परन्तु उससे पहले eye button पर click करके form को चेक कर ले की जो फॉर्म आपने बनाया है वह सही तरह से बना है या नहीं बना है !
Step — 4
उसके बाद दोस्तों आप Send Button पर click करके html code कॉपी करले जैसा की मेने निचे दी हुई इमेज में बताया हुआ है आप इमेज देह कर उसे फॉलो कर सकते है
Step — 5
दोस्तों अब आपको यह html code कॉपी करके अपने ब्लॉगर में सेट करना है
उसके पहले आपको ब्लॉगर पर जाकर एक पेज बना लेना है और उस पेज के html section में जाकर paste कर देना है जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है बस लगभग आपका काम हो चूका है !
Step — 6
दोस्तों आप ऊपर इमेज में देख सकते है की जो html code हमने copy किया है उसे हमने page के html section में जाकर पेस्ट कर दिया है
इस html code को paste करने के बाद आपको अपने page की setting में जाकर comment वाला option बंद कर देना है जैसा की आप निचे वाली इमेज में देख रहे है !
अब दोस्तों आपका लगभग पूरा फॉर्म सेटअप हो चूका है और आप अपने page को publish कर सकते है और साथ ही ये भी देख सकते है की फॉर्म सही से सेटअप हुआ है या नहीं हुआ है!
आपने सीखा – दोस्तों मुझे उम्मीद है blogger में custom form कैसे बनाये सीख चुके होंगे और यदि आपको फिर भी कोई समस्या आती है तो आप हमसे निचे comment के माध्यम से पूछ सकते है हम आपका जवाब तुरंत ही देंगे !
Read This Usefull Article –
Useful article and awesome website.
Thanks anil ji
nice article
https://shayaristocker.blogspot.com/2020/05/mahankal-status-bhole-status-bhole.html
DHANYAWAD