Best Affiliate Programs In India

Best Affiliate Programs In India – आज के  पोस्ट में हम आपको best affiliate programs in india, के बारे में बताने वाले हैं। हम इस पोस्ट में उन Top 5 Affiliate marketing Programs के बारे में बताने वाले जिससे लोग जुड़ कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में थोडा बता दूँ की Affiliate marketing में आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर उसके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने में मदद करते है. जिसके बदले आपको कंपनी के तरफ से कुछ कमीशन मिलता हैं.

जैसे जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे मार्केट में नए Affiliate program आ रहे हैं। लेकिन इनमें से कौन Affiliate program बेहतरीन और अच्छा है, इसका फैसला कर पाना बहुत मुश्किल है।  लेकिन फिर भी हमने बहुत Research कर के यह पोस्ट लिख रहा हूं।

हमने इस Best Affiliate Programs In India कि लिस्ट कैसे तैयार की है।

Best Affiliate Programs In India

हमने इस best affiliate programs in india को तैयार करते हुए निम्नलिखित पहलुओं पर ध्यान दिया है। सभी पहलू नीचे दिए गए हैं।

  • कमिशन
  • क्वालिटी
  • Payout System
  • Sapport
  • Popularity

best affiliate programs in india

  1. Flipkart
  2. Amazon
  3. Big rock
  4. Hostgater
  5. Click Bank

1: Flipkart Affiliate Programs

जब भी बात आती है Affiliate Marketing तो फ्लिपकार्ट का नाम सबसे पहले आता है। जी हां दोस्तो जिस तरह विदेशी कंपनी अपने प्रोडक्ट का अधिक sell करवाने के लिए Affiliate Marketing का प्रोग्राम चलाती हैं। ठीक वैसे ही फ्लिपकार्ट भी अपने प्रोडक्ट को अधिक Sell करवाने के लिए आना Affiliate program चलाती हैं।

Flipkart के Affiliate program को जुड़कर कोई भी आदमी अपने Affiliate link के प्रति sell पर एक निश्चित कमिशन कमा सकते हैं।

Flipkart Affiliate Programs को कैसे ज्वाइन करें?

अगर आप Flipkart के Affiliate Programs से जुड़ना चाहते हैं। तो ये Step को Follow करें

  • affiliate.flipkart.com/ पर जाएं
  • Join Now For Free के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपका कोई वेबसाइट/ब्लॉग या यूट्यूब चैनल हैं तो उसका लिंक दे
  • अपनी Personal Information जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, इत्यादि की जानकारी दे
  • अब Register Now पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल आईडी वेरिफाई करें
  • और इस तरह से आप Flipkart Affliate program को Join कर सकते हैं।

2. Amazon Affiliate program

आज के समय में Amazon का Affiliate program बहुत मशहूर हैं। में ऐसे कई Youtuber तथा ब्लॉगर को जनता हूं जो Amazon के Affiliate Marketing program से जुड़कर बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं।

अमेज़न के Affiliate Program को ज्वाइन करना बेहद आसान है । आप थोड़े से Step को Follow करके amazon के Affiliate program से जुड़ सकते हैं।

Amazon Affiliate program को कैसे Join करें

अगर आप Amazon Affiliate 

 को Join करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए Step को Follow करें

  1. सबसे पहले affiliate-program.amazon.in/ पर जाएं
  2. Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. अगर आपके पास पहले से ही Amazon account है। तो आ उससे Log in कर ले।
  4. लेकिन आपके पास पहले से कोई अमेज़न अकाउंट नहीं हैं। तो आप Create A Account के ऑप्शन पर क्लिक करके एक नया अकाउंट बनाएंगे
  5. अपनी Personal Details जैसे नाम,पता,ईमेल, इत्यादि की जानकारी दे।
  6. अगर आपका कोई वेबसाइट/ब्लॉग या यूट्यूब चैनल हैं तो उसका लिंक दे।
  7. अपना Store I’d बनाए। ध्यान रहे आपका स्टोर आईडी यूनिक होना चाहिए,
  8. आपके यूट्यूब चैनल/ब्लॉग या वेबसाइट पर एक महीने पर कितना trafic आता है उसके बारे में बताए।
  9. Amazon Affiliate Programs के Term & conditions को पढ़े तथा Agree करें।
  10. इसके बाद आपसे Tax Information कि जानकारी मंगा जाता है। लेकिन आप इसे बाद में भी भर सकते हैं। इसके लिए आप Later के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  11. बस आप आपका amazon Affiliate program account बन कर तैयार हो चुका है।
  12. और इस तरह आप amazon Affiliate Program से जुड़ सकते हैं।

3. Bigrock  Affiliate Program 

अगर आप bigrock company के बारे में नहीं जानते तो आपको बताते चले की  Bigrock एक इंडियन कंपनी हैं| जो बिभिन्न प्रकार के Hosting तथा Domain Selling का कारोबार करती हैं | कोई भी आदमी जिसका Blog/Website या Youtube Channel हैं | वो bigrock company के affiliate program से जुड़कर तथा इसके hosting, और domain को Promote करके प्रतेक्य Affiliate Sell पर एक निश्चित कमीशन कमा सकता हैं |

Bigrock Affiliate Program को कैसे join करें 

अगर आप Bigrock के affiliate program को join करना चाहते हैं . तो निचे बताये गए तरीके को फॉलो करें |

  1. सबसे पहले https://www.bigrock.in/affiliate पर जाएँ |
  2. अगर आपका पहले से ही Bigrock account हैं तो आप Sign in पर क्लिक करें, लेकिन आपका कोई bigrock account नहीं हैं तो आप Sign Up पर क्लिक करें |
  3. अपना व्यग्तिगत जानकारी जैसे  नाम, फ़ोन नंबर, और अपने पते के बारे में जानकारी दे |
  4. email id भरे तथा एक Strong password बनाये |
  5. Currency की जानकारी दे की आखिर आप किस Currency में पेमेंट लेना चाहते हैं |
  6. फिर Sign Up के आप्शन पर क्लिक कर देंगे .
  7. आपके email id पर Bigrock के तरफ से एक Email आएगा जिसमे Create A New Password का आप्शन मिलेगा. आप उसपर क्लिक करेंगे |
  8. फिर एक नया password बना ले | और फिर Log In पर क्लिक करे 
  9. इसके बाद आपको अपना Country चुन कर अपना मोबाइल नंबर डाले |
  10. आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा आप OTP डालकर अपने Bigrock Account Verify करेंगे
  11. इसके बाद आप अपने Bigrock Affiliate Dashboard में आ जाते हैं |
  12. और इस तरह आप Bigrock affiliate program को Join कर सकते हैं |

4. Hostgator Affiliate Program

वैसे तो इन्टरनेट पर आपको हजारो लाखों ऐसे वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ  जो hosting और domain selling का कम करती हैं , But India में hostgator बहुत अच्छी hosting Company मानी जाते हैं | Well जैसे एनी कंपनी अपने प्रोडक्ट को promote करने के लिए affiliate marketing का programing चलाती हैं | ठीक वैसे ही hostgator company भी अपने प्रोडक्ट को अधिक सेल करवाने के लिए Affiliate Marketing का Programing चलाती हैं | जिसे वो लोग join कर सकते हैं जिनका Youtube Channel वेबसाइट या ब्लॉग हैं | 

Hostgator Affiliate Program को कैसे Join करें 

Hostgator Affiliate Program को join करने के लिए निचे बताये गए Step को Follow करें 

  1. सबसे पहले  https://www.hostgator.com/affiliates पर जाएँ |
  2. अगर आपके पास पहले से hostgator account हैं तो आप log in पर क्लिक करेंगे. लेकिन आपका पहले से अकाउंट नहीं बना हैं तो आप Sign Up पर क्लिक करेंगे |
  3. अपनी Personal Information जैसे नाम, पता, की जानकारी दे |
  4. इसके बाद Sign Up के आप्शन पर क्लिक करें |
  5. अपनी email id Verify करें |
  6. इसके बाद आप अपने Account में थोडा Log In करेंगे |
  7. इसके बाद Hostgator Affiliate Program से जुड़ जाते हैं |
  8. लेकिन आपका Affiliate Account under Review में रहता हैं | एक बार जब आपको hostgator affiliate program का approval मिल जाएँ . तो आप अपने hostgator dashboard से affiliate link बना सकते हैं |
  9. और इस तरह आप hostgator के affiliate program को ज्वाइन कजर सकते हैं |

5. Cloudways affiliate program

Cloudways एक Web hosting Company हैं जहाँ से आप बिभिन्न प्रकार के Web Hosting Buy कर सकते हैं | इन्टरनेट की दुनिया में यह सबसे बड़ी तथ सबसे अच्छ Web hosting कंपनी हैं | India में जितने भी बड़े ब्लॉगर हैं वे इसी hosting का इस्तेमाल करते हैं |

जैसे एनी कंपनियों का Affiliate Program चलता हैं ठीक उसी प्रकार भी Cloudways भी अपने product को Promote करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलती हैं . कोई भी आदमी जिसका सोशल मीडिया पर अच्छी पहुँच हैं | वो उसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर इसके प्रोडक्ट को Sell करके हरेक Sell पर एक निश्चित कमीशन कमा सकते हैं .

Cloudways  Affiliate Program से कैसे जुड़े 

  1. सबसे पहले https://www.cloudways.com/ पर जाएँ 
  2. Affiliate के आप्शन पर क्लिक करें 
  3. Become A Affiliate के आप्शन पर क्लिक करें 
  4. अगर आपका पहले से ही cloudways account हैं तो आप Sign In पर क्लिक करेंगे लेकिन आपका पहले से कोई Cloudways Account नहीं बना हैं | तो आप एक नया अकाउंट बनायेंगे 
  5. अपने Personal Information जैसे Name, Last Name, Email इत्यादी की जानकारी दे 
  6. अपना Phone Number तथा Email Id Verify करें 
  7. आप Cloudways को किस मध्यम से Promote करना चाहते हैं  ये बताये |
  8. आपना Payment Method चुने 
  9. अब आपका Cloudways affiliate accounts Review के लिए चला गया हैं | तथा अगले 24 घंटे के अन्दर – अन्दर आपके अकाउंट को Approve या रिजेक्ट कर दिया जायेगा 
  10. और इस तरह आप Cloudways के Affiliate Program से जुड़ सकते हैं |

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आशा करते हैं की जानकारी Best Affiliate Programs In India आपको बहुत पसंद आयी होगी | और आप यह भी समझ गए होंगे की India में Best Affiliate Programs कौन कौन से हैं | हमें इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत की हैं इसलिए इस पोस्ट के बारे में अपना विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये . तथ एस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तों,रिश्तेदारों में जरुर शेयर करें ताकि वो भी Best Affiliate Programs In India के बारे में जान सके 

Leave a Comment