Roj Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तो आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर स्वागत है जहा आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको रोज पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने जा रहा हु जिससे की आप यदि रोज पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तब आपको भी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से पैसे कमाने से संबंधित जानकारी मिल सके।
वैसे तो पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी जानकारियां और तरीके मौजूद है परंतु शायद ही कोई ऐसा तरीका अभी तक आपको मिला होगा जिससे की आप रोज पैसे कमाने में सक्षम हो पाए होंगे।
क्युकी आज के समय ने जितने भी वीडियो और पोस्ट में आपको दिखाया जाता है की आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। और उन वीडियो और पोस्ट में आपको अनेक ऐसे तरीके मिलते है जहा आप 1 या 2 बार या फिर ज्यादातर नकली तरीके ही आपको मिलेंगे।
अब ऐसे में सवाल यह आता है की क्या आखिर सच में इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है या फिर नहीं तो इसका जवाब आज आपको इस पोस्ट में इसका भी जवाब मिल जायेगा।
देखिए यहां बात हो रही है इन्टरनेट से पैसे कमाने की और जब इन्टरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तब केवल एक तरीका नही होता इंटरनेट से पैसा कमाने का आपको बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे। जहा आपको पैसे कमाने के लिए सीखना भी उतना ही पड़ता है जितना आप मार्केट में जाकर पैसे कमाते है।
अगर मैं मेरी बात करू तो मैं एक ब्लॉगर हू जहा मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाता है तब इसका जवाब यह सच है की सच में इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है। और बहुत ज्यादा मात्रा में इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते है।
वैसे भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैं बहत सारे तरीके के बारे में नहीं बताऊंगा जो काम भी नहीं करते है और न ही जिनसे आप पैसे कमा सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से केवल आपको एक दम सही और असली तरीकों के बारे में ही बताऊंगा जहा आप उनसे पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप सच में इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए सर्च सर्च करके थक चुके है और आपको कोई भी ऐसा तरीका नही मिला है जिससे आप पैसे कमा सकते है तब आप एक दम सही पोस्ट पढ़ रहे है। तो चलिए शुरू करते है इस पोस्ट को जहा आप यदि हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तब आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित एक विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
रोज पैसे कैसे कमाए ( Roj Paise Kaise Kamaye)
अभी तक जो सही इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके है उनमे से केवल 2 ही तरीके ऐसे है जो एक करियर के रूप में आप चुन सकते है पहला है blogging और दूसरा है youtube जहा पर Blogging का मतलब होता है आप अपना एक ब्लॉग बना कर उसपर आर्टिकल डालते है जिस भी चीज़ में आपको ज्ञान है उसके हिसाब से उदाहरण के तौर पर आपको इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी है तब आप उस से सम्बंधित अपना ब्लॉग बना सकते है जहा आपके ब्लॉग पर Google adsense के द्वारा विज्ञापन दिखाए जाते है और उससे आप पैसे कमाते है।
और दूसरा ऑप्शन आपके पास बचा है यूट्यूब यूट्यूब पर आपने बहुत सारी वीडियो देखी होंगी जहां पर यूट्यूब वीडियो डालकर पैसे कमाए जाते हैं और बीच-बीच में आपको विज्ञापन देखने को भी मिलते हैं इसी विज्ञापन से जो भी व्यक्ति वीडियो डालता है उसके बदले में उसे पैसे मिलते है जहां पर यूट्यूब वीडियो डालकर पैसे कमाए जाते हैं और बीच-बीच में आपको विज्ञापन देखने को भी मिलते हैं इसे विज्ञापन से जो भी व्यक्ति वीडियो डालता है उसको पैसे मिलते हैं आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं
वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि अलग-अलग आर्टिकल और यूट्यूब वीडियो में आपको पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके बताए गए हैं तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं वह तरीके आप कुछ दिनों तक ही कर सकते हैं और उन तरीकों के माध्यम से आप अपना कैरियर नहीं बना सकते परंतु यह दोनों ऑप्शन ही आपको ऐसे मिलेंगे जहां आप अपना कैरियर बना सकते हैं और एक लंबे समय तक आप इनसे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अब चलिए हम इन दोनों ऑप्शन के बारे में थोड़ा सा विस्तार से जान लेते हैं जहां पर किस तरह से आप लोग बना सकते हैं और किस तरह से बना सकते हैं
Blogging क्या है
Blogging एक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत आप एक blog बनाते है और Blog पर आर्टिकल डालते है जिसे लोगो के द्वारा आपके आर्टिकल पढ़े जाते है और लोगो के द्वारा आपके पोस्ट पढ़े जाते है इन्ही पोस्ट के बिच में Google Adsense के विज्ञापन दिखाए जाते है जो आपके द्वारा लगाए जाते है तब आपको उसका पैसा मिलता है Google Adsense क्या है यह हम आगे की heading में पढ़ेंगे। तो इसे ही ब्लॉग्गिंग कहते है। अब तक आप समझ चुके होंगे Blogging किसे कहते है। अब हम जान लेते है आखिर blogging कैसे करते है।
Blogging कैसे करे
अब आपके मन में यह सवाल आगया होगा की आखिर Blogging कैसे करे तब आपको पूरी विस्तार से जानकारी देने जा रहा हु जहा यदि आप Blogging करना चाहते है तब आपको एक Blog की जरुरत होती है और आप Blog कैसे बनाएगे वह हमने आगे की हैडिंग में दिया हुआ है
आप वह से पढ़े इसी के साथ साथ Blog बनाने के लिए आपके पास 2 तरीके होते है जहा आप एक तरीके से Free में ब्लॉग आना सकते है और दूसरे तरीके से आप पैसे लगा कर अपना Domain नाम और Hosting खरीद कर ब्लॉग बनाते है तो चलिए इन सब के बारे में हम थोड़ा जान लेते है जिससे आपके मन में किसी ही तरह का कोई सवाल न रहे।
Blog कैसे बनाये
Blog बनाने के लिए आपके पास 2 तरीके उपलब्ध है जहा आप पहले तरीके से फ्री में Blog को बना लेते है जिसे Blogspot या Blogger कहा जाता है जिसमे आपको फ्री में एक URL दे दिया जाता है और उस URL ले लास्ट में blogspot.com लगा हुआ होता है जैसा की आप नीचे दिए हुए इमेज में देख सकते है। और यदि आप नहीं जानते आखिर Domain और Hosting क्या होता है तब आप नीचे उसकी जानकारी भी पढ़ सकते है।
Domain क्या होता है
आपके द्वारा उपयोग किये गए या फिर चुने गए नाम को Domain नाम कहते है। जो Blogger अपर आपको फ्री में मिलता है और इसे ख़रीदा भी जाता है जहा आप Godady और Bigrock जैसी बड़ी बड़ी वेबसाइट से इसे खरीद सकते है। अब इसे खरीदने की जरुरत इसीलिए होती है क्युकी फ्री डोमेन पर आपअपने मर्ज़ी के अनुसार एक Blog नहीं बना सकते है। जहा Bloggingadda.in डोमेन नाम है आप नीचे इमेज में देख सकते है
Hosting क्या है
यदि आप एक डोमेन खरीद लेते है तब आप अपने अनुसार किसी भी सर्वर को खरीद पर उससे अपना डोमेन नाम जोड़ सकते है। जहा यदि आपको उदहारण के रूप में समझौ तब मान लीजिए कोई एक दुकान है जिसका नाम सुमन किराना स्टोर है और वह एक बड़े से हॉल में बानी हुई है तब जो दुकान का नाम है वह कहलायेगा Domain name और वह जिस हॉल में है वह Server या होस्टिंग कहलायेगा।
जिसमे दोनों को आपको खरीदना पड़ेगा जहा एक डोमेन नाम का मूल्य 1000 रूपए तक होता है और एक सस्ती सी होस्टिंग आपको 1000 रूपए में साल भर के लिए मिल जाती है और आपको इनका हर साल रेनवाल का पैसा देना पढता है। आप मेरे ब्लॉग पर यह जानकारी पढ़ रहे है मैं अपने ब्लॉग को चलने के लिए एक साल का करीब 5000 रुपया देता हु क्युकी मेरे ब्लॉग आप जैसे बहुत सरे लोग पोस्ट पढ़ने आते है
Google Adsense क्या है
जैसा की आपने ऊपर दिया हुआ एक इमेज को देखा जहा से आप google adsense पर अपना account बना सकते है यह एक गूगल के द्वारा दी जाने वाली सर्विस है जहा पर आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन चला सकते है जब आप इस पर अपना account बनाते है और आपके blog पर जितने भी विज्ञापन पर click आते है तब आपको उसका पैसा दिया जाता है और यह पैसा Dollar में दिया जाता है जहा आप सबसे काम 100 डॉलर निकल सकते है जो की आपके bank खाते में भेजा जाता है और आपके बैंक के द्वारा यह आपको भारतीय रूपए में दिया जाता है।
बस यही एक तरीका है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है जहा आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग पढ़ने आएंगे उतना ही आपको बहुत ज्यादा पैसा मिलता है और सबसे मुख्या बात यह है जितना यह आपको पढ़ने में आसान लग रहा है उतना करने में आसान नहीं है यह सब आपको सीखना पढ़ता है और साथ ही साथ ये सब सिखने में आपको करीब एक साल भी लग जाता है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए – Roj paise kaise kamaye
यदि आप Youtube से पैसा कामना चाहते है तब आपको मैं यहाँ ज्यादा चीज़े नहीं बताना चाहता हु क्युकी आपको जितना पढ़ के समझ नहीं आएगा उससे अच्छा आप वीडियो से सिख सकते है क्युकी यूट्यूब पर आप वीडियो डाल कर ही पैसे कमाते है और आपको पैसे वापस से Google Adsense के द्वारा ही दिया जाता है और इसमें भी Blog के अनुसार ही जितने ज्यादा आपके वीडियोस पर व्यूज आएंगे उतना ही आप ज्यादा पैसे कमा सकते है
नीचे मेने एक वीडियो का लिंक दिया है जहा आप यदि इस वीडियो को देखते है तब आप आसानी से यूट्यूब से किस तरह से पैसे कमाए जाते है सिख सकते है। और यह एक पूरा यूट्यूब से पैसे कमाने से सम्बंधित एक पूरा कोर्स है जिससे आप एक सफल youtuber बन सकते है।
इसी के साथ यदि आप चाहे तो हमारा यह पोस्ट भी पढ़ सकते है जहा आपको मेने Youtube से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी है और आप यूट्यूब से किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है के बारे में विस्तार से बताया है।
अगर में आपसे मेरे अनुसार देखे तो मुझे Blogging करना सबसे सही लगता है क्युकी इसमें आपको न तो फेस दिखता है और न ही किसी तरह का कोई वौइस् आपको डालना पढता है बाकि आप अपने अनुसार दोनों में से कोई भी चुन सकते है।
अंतिम शब्द
आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मेने Roj Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी है जहा मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी और इसी के साथ आपको पैसे कमाने के सम्बंधित एक सच्चाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई होगी जहा यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है जहा हम अगले दिन आपके सभी कमेंट के जवाब देंगे।