Goldfish ka Scientific Naam Kya hai: क्या आप भी सुनहरी मछली के बारे में जानने के लिए बहुत ही उतावले हो रहे हैं। आपको भी गोल्डफिश के साइंटिफिक नाम (Scientific Naam) जानना है तो दोस्तों बने रहिये आप हमारे साथ इस Post Goldfish ka scientific naam kya hai में। जिसमे हमने आपको गोल्डफिश मछली के बारे में पुरे विस्तार से बताया है ।
गोल्डफिश को हिंदी में “सुनहरी मछली” भी कहते हैं। हमारे देश में होने वाले तरह – तरह के एक्सामो में गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम पूछा जाता है। इसलिए आपके प्रश्न में कभी सुनहरी मछली का साइंटिफिक नाम पूछे तो आपको घबराना नही है।
दोस्तों जैसे कि इस मछली का नाम की सुनहरी मछली है तो आप सोच सकते हैं कि यह मछली कितनी सुंदर दिखती होगी। यह मछली सुन्दर होने के साथ – साथ देखने में भी बहुत आकर्षक लगती है इसलिए बहुत से लोग इस मछली को अपने घरों में पानी के जार में रखते हैं ।
यह सुंदर होने के कारण हमारे घर के सोभा बढ़ाने के साथ – साथ कुछ लोगों का मानना है कि गोल्डफिश को घरों में रखना शुभ होता है इसलिए भी लोग इसे अपने घरो में रखना पसंद करते हैं ।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको गोल्डफिश ( सुनहरी मछली ) के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाले हैं । जिससे आपको इस मछली के बारे में मन में उठने वाले सभी सवालो का जवाब मिल सके ।
Goldfish ka Scientific Naam Kya hai
दोस्तों यदि हम गोल्डफिश यानी की सुनहरी मछली के साइंटिफिक नाम की बात करे तो इस मछली को Carassius auratus कहा जाता है । हम इसको हिंदी में गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम कैरासियस ऑराटस कह सकते हैं ।
कुछ लोग इस मछली के लिए गोल्डन क्रूसियन कार्प ( Golden crucian carp ) नाम का भी इस्तेमाल करते हैं । आपको यह मछली अधिकतर पूर्वी एशिया में देखने को मिल जाएगी । वैज्ञानिक लोग गोल्डफिश मछली को कार्क फैमिली का एक सदस्य मानते है ।
इस मछली को सबसे पहले 17 वीं सदी में यूरोप में देखा गया था । उसके बाद गोल्डफिश मछली पूर्वी एशिया में सबसे ज्यादा देखने को मिलने लगी । गोल्डफिश मछली दुनिया भर में पाई जाने वाली सजावटी मछलियों में से एक है । कुछ लोग बताते हैं कि इस मछली की उत्पत्ति चीन में हुई थी ।
वैसे अभी तक आपको Goldfish ka Scientific Naam Kya hai? पता चल ही गया है अब हम इस पोस्ट में Gold fish के प्रकारो के बारे में भी जान लेते है ताकि आपको अच्छे से और विस्तार से गग के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
Scientific Name Of Goldfish | Gilded Carassius |
What is the scientific name of goldfish | carassius auratus |
Hindi name | Golden fish |
live time | 10 to 15 years |
Caste | carassius |
place of residence | sweet water |
weight | max 4.5 kg |
length | up to 45 cm |
PH range | 6.5 to 8.5 |
Meal | algae, larvae, insects and so on |
List Of Goldfish
- Comet Goldfish
- Common Goldfish
- Shubunkins Goldfish
- Ranchu Goldfish
- Telescope Goldfish
- Ryukin Goldfish
- Calico Goldfish
- Fantail Goldfish
- Bubble Eye Goldfish
- Lionhead Goldfish
- Butterfly Telescope Goldfish
- Veiltail Goldfish
- Celestial Eye Goldfish
- Oranda Goldfish
- Egg-gish Goldfish
- Pompom Goldfish
Goldfish के प्रकार (Classification Of Goldfish)
दोस्तों आप शायद ही जानते हो कि गोल्डफिश के कितने प्रकार होते हैं । जानने के लिए आपको हम बता दे कि गोल्डफिश के एक नही बल्कि कई अलग – अलग प्रकार की पाई जाती हैं । यहाँ पर हम आपको उनमे से कुछ मछलियों के नाम बताने वाले हैं ।
Common Goldfish ( साधारण गोल्डफिश )
यह एक प्राकृतिक मूल सुनहरी मछली है । इसकी शरीर थोड़ी पतली होने के साथ – साथ इसके पंख और पूछं दोनों ही छोटी होती है । अधिकतर यह लाल रंगों में दिखाई देती है लेकिन यह बहुत ज्यादा एक्टिव और तेज होती है ।
सुनहरी मछली की यह प्रजाति बहुत ही लोकप्रिय होने के कारण कई लोग इसे अपने घरो और तालाबो में पालना पसंद करते हैं । साधारण सुनहरी मछली की कुछ प्रजाति पीले रंगों ( सुनहरे रंग ) में भी दिखाई देती है ।
Comet Goldfish ( कॉमेट सुनहरी मछली )
एक साधारण सुनहरी मछली के जैसे इस मछली का भी शरीर पतला होता है । लेकिन इसके पंख बहुत लम्बे होने के साथ – साथ दो भागो में बंटे होते हैं । इसकी धूमकेतु मछली एक साधारण मछली से काफी मिलती जुलती है । धूमकेतु मछली बहुत ही ज्यादा सक्रिय मछली है ।
धूमकेतु मछली को तैरने के लिए बहुत ज्यादा जगह की आवश्कता पड़ती है । इसके लिए एक बहुत बड़ा तैरने का स्थान ( एक मछली के तैरने के लिए कम से कम 150 – 200 लीटर वाला बेसिन ) की जरूरत पड़ती है । यह मछली आपको अधिकतर अमेरिका में देखने को मिल जाएगी ।
Shubunkins Goldfish ()
शुबंकिन एक कठोर, एकल-पूंछ वाली सुनहरीमछली है जिसमें नैकरियस स्केल और एक पैटर्न होता है जिसे कैलिको के रूप में जाना जाता है। शुबंकिन जापानी मूल के हैं। शुबंकिन को योशिगोरो अकियामा ने एक धूमकेतु सुनहरी मछली और एक आम सुनहरी मछली के साथ कैलिको दूरबीन की आंख को पार करके बनाया था।
Ranchu Goldfish
रैंचू (मारुको भी) चीन की मूल निवासी सुनहरी मछली की एक हुड वाली किस्म है । इसे जापानियों द्वारा ‘ सुनहरी मछली का राजा’ कहा जाता है ।
Telescope Goldfish
टेलिस्कोप आई (चीनी: 出目金; पिनयिन: चो मो जिन) एक सुनहरी मछली है जिसकी विशेषता उसकी उभरी हुई आंखें हैं। … इसे पहली बार चीन में 1700 के दशक की शुरुआत में विकसित किया गया था
Ryukin Goldfish
रयुकिन (琉金 , रयूकिन ) कंधे के क्षेत्र में एक विशिष्ट कूबड़ के साथ एक छोटी गहरी शरीर वाली फैंसी सुनहरी मछली है।
Calico Goldfish
केलिको सुनहरीमछली किसी भी नस्ल की सुनहरी मछली होती है जिसका एक प्रकार का पैमाना होता है जो धात्विक प्रकार के तराजू और पारदर्शी प्रकार के बीच मध्यवर्ती होता है।
Fantail Goldfish
फैंटेल एक सुनहरी मछली है जिसमें अंडे के आकार का शरीर, एक उच्च पृष्ठीय पंख, एक लंबा चौगुना दुम का पंख और कोई कंधे का कूबड़ नहीं होता है।
Bubble Eye Goldfish
बबल आई फैंसी सुनहरी मछली की एक छोटी किस्म है जिसमें ऊपर की ओर इशारा करने वाली आंखें होती हैं जो दो बड़े तरल पदार्थ से भरी थैलियों के साथ होती हैं। यह एक पृष्ठीय-रहित मछली है – अच्छे नमूनों में एक साफ पीठ और आंखों के बुलबुले होंगे जो रंग और आकार में मेल खाते हैं।
Lionhead Goldfish
लायनहेड फैंसी सुनहरी मछली की एक हुड वाली किस्म है । यह मछली रैंचू की अग्रदूत है।
Butterfly Telescope Goldfish
बटरफ्लाई टेलिस्कोप सुनहरीमछली (टीचफिशर, 1994) टेलिस्कोप सुनहरीमछली का एक प्रकार है जो तितली के आकार की दुम के पंखों से अलग होती है
Veiltail Goldfish
घूंघट एक प्रकार की सुनहरी मछली है जो अपनी अतिरिक्त लंबी, बहने वाली दोहरी पूंछ और उच्च पाल जैसी पृष्ठीय पंख के लिए जानी जाती है। वेल्टेल सुनहरीमछली ।
Celestial Eye Goldfish
आकाशीय नेत्र सुनहरीमछली या चौतेंगन फैंसी सुनहरीमछली की एक डबल-पूंछ वाली नस्ल है जिसमें दूरबीन की आंखों की एक नस्ल-परिभाषित जोड़ी होती है जो ऊपर की ओर मुड़ी होती है,
Oranda Goldfish
एक ओरंडा सुनहरी मछली की एक नस्ल है जो सिर पर एक प्रमुख बुलबुले की तरह “हुड” की विशेषता है। हेडग्रोथ या हुड सिर के शीर्ष पर एक प्रमुख वृद्धि हो सकती है या मुंह को छोड़कर पूरे चेहरे को घेर सकती है।
Egg-gish Goldfish
अंडे की मछली सुनहरी मछली एक फैंसी सुनहरी मछली की नस्ल है जिसमें पृष्ठीय पंख की कमी होती है और इसमें अंडे के आकार का शरीर होता है। वे रैंचू की तरह दिखते हैं
Pompom Goldfish
दोस्तों आम तौर आपको ऊपर दिए गये सुनहरी मछली के प्रकार देखने को मिल जायेगे । क्युकी ऊपर दिए गये सभी मछलियों को पालने के लिए लोग पसंद करते हैं । इसके आलावा भी बहुत तरह के सुनहरी मछलियाँ अलग – अलग जगहों पर पाई जाती हैं ।
गोल्डफिश से जुड़े कुछ रोचक जानकारी
एक सुनहरी मछली आंखे खोलकर सोती है । क्युकी गोल्डफिश के आँखों में एक भी पलक नही होती है । जिसके कारण सोते समय उसकी आंख खुली रहती है ।
एक सुनहरी मछली का सबसे ज्यादा जीने का रिकॉर्ड 43 वर्ष है । सीसे के जार में रहने वाली सुनहरी मछलिया आधा जीवन जिए बिना ही गुजर जाती है । फिर भी सामन्यता एक गोल्डफिश 15 से 20 साल तक जीती है ।
एक सुनहरी मछली का बिना कुछ खाए – पिए साढ़े चार महीने जीवित रहने का रिकॉर्ड है । लेकिन समान्यता एक सुनहरी मछली बिना भोजन के 15 दिन तक जीवित रह सकती है ।
सुनहरी मछली स्वाद लेने के लिए अपने जीभो के बाजए ओंठो का इस्तेमाल करती है ।
सुनहरी मछली की याददाश्त बहुत ही ज्यादा होती है । यह किसी भी चीज को तीन महीने तक याद रख सकती है ।
सुनहरी मछली को जीवित रहने के लिए एक निश्चित तापमान वाले पानी की जरूरत पड़ती है । तापमान से बहुत अधिक बदलाव होने पर गोल्डफिश की जान भी जा सकती है । इस मछली के लिए सबसे अच्छा तापमान 20 से 25 डीग्री सेल्सियस होता है ।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Goldfish ka scientific naam kya hai (गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है) हम आशा करते हैं कि आप यह आर्टिकल पढकर गोल्डफिश मछली के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी पाए होगें ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके ।