Anchoring Script in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे पोस्ट में स्वागत है जहा आज आपको Anchoring Script in Hindi For College Function के बारे में जानकारी देने जा रहे है और यदि आप भी Anchoring Script in Hindi को खोज रहे है तब आपको जानकर खुसी होगी की आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Anchoring Script उपलब्ध करने जा रहे है। जिससे की अब आपको जब भी इस स्क्रिप्ट की जरुरत पड़ेगी आप हमारी वेबसाइट पर आकर देख सकते है।
वैसे आज के समय में यदि आप कॉलेज में किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे है आपको Anchoring Script की जरूररत हिंदी में पड़ेगी ही और यदि आप हमारे पोस्ट पर दिए गए स्क्रिप्ट को अपने फ़ोन में सेव करके रख लेते है तब आपको कभी भी टेंशन नहीं रहेगी तो चलिए शुरू करते है और आपको हम इसी विषय से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिस करते है।
यदि आप बार बार Anchoring करते है तब जरुरी से आपको Anchoring याद हो गयी ही होगी और जहा एक बार और आपसे साझा करना चाहूंगा यदि आप किसी भी प्रोग्राम में Anchoring कर रहे है तब आपको ऐसी स्पीच देना चाहिए जिससे की सभी लोग बहुत ज्यादा प्रभावित हो सके।
क्युकी बहुत बार ऐसा होता है जहा आप कोई भी शब्द बोलते है और आपको कोई सुनने में रूचि ही नहीं रखता है। तब आपको भी कही न कही बुरा लगता है और ऐसे में यदि आप एक बहुत ही शानदार स्पीच देते है। तब उस स्पीच की बात ही अलग होती है। तो चलिए फिर हम सबसे बेहतरीन स्पीच को थोड़ा अच्छे से पढ़ लेते है।
Anchoring Script in Hindi (कार्यक्रम की शुरुआत)
सबसे पहले तो आपको यहा आपको यह ध्यान रखना है आपकी आवाज में दम होना चाहिए और आवाज में दम रखने के साथ साथ आपके चेहरे पर एक हल्की से मुस्कान भी होना चाहिए।
जिससे की आपको जो व्यक्ति सुन रहे है। उन्हे इस बिलकुल भी न लगे की आप बोल रहे है तो उनके उपर अहसान कर रहे है। और आप जो भी बोल रहे है। तो सुनने वालों को ऐसा बिलकुल भी नहीं लगना चाहिए आप एक घमंडी तरीके से बोल रहे है।
और इस बात का आपको ध्यान रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान एक अच्छा इंप्रेशन बनाना है। क्युकी आपने भी कही न कही यह तो सुना ही होगा First Impression is Last Impression यह बिल्कुल सही बात है। इसलिए आपको इस बात का तो ध्यान एक दम जरूरी में रखना ही है।
Anchoring Script In Hindi For Entry
Anchoring की शुरुवात आपको इससे करनी है। जो की मेने नीचे बताया हुआ है।
हेलो नमस्कार….कैसे हो मेरे सभी भाईयो और उनकी बहनों ….
(उपर जो लाइन दी गई है उसमें आप अपने हिसाब से अदला-बदली कर सकते हैं और इस लाइन को दिलचस्प लाइन बना सकते है।) इसी के साथ यदि आप किसी भी तरह के प्रमोशन या फिर गिफ्ट कोड प्राप्त करना चाहते है तब आप Cash Price ब्लॉग पर विजिट कर सकते है।
मैं ही हु आपका होस्ट (एंकर) आपका स्वागत करता हु (करती हु) आप सभी को इस शानदार प्यारे से और झिलमिलाती सी शाम में ……जिसे खास (स्कूल या कॉलेज का नाम) मैं आप लोगो को रिझाने के लिए सजाया हु।
तो फिर एक बार और जोरदार तालिया हो जाए (कॉलेज या स्कूल का नाम) के लिए
तो यदि आप यह Anchoring पढ़ चुके है तो आपको हमारे द्वारा दी गई Anchoring की Script पढ़ कर अच्छा ही लगा ही होगा।
वैसे भी यदि आपकी एंट्री अगर अच्छी नहीं है तो ये समझलीजिये की दर्शकों को मजा भी उस हिसाब से नही आयेगा। तो अपने मन में यह बात याद रख लीजिए की आपको एक दम जबरदस्त स्पीच देना ही है।
हालाकि आप शायरी का उपयोग भी कर सकते है। जिससे की आपको और आपके दर्शकों का भी मनोरंजन ही सके। जैसे एक शायरी मेने नीचे दी हुई है आप इसका भी उपयोग कर सकते है।
जिंदगी के पथ पर मिलते है कई राहगीर पर आपके जैसा हमे न मिला कोई
जी हा मेरे प्यारे दोस्तो हमारे जीवन ने कई लोग इसे होते है जो हमे मिलते है परंतु आप जैसे लोग ही हमे याद रहेंगे क्युकी यह आज इस मंच से आप लोगो को देख कर काफी अच्छा प्रतीत हो रहा है। तो एक बार फिर से जोरदार तालिया हो जाए मेरे सभी दोस्तो के लिए ……तालिया……
दोस्तों आज के इस कार्यक्रम में इस श्याम आपको बहुत ही खूब जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा जिसके बाद आप अपने मुंह से तीन ही शब्द निकालेंगे वाह …वाह…. क्या बात है
यह तो आपने अब अपनी को बोल दिया है क्या अब आप आपके जो अतिथि गण आए हैं या आपके प्रोग्राम में जो जज आए हुए हैं उनके लिए भी आपको कुछ अच्छी बातें बोलनी है नीचे मैंने जज या फिर अतिथि गणों के लिए कुछ लाइने बताइए आप इन्हें बोल सकते हैं अपने हिसाब से परिवर्तन करके।
जज या अतिथिगण के लिए लाइन्स
आज आप जो प्रोग्राम देखने जा रहे हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलेगी जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है आज के सभी परफॉर्मेंस में से कुछ अच्छे परफॉर्मेंस को ढूंढना किसी चैलेंज से कम नहीं है
जहां आज इस कार्यक्रम के दौरान हमारे बीच उपस्थित हमारे मुख्य अतिथिगण ( मुख्य अतिथियों के नाम श्री लगाकर) हैं का जोरदार तालियों के साथ स्वागत करें जो हमें सभी परफॉर्मेंस में से बेस्ट परफॉर्मेंस खोजने में अपना योगदान देंगे।
Performance Invitations के लिए Script
तू ज्यादा Waqt को जाया ना करते हुए आज की इस शाम को आगे बढ़ाते हैं और सबसे पहले हमारे परफॉर्मेंस को बुलाते हैं
आंखें देखने में सबसे मस्त है जहां डांस इनका तो जबरदस्त है पढ़ाई में भी यह है लाजवाब हर काम में दिखाते हैं अपनी प्राथमिकता सभी जो तार की तालियों के साथ हमारे पहले कंटेस्टेंट स्टूडेंट का स्वागत कीजिए।
पहला परफॉर्मेंस समाप्त होने के बाद के लिए स्क्रिप्ट
वाह क्या बात है इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखकर हमें एकदम एक शेर याद आ गया है जिसका अर्ज कीजिएगा की
मन में चलकर मोर होना तो चाहिए इस
शाम में थोड़ा शोर भी होना चाहिए।
वैसे अब हम आपको पूरी रात ही डांस दिखाने वाले हैं जहां आपको बहुत ही अच्छे डांस देखने को मिलेंगे जिनके लिए आपको थोड़ा भी तालियों पर भी जोड़ देना पड़ेगा तो अपने हाथ को खोलिए और तालियां बजाइए।
Second Anchoring Script In Hindi
जैसा कि आपको पता है पहले कॉन्टेस्ट टेंट का डांस आपने देख लिया है जहां इस शानदार शाम की शुरुआत हो चुकी है तो इसी बिरला को आगे बढ़ाते हुए हम हमारे अगले कंटेस्टेंट को बुलाते हैं मगर उसके पहले हमें एक छोटा सा शेर याद आ रहा है
एक जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब हमारे गर्ल्स की बारी है लेकिन इनका डांस हम आपको तभी दिखाएंगे जब आप ढेर सारे तालियां बजाएंगे तो आ रहे हैं अपना टैलेंट दिखाने के लिए जोरदार तालियों के साथ (अगले कंटेस्टेंट का नाम ) का स्वागत करे।
After Performance
वाह क्या बात है (ऊंची आवाज में) इनकी इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस को देखते हुए मुझे एक शेर याद आ रहा है
जहा अर्ज किया है,
हम खुद से ही नाप लेते हैं ऊंचाई असमानो की
परिंदों को कभी तालीम नहीं दी जाती उड़ानों की
तो यहां अभी तक आपको नजर लगी गया होगा कि आपको किस तरह से एंकरिंग मैं स्क्रिप्ट को बोलना है वैसे भी आप आगे जितने भी परफॉर्मेंस को दिखाएं नहीं जाएंगे तो आपको एक अच्छी सी तालियों के लिए स्क्रिप्ट बोलनी है
और उसी के बीच में आपको मौका देखकर एक कहानी शायरी या शेर सुना देना है जिससे कि जो लोग आपके सामने मंत्री के सामने बैठे हुए हैं उनके आपके बीच में एक अटेंशन बना रहे जिससे कि वह लोग भी बोलना हो और आपको भी मजा आए।
वैसे भी यदि आप एंकरिंग कर रहे हैं तो आपको लोगों को देखकर जाए तो नजर लग ही जाता है कि लोग बोर हो रहे हैं या फिर आपके साथ एकदम जुड़ चुके हैं क्योंकि यदि आप बेकार स्पीच या धीरे वॉइस में स्पीच बोलते हैं
तब लोग आपसे उस तरह से जुड़े नहीं पाते इसलिए आपको अपनी स्पीच को इस तरह से बनाकर लोगों के साथ पेश करना है कि वह ऐसा भी ना लगे कि आपने उसे कहीं से कॉपी किया और अब याद करके आए हैं तो आप जो भी बोले वह एकदम प्राकृतिक रूप से लगना चाहिए इस बात का भी आप को एकदम ध्यान रखना है।
इन्हे भी देखे :-
- Ok Google Mera Naam Kya Hai
- PUBG का बाप कौन है
- फौजी को काबू में कैसे करे
- Facebook पर Like कैसे बढ़ाएं
- Girlfriend Banane Wala Apps Download Kare
- रियलमी किस देश की कंपनी है?
Anchoring Script in Hindi (Tips For Annual Function)
यहाँ अभी ऊपर मेने आपको एक बढ़िया Anchoring Script बता दिया है जहा अब मैं आपको नीचे किसी भी Annual Function के Script के बारे में एक सलाह देने जा रहा हु जहा यदि आप मेरे द्वारा बताई गई बातो को फॉलो करते है तब आप अपनी स्पीच को और भी बढ़िया बना सकते है।
क्युकी मेने ऊपर भी आपको बताया है और एक बार फिर बता दू की आपकी स्पीच जितनी अच्छी होगी उतना ही बैठे हुए लोग आप से कनेक्ट हो पाएंगे। अब आपको इसमें किन किन चीज़ो का उपयोग करना है। वह आप नीचे पढ़ सकते है।
- चेहरे पर हलकी स्माइल रखे।
- स्क्रिप्ट को बोलते समय याद करके आये है ऐसा नहीं लगना चाहिए।
- सभी अतिथि के नाम के आगे श्री और नाम लेने के बाद में जी लगाए।
- बोलने में जल्दीबाज़ी न करे।
-
राजनीतिक पार्टी का मंच संचालन कैसे करें?
यदि आप किसी भी राजनितिक पार्टी का सञ्चालन करते है तब आपको एक दम राजनीती के लिए उपयोग किये जाने वाले शब्दों का उपयोग करना चाहिए जहा आप को सभी व्यक्तियों को बहुत ही इज्जत से सम्बोधन करना होता है।
-
एंकरिंग की शुरुआत कैसे करे?
आपको Anchoring की शुरुवात माइक टेस्टिंग के साथ हेलो हेलो बोल कर करना चाहिए
-
स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन कैसे करें?
स्वतंत्रता दिवस के सञ्चालन के लिए आपको देशभक्ति से सम्बंधित शायरियो के साथ अपनी एंकरिंग को शुरू करना चाहिए
Video For Anchoring Script in Hindi
अंतिम शब्द (Anchoring Scrpit in Hindi)
जैसा की आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Anchoring Script in Hindi के बारे में बताया है और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माधयम से बता सकते है। हम अलगे दिन आपके कमेंट के जवाब देंगे।