Ganv Me Paise Kamane Ke Tarike: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर स्वागत है जहा आज आपको हम इस पोस्ट के माधयम से गांव में पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे है यदि आप भी एक गांव में रहते है और पैसे कमाना चाहते है तब आप एक दम सही पोस्ट पर आये है
जहा आज आपको मैं आप के ही गांव में पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहा हु जिससे की यदि आप अपने गांव से बहार नहीं जा सकते है तब आप अपने गांव में ही बैठकर आसानी से पैसे कमा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है। हमारे इस पोस्ट को और सभी गांव में पैसे कमाने के आसान तरीके के बारे में जानने की कोशिस करते है।
वैसे तो हर कोई गांव में पैसे कमाने चाहता है परंतु यदि आप सच में अपने गांव में एक अपना खुद का स्वयं का बिजनेस करना चाहते हैं तब आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर सभी गांव में होने वाले बिजनेस के बारे में जान सकते हैं बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपने परिवार या फिर अपने गांव को छोड़ कर बाहर किसी भी शहर में नहीं जा सकते
अब ऐसे में पैसे कमाना तो आपके लिए जरूरी रहेगा क्योंकि पैसे के बिना आज के समय में कोई भी काम नहीं होता तो इस परेशानी को आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर सुलझा सकते हैं जहां हमने गांव में पैसे कमाने के तरीके और गांव में कैसे पैसे कमाए के बारे में अच्छे विस्तार से आपको जानकारी दी है।
गांव में पैसे कमाने के तरीके (Ganv me Paise Kamane Ke Tarike)
वैसे तो हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के बारे में ही सोचता है परंतु यदि आप पैसे कमाना है बहुत ज्यादा पैसे कमाना है के बारे में ना सोचो और एक अपना लक्ष्य बना ले कि मुझे महीने में कितने पैसे कमाने तब आप अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी सक्षम रहेंगे क्योंकि देखिए ऐसा होता है कि यदि आप अपना महीने का लक्ष्य नहीं बनाते हैं तब आप खुद अपने लगते के प्रति असमंजस की स्थिति में होते हैं तो इस से अच्छा है कि आप पहले यह डिसाइड कर लेकर आपको महीने में कितने पैसे कमाना है।
गांव में भी आज के समय में बहुत सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं परंतु यदि आप उनके धंधे को पकड़ेंगे तो जरूरी नहीं है कि आप उन पैसे कमाने के तरीकों से अच्छा खासा या उनके बराबर पैसा कमा ही पाएं उनके धधे को पकड़ेंगे तो जरूरी नहीं है कि आप उन पैसे कमाने के तरीकों से अच्छा खासा या फिर उनके बराबर पैसा कमा ही पाएं यदि आप यह सोचते हैं कि यह इतने पैसे कमाता है तो मैं इस धंधे से इससे आधा कमा लूंगा तब भी संतुष्ट रहूंगा
वैसे भी आप गांव में दोनों तरह से पैसे कमा सकते है जहा आप एक तरफ ऑनलाइन बिसनेस करके भी पैसे कमा सकते है और दूसरा आप ऑफलाइन धंधा भी कर सकते है।
- Offline बिसनेस करके
- Online बिसनेस करके
परंतु ऐसा नहीं होता है क्योंकि जो व्यक्ति जिस धंधे को कर रहा है वह धंधा उसने जीरो से शुरू किया होता है और आप जब इस धंधे को जीरो से शुरू करते हैं तो आपको उस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी समय लगता है जहां आपके मन में कहीं ना कहीं है ख्याल आता ही है कि मैं पैसे कमा पाऊंगा या फिर नहीं नहीं कमा पाउँगा। तो आप अपने गांव के हिसाब से कोई भी एक ऐसा पैसे कमाने का तरीका सोचिए जहां बहुत कम लोग इसे कर रहे हैं या फिर कोई नहीं है जो आपके आइडिया को किया है।
क्योंकि ऐसा करने से आप अपने गांव में अच्छे पैसे तो कमाते हैं परंतु यह भी सुनिश्चित हो जाता है कि आप जो भी काम धंधा अपने गांव में शुरू किए हैं वह आपके अलावा कोई नहीं कर रहा है तो जाहिर सी बात है गांव में कम लोग होते हैं तो आपके लिए कंपटीशन भी कम रहेगा और आप अकेले उस धंधे को करने के साथ-साथ उस धंधे से दोगुना मुनाफा भी उठा सकते हैं तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि आखिर गांव में पैसा कमाने के ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जो आ आप को शुरू करना चाहिए और जिनमें कम लागत लगेगी।
1) दूध डेरी खोल कर गांव में पैसे कैसे कमाए
वैसे आप चाहे तो गांव में दूध का व्यापर भी ओपन कर सकते है जहा आप कही से या फिर आपके पास यदि गे या भैस है तब आप उनके ढूढ़ को आसानी से बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है। यहाँ यदि आप अपने गे या भैस के दूध को किसी बड़े शहर में बेचते है तब भी आपको अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। और आप एक दिन में जितना दूध सप्पली करते है उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते है।
लागत | कमाई |
20000-30000 रुपये | मात्रा के ऊपर निर्भर है |
2) 2000 रुपये से शुरू करें बिजनेस
यदि आप कोई लघु उद्दोग खोजते है तब आप केवल 2000 रूपए लगाकर अपना धंधा शुरू कर सकते है उसी में अगर आपको एक बिसनेस बताऊ तो आप केवल 2000 रूपए में गांव में कंडे बेचने का काम भी शुरू कर सकते है जहा आप भी जानते है गांव में मवेशियों के गोबर से कंडे बनाये जाते है यदि आप इन कंदो को शहर में बेचने जाते है तब आप आसानी से किसी भी व्यक्ति से आपके ही गांव के केवल 2000 रूपए के कंडे खरीदकर केवल शहर में एक कण्डा 50 रूपए का आसानी से बेच सकते है।
यदि आप कोई लघु उद्दोग खोजते है तब आप केवल 2000 रूपए लगाकर अपना धंधा शुरू कर सकते है उसी में अगर आपको एक बिसनेस बताऊ तो आप केवल 2000 रूपए में गांव में कंडे बेचने का काम भी शुरू कर सकते है जहा आप भी जानते है गांव में मवेशियों के गोबर से कंडे बनाये जाते है यदि आप इन कंदो को शहर में बेचने जाते है तब आप आसानी से किसी भी व्यक्ति से आपके ही गांव के केवल 2000 रूपए के कंडे खरीदकर केवल शहर में एक कण्डा 50 रूपए का आसानी से बेच सकते है।
यदि आपने किसी गांव से 2000 रूपए के आपने 200 कंडे भी लिए है तब आसानी से आपके पास के शहर में एक कांडा 50 रूपए का बेचते है तब आप एक बार में 10 हज़ार रूपए तक कमा सकते है। परन्तु यह काम कर किसी के बस का नहीं है इसलिए यह काम हर कोई कर भी नहीं सकता है।
लागत | कमाई |
2000-3000 रुपये | 10000 एक बार में |
03) हल्दी पाउडर का बिजनेस करके गांव में पैसे कमाए
वैसे यह भी एक छोटे बिज़नेस में आता है जहा आप थोड़े ही पैसे से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। और जहा आपको कम से कम 5000 रूपए का ही खर्चा और फिर इन्वेस्ट करना होता है और आप अपने ही गांव में इस बिज़नेस को कर सकते है जहा आप अगर चाहे तो थोक के भाव में हल्दी को लेकर भी हल्दी अपने गांव में बेच सकते है। या फिर आप खड़ी हल्दी को लेकर इस हल्दी को बेच सकते है।
तो आप यह भी करके कुछ समय में बाद अच्छा खासा पैसा कमा सकते है साथ ही साथ एक समय के बाद आपका यह बिज़नेस काफी बड़ा भी हो आएगा।
लागत | कमाई |
2000-5000 रुपये | 7000 एक बार में/भाव के अनुसार |
04) मिर्च पाउडर का बिजनेस करके गांव में पैसे कमाए
वैसे यह भी एक छोटे बिज़नेस में आता है जहा आप थोड़े ही पैसे से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। और जहा आपको कम से कम 5000 रूपए का ही खर्चा और फिर इन्वेस्ट करना होता है और आप अपने ही गांव में इस बिज़नेस को कर सकते है जहा आप अगर चाहे तो थोक के भाव में मिर्च को लेकर भी मिर्च अपने गांव में बेच सकते है। या फिर आप खड़ी मिर्च को लेकर इस मिर्च को बेच सकते है।
तो आप यह भी करके कुछ समय में बाद अच्छा खासा पैसा कमा सकते है साथ ही साथ एक समय के बाद आपका यह बिज़नेस काफी बड़ा भी हो आएगा। परन्तु जहा आप मिर्ची के अलग अलग तरह के प्रकार को रख कर अलग अलग भाव के हिसाब से इस बिज़नेस को कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है वैसे भी आप जिस गांव में रहते है वह कोई न कोई व्यक्ति इस तरह के धंधे को करता ही होगा और आप भी इस धंधे को आसानी से कर सकते है।
लागत | कमाई |
2000-5000 रुपये | 7000 एक बार में/भाव के अनुसार |
05) चाय की पत्तियां का बिजनेस करके गांव में पैसे कमाए
वैसे यह भी एक छोटे बिज़नेस में आता है जहा आप थोड़े ही पैसे से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। और जहा आपको कम से कम 5000 रूपए का ही खर्चा और फिर इन्वेस्ट करना होता है और आप अपने ही गांव में इस बिज़नेस को कर सकते है जहा आप अगर चाहे तो थोक के भाव में चायपत्ती को लेकर भी चायपत्ती अपने गांव में बेच सकते है। या फिर आप खड़ी चायपत्ती को लेकर इस चायपत्ती को बेच सकते है।
तो आप यह भी करके कुछ समय में बाद अच्छा खासा पैसा कमा सकते है साथ ही साथ एक समय के बाद आपका यह बिज़नेस काफी बड़ा भी हो आएगा। परन्तु जहा आप चायपत्तीी के अलग अलग तरह के प्रकार को रख कर अलग अलग भाव के हिसाब से इस बिज़नेस को कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है वैसे भी आप जिस गांव में रहते है वह कोई न कोई व्यक्ति इस तरह के धंधे को करता ही होगा और आप भी इस धंधे को आसानी से कर सकते है।
इसमें आप चाहे तो खुली चायपत्ती भी रख सकते है या फिर आप चाहे तो अलग अलग कंपनियों के ही पैकेट को थोक के भाव में खरीद कर अपने हिसाब से बेच सकते है
लागत | कमाई |
2000-5000 रुपये | 7000 एक बार में/भाव के अनुसार |
06) खाद और बीज का दुकान करके गांव में पैसे कमाए
अब आपसे इस बिज़नेस की बात करू तो गांव में सभी लोगो में से ज्यादा लोग खेती ही करते है जहा आप चाहे तो खाद बीज की दुकान भी खोल सकते है जहा आपको बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है यदि आप ज्यादा पैसे लगाने में सक्षम है तब आप यह बिज़नेस भी कर सकते है। जहा आप को अलग अलग तरह के खाद बीज को रख कर आप अलग अलग तरह से इस बिज़नेस के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
07) खेती करके पैसे कमाये करके गांव में पैसे कमाए ?
अब जब गांव में पैसे कमाने की बात कर रहे है तो गांव में ज्यादातर लोग खेती ही करते है जहा आप भी यदि खेती करते है और आपके पास ज्यादा खेती नहीं है तब आप अपनी खेती के साथ साथ दुसरो की जमीं को लेकर उन्हें फसल बेच कर कुछ पैसे देकर ऐसे भी कम कर के पैसे कमा सकते है।
सही बात यह है की अगर आप भी खेती कर रहे है और आप खेती करने के उपरांत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते है और आपके पास आखिर पैसा नहीं बचता है तब आप मेरी माने तो अपने खर्चे को कम करिये जहा आप अपने फ़िज़ूल खर्चे तो बंद ही कर दीजिये और अपनी कमाई को बचाना चालू कर दीजिये कुछ साल तक आप ऐसा ही करते है तब आप अच्छे से पैसे को उपयोग कर पाएंगे।
अभी तक आपको हमने जितने भी बिज़नेस बताये है उनके माधयम से आप अपने गांव से ही का सकते है जहा आपको बिलकुल इन सभी बिज़नेस में किसी भी तरह का कोई ऑनलाइन कम करके पैसे नहीं कमा होते है जहा आप यदि अपने गांव में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तब नीचे दिए गए तरीको को अपना सकते है।
तो चलिए अब हम यह जान लेते है आखिर गांव में रहते हुए आप किस तरह से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है जहा आज आपको मैं कुछ ऐसे व्यक्तियों के भी उदाहरण दूंगा जो की गांव में रहते है और अच्छे पैसे कमा रहे है।
गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके !
गांव में आप इन सभी ऑनलाइन पैसे करके अच्छा खासा भी पैसा कमा सकते है जहा आप यदि sach में ऑनलाइन पैसा कमा चाहते है तब आपको म्हणत भी करना पड़ता है और ऐसा नहीं होता है की आप एक दिन म्हणत करे और एक ही दिन में कम करके आप ऑनलाइन हज़ारो रूपए कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए और उसके अलावा आपके पास एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप अपने गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने में सक्षम हो पाएंगे।
जहा अगर में अपनी बात करू तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको जानकारी दे रहा हु तब कही न कही मैं भी अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमा रहा हु पर शायद आपको जानकर हैरानी होगी जहा मुझे सात महीने के बाद पैसे इस ब्लॉग से मिलने लगे। तो आपको भी ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन पैसे कमाने का सोच रहे है तो मेहनत भी बहुत ज्यादा करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
गांव में पैसे कमाने के तरीके (Online)
- Blogging करके पैसे कमा कमाए ?
- Youtube पर वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए ?
- एफिलिएट मार्केटिंग करके गांव में ऑनलाइन पैसे कमाए ?
08) Blogging करके पैसे कमा कमाए ?
Blogging करके भी आप बहुत अच्छे से पैसे कमा सकते है जहा Blogging करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या फिर लैपटॉप होना जरुरी है और आपके गांव में एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिससे की आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में इंटरनेट की सुविधा को प्राप्त कर सके।
Online Blog बनाकर इंटरनेट पर अपने ब्लॉग के माधयम से जानकारी उपलब्ध करवाना ही Blogging कहलता है। आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते है परन्तु Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 7 से 8 महीने का समय देना पड़ता है। और आप Blogging के बारे में Youtube पर सर्च करके या फिर हमारे पोस्ट के माधयम से और अधिक जान सकते है। जहा आपको हमारा पोस्ट Blogging Section में मिल जायेगा।
गांव में पैसे कमाने के तरीके पढ़ने से ही आप केवल पैसे नहीं कमा पाएंगे यदि मेरे बताये गए एक भी तरीके को आप सोच विचार करके अपनाते है तब आप दूसरी बार गांव में पैसे कमाने के तरीके नहीं खोजेंगे क्युकी इस पोस्ट में मेने गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में ही जानकारी दी है तो आप को पढ़ने के बाद काम करके भी देखना पड़ेगा आप जिस बिज़नेस में फिट होते है वह आप आसानी से कर सकते है।
09) Youtube पर वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए ?
वैसे यूट्यूब तो आप जानते ही होंगे जहा आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। आप जो भी वीडियो देखते है वह आपको बीच बीच में विज्ञापन दिखाए जाते है यदि आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाते है तब आप अपनी वीडियो पर विज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
इसके अतिरिक्त ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Youtube के माध्यम से भी विस्तार से जान सकते है आखिर कैसे हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
10) एफिलिएट मार्केटिंग करके गांव में ऑनलाइन पैसे कमाए ?
एफिलिएट मार्केटिंग यदि यह शब्द आप पहली बार सुन रहे है तब आपको इस मतलब भी बता देता हु तो एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता किसी भी kampany के प्रोडक्ट को यदि आप बेचते है तो आपको कुछ कमीशन आपको कंपनी के द्वारा दे दिया जाता है यही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है।
आप अभी के समय में Amazon और Flipkart जैसी बड़ी कंपनी के माधयम से एफिलिएट मार्केटिनग कर सकते है। जहा आप यदि व्हाट्सप्प के माध्यम से या फिर किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेच देते है तब आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते है तब आप नीचे दी हुई वीडियो को देख सकते है जहा से आपको एफिलिएट मार्कटिंग के बारे में जान सकते है।
गांव में पैसे कमाने के तरीके[FAQs]
-
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
Ans: पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा किराने की दुकान हो सकती है जहा आपको लागत भी कम लगती है और आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
-
1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?
Ans: आप शेयर मार्किट और Ebook ऑनलाइन पब्लिश करके एक दिन में एक लाख रूपए तक कमा सकते है।
वैसे अब हम इस पोस्ट को यही अंत करते है जहा आज मेने इस पोस्ट के माध्यम से गांव में पैसे कमाने के तरीके (Ganv Me Paise Kamane Ke tarike) के बारे में बताया है और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी। यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी से जल्दी आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।