नमस्कार दोस्तो यदि आप भी चीन के खिलाफ है और जानना चाहते है आखिर China Ke Apps Kaun Kaun Se Hai तब आप एक दम सही पोस्ट पर आए है क्युकी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको China के एप्स के बारे ने जानकारी देने जा रहा है।
जिससे की आपको यह एक दम सही से पता लग जाए आखिर चीन के कौन कौन से Apps है। इसी के साथ आपको यह भी जानकारी प्राप्त हो सके । आखिर चीन के एप्स को उपयोग करने से आपको अपने फोन में क्या क्या नुकसान हो सकते है।
तो चालिए फिर हम इस पोस्ट को शुरू करते हुए आगे बढ़ते है और China Ke Apps कौन कौन से है जानने की कोशिश करते है।
China Ke Apps Kaun Kaun Se Hai
वैसे अभी के समय में अगर आपको China Ke Apps के बारे में बताऊं तो आपको Playstore पर बहुत सारे China के एप्स मिल जायेंगे। परंतु आप उन्हें उपयोग करके यह पता नही लगा सकते को आखिर China के एप्स कौन कौन से है।
अभी हमारी भारत सरकार के द्वारा भी China के बहुत सारे Apps को Ban किया गया था। जो की आपको Playstore पर देखने को नहीं मिलेंगे। परंतु आप यदि उन्हें डाउनलोड करना चाहते है। तो Google पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
China Ke सभी एप्स की लिस्ट
नीचे मेने आपको जितने भी एप्स की जानकारी दी है यह सभी चीन के एप्स की लिस्ट है। जहा आपको बहुत सारी ऐप्स ऐसी लगेगी जो की इंडिया की ही है । परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये सभी China के ही एप्स है। वैसे तो ये सभी एप्स अभी Ban है बाकी फिर भी आपको बताना मेरा फर्ज है ताकि भविष्य में ये एप्स आती है। तो आपको पता होना चाहिए।
- TikTok
- Shareit
- Kwai
- UCBrowserBaiduMap
- Shein
- ClashOfKings
- DUBatterySaver
- Helo
- Likee
- YouCamMakeup
- MiCommunity
- CMBrowers
- VirusCleaner
- APUSBrowser
- ROMWE
- ClubFactory
- Newsdog
- BeutryPlus
- UCNews
- QQMail
- Xender
- MiVideoCall–Xiaomi
- WeSync
- ESFileExplorer
- VivaVideo–QUVideoInc
- Meitu
- VigoVideo
- NewVideoStatus
- DURecorder
- Vault-Hide
- CacheCleanerDUAppStudio
- DUCleaner
- DUBrowser
- HagoPlayWithNewFriends
- CamScanner
- CleanMaster–CheetahMobile
- WonderCamera
- PhotoWonder
- QQPlayer
- WeMeet
- SweetSelfie
- BaiduTranslate
- Vmate
- QQMusic
- QQNewsfeed
- BigoLive
- SelfieCity
- MailMaster
- ParallelSpace
- QQInternational
- QQSecurityCenter
- QQLauncher
- UVideo
- VFlyStatusVideo
- MobileLegends
- DUPrivacy
यदि आप इनमे से किसी भी एप्स का उपयोग करते थे तो अब आपको किसी भी इनमे से एप्स का उपयोग नहीं करना चाहिए।
China के एप्स को उपयोग करने से क्या नुकसान है
यदि आप चाइना के एप्स को उपयोग करते है। तब आपको बता दू की ये आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है। अब वह कैसे हानीकारक ऐसे हो सकता है कई बार ये चीन के एप्स आपके फोन से सारी परमिशन का एक्सेस करवा लेते हैं और आप जाने अनजाने में आपके सभी फोन के डाटा को चुराते रहते है।
और इस में कभी कभी ये एप्स आपके प्राइवेट फोटो को भी चुरा कर आपको ब्लैक मेल करने का भी काम करते है। जहा आपको पैसे देने के लिए मजबूर करते है। तो एक कारण यह भी है की आप चाइना के एप्स का उपयोग करना बिलकुल ही बंद कर दे। इसके अलावा आप यह भी कर सकते है। आपका फोन भी समय समय पर Chcek करते रहे । की हैक या नही है।
फोन हैक है या नहीं कैसे चेक करे इसकी जानकारी आपको नीचे हमारे इसी पोस्ट में मिल जाएगी।
China के एप्स की जगह कौन से एप्स का उपयोग करे।
यदि आप चाइना के एप्स का उपयोग करते है। और आप चिंतित है की इन एप्स की जगह कौन सी एप्स का उपयोग करे। तो आपको उसका भी सॉल्यूशन हम बता देंगे। आपको बस उन एप्स की जगह इंडिया की एप्स को यूज करना है। और इसी के साथ आप को उस एप्स को डाउनलोड करने से पहले यह भी चेक करना है की उस एप्स को कितने अच्छे फीडबैक मिलेंगे। और यदि ज्यादा फीडबैक गलत है। तब आपको उस एप्स पर गलत फीडबैक है तो आप उस एप्स को बिलकुल भी उपयोग न करे।