Free Fire Me Pro Player Kaise Bane – फ्री फायर में Noob से Pro Player कैसे बनेनमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Free Fire Me Pro Player Kaise Bane के बारे में बताने जा रहा हु। दोस्तों यहा पर हम आपको कुछ आसान से टिप्स शेयर करेगे जो आपको प्रो प्लेयर बनने में बहुत सहायता करेगे।
दोस्तों यदि आप भी फ्री फायर खेलते है तो आपने कभी न कभी फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने का जरुर सोचा होगा । दोस्तों यदि आप इस पोस्ट को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढेगे तो आप अपने प्रश्न फ्री फायर Pro Player Kaise Bane का उत्तर आसानी से पा सकते है ।
दोस्तों फ्री फायर और पबजी जैसे गेम बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे है और लाखो लोग फ्री फायर खेलते है । उन खेलने वालो में जिसको फ्री फायर खेलना बहुत ही अच्छे से आता है उसे हम फ्री फायर का प्रो प्लेयर कहते है ।
कई लोग फ्री फायर के प्रो प्लेयर के गेम का विडियो देखना पसंद करते है तो कई उनके साथ खेलना पसंद करते है । ऐसे में प्रो प्लेयर को काफी पसंद किया जाता है इसलिए बहुत से फ्री फायर खेलने वाले लोग फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना व्हाहते है जिससे कि उनको भी पसंद करे ।
दोस्तों यदि आप भी सोच रहे है की फ्री फायर में प्रो प्लेयर कैसे बने तो इसके लिए आप इस पोस्ट में बताये गये टिप्स को follow करे और ज्यादा से ज्यादा गेम की प्रैक्टिस करे । दोस्तों आप एक दिन में प्रो प्लेयर नही बन सकते है इसलिए आपको फ्री फायर में समय देना होगा और आप फ्री फायर खेलते – खेलते खुद ही एक प्रो प्लेयर बन जायेगे ।
Free Fire Me Pro Player Kaise Bane
फ्री फायर में प्रो प्लेयर कैसे बने
दोस्तों यदि आप किसी भी गेम में प्रो बनना चाहते है तो आपको उस गेम को बहुत ही बारीकी से समझना होगा । आपको उस गेम के बेसिक्स जानकारी पता होनी चाहिए । तभी आप किसी गेम में प्रो प्लेयर बन सकते है । तो चलिए अब वो तरीके जान लेते है कि आखिर फ्री फायर में प्रो प्लेयर कैसे बनते है
1. फ्री फायर से सम्बंधित उपयोगी जानकारी पता करे
आपको फ्री फायर में प्रो बनने के लिए सबसे पहले उसके बेसिक्स Fuction को अच्छे से समझकर कम से कम 5 से 10 मैच खेलने के बाद ही फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने की सोचना चाहिए ।
ऐसा नही होना चाहिए कि आपने कल फ्री फायर के बारे में सुना और एक भी मैच खेला नही की सोचने लगे फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने की । प्रो प्लेयर बनने के लिए कम से कम आप कुछ मैच खेलिए जिससे आपको फ्री फायर गेम की बेसिक्स जानकारी मिल सके जैसे कि किस बटन से फायरिंग होती है और कौन सी बन्दुक अच्छी होती है ऐसे बहुत सी बेसिक्स जानकारी होती जिनको प्रो प्लेयर बनने से पहले आपको पता होनी चाहिए ।
यदि आपको फ्री फायर गेम की बेसिक्स जानकारी होगी तभी आप इस गेम में प्रो प्लेयर बन सकते है और गेम को अपने तरीके से चला सकते है ।
2. फ्री फायर प्रो प्लेयर के विडियो देखे
फ्री फायर के बेसिक्स जानकारी पता कर लेने के और 5 से 10 मैच खेलने के बाद आपको पता चल जायेगा कि गेम कैसे काम करता है ।
अब आपको फ्री फायर गेम को खेलने वाले प्रो प्लेयर के विडियो को search करना है और उन्हें अच्छे से देखना है । अब आप में से कुछ लोग सोचेगे कि आखिर प्रो प्लेयर के विडियो कहा पर मिलेगे तो हम आपको बता दे बहुत से फ्री फायर के प्रो प्लेयर है जो अपने मैच का YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करते है । YouTube पर आप फ्री फायर के प्रो प्लेयर के वीडियोस को देखकर आप सिख सकते है कि वे कैसे खेलते है । उनके द्वारा अपनाये गये तरीको को भी आसानी से सिख सकते है । इस तरह आप प्रो प्लेयर के वीडियोस देखकर बहुत कुछ सिख जाओगे ।
इन्हें भी पढ़े –
- Free Fire में DJ Alok फ्री में कैसे ले
- Free Fire Ka Baap कौन है
- PUBG का बाप कौन है
- फौजी को काबू में कैसे करे
- Online Recharge कैसे करे
- गुप्ता को काबू में कैसे करें?
- PUBG Walo Ko Kabu Kaise Kare
- इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे?
ध्यान दे जो भी टिप्स या फिर तरीके आप YouTube वीडियोस देखकर सीखते हो सिखने के साथ आपको उसको अपने गेम में भी अप्लाई करना है वरना आपके सिखने का कोई मतलब नही निकलेगा और कुछ दिन बाद आप सारी टिप्स भूल जाओगे ।
3. गेम की प्रैक्टिस करे
आपने ये तो जरुर सुना होगा ” Practice Makes a Man Perfect ” इसका मतलब होता है ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करके कोई भी इंसान प्रो प्लेयर बन सकता है ।
यदि आपको फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना है तो आपको फ्री फायर गेम की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ेगी तभी आप एक प्रो प्लेयर बन सकते है । जितने ज्यादा मैच आप खेलेगे उतना ज्यादा आपको सीखने को मिलेगा । जैसे जैसे इस गेम में पुराने होते चले जायेगे वैसे – वैसे आपका खेलने का तजुर्बा बढ़ता चला जायेगा ।
आप एक मैच समाप्त होने के बाद उसमे की गयी गलतियों पर विचार करे और अगले मैच में उस गलती को न दोहराए । ऐसे ही हर मैच में आप अपनी खेलने की स्किल्स को improve करते रहे । आप देखेगे की कुछ दिन में आप इस गेम में महारत हासिल कर लेगे ।
ध्यान रखे आप पिछले मैच में की गयी गलतियों को दोहराए नही बल्कि उन्हें अगले मैच में ठीक करे जिससे आपकी स्किल्स दिन प्रतिदिन improve होगी ।
4. फ्री फायर के मैप को समझे
यदि आप फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना चाहते हो आपके इसके लिए आपको फ्री फायर गेम के मैप को समझना बहुत ही जरुरी है क्युकी जब तक आप इसके मैप को नही समझेगे तब तक आप यह नही समझ पायेगे कि आखिर किस लोकेशन पर ज्यादा से ज्यादा लोग उतरते है और किस लोकेशन पर अच्छी से अच्छी बंदूके मिलती है ।
आपको यह समझना बहुत ही जरुरी है कि आपको ज्यादा से ज्यादा चीजे किस लोकेशन पर मिल सकती है और किसी से फाइट के दौरान छुपने के लिए कौन सी लोकेशन अच्छी है । यदि आपको इन सब चीजो के बारे में अच्छे से पता होगा तब आपको दुसरे से फाइट करने में आसानी होगी ।
यह सब चीजे आप तभी सीख सकते है जब आप ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेगे । इसलिए यदि आपको फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना है तो ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने के साथ सही लोकेशन का भी पता करे ।
5. हमेशा अच्छी टीम के साथ खेले
यदि आपको जल्दी से जल्दी फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना है तो आपको इसके लिए एक अच्छी टीम को search करना पड़ेगा और उसके साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना पड़ेगा । ऐसा करने से आप उनके द्वारा इस्तेमाल किये गये तरीको के बारे में जान पायेगे और आप अपनी स्किल्स को और improve कर पायेगे ।
वही यदि आप एक एसी टीम के साथ खेलते हो जिनको कुछ नही आता है तो उसमे आपको ज्यादा सिखने को नही मिलेगा और आपको प्रो प्लेयर बनने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । इसलिए हमेशा एक अच्छी टीम के साथ ही खेले ।
6. खेलने की स्पीड Improve करे
फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने के लिए आपके खेलने की speed बहुत ही मायने रखती है । यदि आप बहुत स्लो speed से मैच खेलेगे तो आपके दुश्मन आपको कब मार देगे आपको पता भी नही चलेगा । इसलिए आपको फ्री फायर खेलने की speed को Improve करना बहुत ही जरुरी हो जाता है जिससे आप अगले के निशने लगाते तक आप उसको घायल कर दे ।
Speed Improve करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने पड़ेगे और आप कोशिश करे कि आप पिछले मैच की तुलना से अगले मैच में अच्छी स्पीड से खेले । जिससे आपकी खेलने की speed जल्दी से जल्दी improve हो सके और आप एक फ्री फायर के प्रो प्लेयर बन सके ।
7. Controls And Sensitivity Set करें
आपको फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने के लिए अपने गेम की Controls and Sensitivity की सेटिंग इस प्रकार से बनाये की आपको खेलने में आसानी हो । Controls and Sensitivity को अच्छे से सेट करने के लिए आपको अपने फ्री फायर app के सेटिंग में जाना होगा ।
Controls and Sensitivity की मदद से आप अपने हिसाब से फायरिंग करने वाली बटन से लेकर जितनी भी बटन होती है उसको अपने हिसाब से सेट कर सकते है । आप इनको ऐसे सेट करे जिससे आप फ्री फायर गेम को अच्छे से खेल पाए ।
यदि आप पहली फायर अपने Controls and Sensitivity को बदलते है तो आपको कुछ दिन खेलने में दिक्कत हो सकती है लेकिन समय के साथ आपको नई Controls and Sensitivity के हिसाब से खेलना सिख जायेगे और आपका हाथ भी इसके हिसाब से बैठ जायेगा ।
फ्री फायर प्रो प्लेयर कौन है ?
फ्री फायर में प्रो प्लेयर banne के लिए मेने आपको पोस्ट में सभी चीज़े बताई है यदि आप अच्छे से पोस्ट को पढ़ते है अब फ्री फायर प्रो प्लेयर बन सकते है।
फ्री फायर प्रो प्लेयर अज्जू भाई ?
फ्री फायर में अज्जू भाई काफी अच्छे खेलते है इनकी वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी
Free Fire Me Pro Player Kaise Bane – Youtube Video
आज हमने क्या सिखा
आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Free Fire Me Pro Player Kaise Bane की जानकारी विस्तार से दी है । आप इस आर्टिकल को पढकर आसानी से Free Fire Me Pro Player बन सकते है । और यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका किसी भी तरह का सवाल है या कोई सुझाव है तब आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देंगे।
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी दुसरे लोग भी जान सके कि