Mobile Ko Hindi Me Kya Kahte Hai – नमस्कार दोस्तो आपका हमारे पोस्ट मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है पर स्वागत है आज आपके साथ हम मोबाइल के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है जिससे की आपको मोबाइल के हिंदी में मतलब पता चल सके और मोबाइल को हिंदी क्या कहा जाता है पता भी चल सके।
इसी के साथ साथ आपको आज हमारे इस पोस्ट से मोबाइल फोन से संबंधित और अन्य जानकारी भी प्राप्त हों जाएंगी जो की आपको शायद ही हमारे पोस्ट को पढ़ने से पहले पता होगी। इसीलिए आज मेने सोचा की क्यूं ना हमारे पाठको के लिए मोबाइल फोन से संबंधित जानकारी साझा की जाए।
मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है (Mobile Ko Hindi Me Kya Kahte Hai)
वैसे आज के समय में शायद ही कोई है जो मोबाइल का उपयोग अपनी दैनिक जीवन में न करता हो और देखा जाए तो मोबाइल फोन हमारे डेली लाइफ को काफी आसान बना देता है।
पहले हमे यदि किसी दूर बैठे व्यक्ति से बात करना होता था तब बहुत लेटर लिखना पड़ता था जो की us व्यक्ति तक कम से कम 7 से 8 दिन में पहुंचता था परंतु आज तो आपको पता ही है की हमे किसी दूर बैठे व्यक्ति से किसी तरह की बात करना होता है तो हम तुरंत उसे कॉल कर सकते है।
यदि कोई व्यक्ति हमसे कितना ही दूर क्यों न हो या फिर वह व्यक्ति दूसरे देश में ही क्यों न हो हमारी बात उससे के कॉल करने पर हो जाती है। यही मदद हमे मोबाइल फोन के आने से हुई है। इसी के साथ इंटरनेट की भी भूमिका कुछ कम नही है। हालाकि हमारा आज का टॉपिक मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है ही है फिर भी आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी देना भी हमारा कर्तव्य है।
वैसे मोबाइल फोन पहले के समय में इतने स्मार्ट नही थे परंतु आज हम एंड्रॉयड स्क्रीन टच मोबाइल फोन का उपयोग करते है। जो की काफी स्मार्ट है और बहुत हद तक हमारे उपयोग करने के तरीके से सिख कर खुद ही हमारे अन्य काम कर देता है।
परंतु हम यह अब शुरू से लेकर अभी तक के मोबाइल के सफर की भी बात कर लेते है ताकि मोबाइल का इतिहास क्या था यह भी आपको पता चल सके।
मोबाइल को हिंदी में चल दूरभाष तंत्र कहते है। क्युकी मोबाइल को हम कभी भी कही भी लेकर जा सकते है यानी की यह हमारे साथ सफर भी करता है। इसी के साथ मोबाइल का हिंदी नाम एक शब्द में शब्दकोश के अनुसार गतिशील होता है। परंतु यह केवल मोबाइल शब्द का ही अर्थ मालूम होता है।
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो मोबाइल एक इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी अर्थ मेने आपको उपर बता दी दिया है। और शुरुवात से ही उसे मोबाइल कहा जा रहा है। इसलिए मोबाइल नाम ही हर कोई उपयोग करता है।
मोबाईल को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ? (Mobile Meaning In Hindi)
मोबाइल को शुद्ध हिंदी में चलंत दूरभाष यंत्र कहा जाता है। क्युकी यह एक स्थान से दूसरे जगह पर जाने में सक्षम है। क्योंकी मोबाइल एक बिना वायर का उपकरण होता है। और इसके अलावा मोबाइल को शुद्ध हिंदी किसी और अन्य हिंदी शब्द से परिभाषित कर सकते है।
मोबाईल को मोबाइल क्यों कहते है ?
जैसा की मेने आपको अभी उपर के पैराग्राफ में बताया मोबाइल को शुरुवात से ही मोबाइल कहा जा रहा है। क्युकी यह इंग्लिश शब्द से लिया गया है।
फिर भी इसके अलावा आपको में मोबाइल को मोबाइल क्यों कहते है की जानकारी एक दम विस्तार से देता है। ताकि आपको भी यह समझ आ सके।
मोबाइल को मोबाइल इसीलिए कहा जाता है क्युकी मोबाइल का अविष्कार हमारे देश भारत में नही हुआ है मोबाइल का अविष्कार दूसरे देश में हुआ और दुनिया के अधिकतर देशों ने इंग्लिश भाषा बोली जाती है। इसलिए मोबाइल को मोबाइल(Mobile) कहा जाता है ।
मोबाईल का अविष्कार कैसे हुआ
वैसे तो मोबाइल का इतिहास भी काफी रोचक इतिहास है जो की आपको जानना चाहिए। शुरुवात में हम एक जगह से दूसरी जगह संदेश भेजने के लिए लेटर्स का उपयोग किया करते थे परंतु जैसे जैसे समय बीता अन्य तकनीकी से उपकरण बनाए गए।
जिसमे सबसे अच्छा और प्रचलीत दूरभाष साधन टेलीग्राम था। जो की आज एक एप है आपने भी टेलीग्राम ऐप का भी कभी कभी उपयोग किया ही होगा ।
दुनियां का पहला मोबाइल कौन सा था ?
दुनिया का पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने 1973 में बनाया था जो की दुनिया का पहला वायरलेस फोन था और इस फोन से पहली बार मार्टिन कूपर ने की थी। उन्होंने दुनिया की पहली कॉल न्यूयॉर्क से न्यूजर्सी में की थी। और इसके कुछ समय लगभग 10 सालो के बाद दुनिया के आम नागरिकों के लिए मोटोरोला कंपनी ने ही अपना पहला फोन लॉन्च किया था।
उस फोन के बाद पूरे टेलीकॉम जगत का इतिहास ही बदल गया। और वह आज के जमाने के सभी फोन की नींव भी है।
दुनिया का पहला मोबाइल मोटोरोला डायना टेक 8000X था जो की मोटोरोला कंपनी ने ही 03 अप्रैल 1973 में बनाया था और इस मोबाइल के वजन की बात करे तो इसका वजह 2 किलोग्राम था और इस फोन को चार्ज करने में करीब 10 घंटे का समय लगता था और इतने टाइम के बाद पूरा चार्ज होने के बाद इस फोन से केवल 30 मिनिट ही बात करना संभव था।
मोबाईल में हेलो क्यों बोला जाता है
जैसा की आपको पता ही है हम जब भी किसी व्यक्ति को कॉल करते है या फिर कॉल लेते है तब सबसे पहले हेलो ही बोलते है। परंतु हेलो के पीछे भी अनेक अनेक बाते है। परंतु यदि मैं अगर मेरी बात करू तो हेलो एक इंग्लिश शब्द है जो किसी व्यक्ति को या फिर जीवंत वस्तु को संबोधित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इसी कारण से शायद मोबाइल में कॉल करते समय Hello शब्द का उपयोग किया जाता है। और आज हर कोई इस शब्द का उपयोग करता ही है। क्युकी यह एक आदत बन चुकी है।
मोबाइल के बारे में अन्य जानकारी
मोबाईल के और ने नाम भी होते है। जैसे की कुछ व्यक्तियों के द्वारा इसे सेल हेडसेट इत्यादि बोला जाता है। और आज के समय में हमारे दैनिक जीवन में मोबाइल का बहुत बड़ा योगदान है। लगभग हर काम आज हम मोबाइल के उपयोग के साथ करते ही है।
जैसे की आज किसी भी व्यक्ति तक हम तुरंत किसी भी तरह की सूचना या समाचार पहुंचा सकते है। और आज के समय के फोन बिना इंटरनेट के तो मृत फोन के समान ही है। क्युकी बिना इंटरनेट का फोन आज एक डब्बा ही है।
मोबाईल में हम अलग अलग नेटवर्क ऑपरेटर की सिमकार्ड का उपयोग करते है। तभी जाकर हम मोबाइल को चला पाते है। बिना सिमकार्ड का मोबाइल किसी काम का नही है और दुनिया का पहला नेटवर्क जापान देश में बनाया गया था जो की आज के समय के जैसे पूरी तरह से वायरलेस था।
और अंत में
आज आपको मेने हमारे इस पोस्ट के माध्यम से Mobile Ko Hindi Me Kya Kahte Hai के बारे में एक पूरी जानकारी साझा की है जिससे की आपको मोबाइल से संबधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट से संबधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर किसी तरह का कोई सुझाव है तब आप हमे नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते है।