Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे Blog पर स्वागत है यदि आप नहीं जानते है की UP बिजली बिल कैसे चेक करते है तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम स हम यही बताएगे की UP बिजली बिल कैसे चेक करे और यदि आप अपना बिजली बिल भरना भी चाहते है
तो आप हमारे पोस्ट को UP बिजली बिल भरना भी सिख जायेंगे तो चलिए पोस्ट की और आगे बढ़ते है और जानते है आखिर “उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे” और साथ ही साथ बिजली बिल कैसे भरे वह भी जानने की कोशिश करते है
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
जैसा ही आपको पता ही है पहले के समय हमें सभी चीज़े जैसे की बिजली बिल भरने और रिचार्ज करने के लिए भी घर से बहार ही जाना पढता थे परन्तु अब ऐसा नहीं है आप सभी चीज़े अपने फ़ोन के माध्यम से ही कर सकते है और ऑनलाइन करने से हमारा समय भी बचता है
पहले के समय में इंटरनेट न होने के कारण हमारा समय भी बहुत ज्यादा बर्बाद होता था परन्तु जब से इंटरनेट आया है सारा काम लगभग इंटरनेट से ही हो जाता है और अब किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको घर से बहार नहीं जाना पढता क्युकी आज भारत में जब से UPI आया है तब से किसी भी तरह का भुगतान हम UPI के माध्यम से कर पते है इसी से सम्बंधित हम आज UP बिजली बिल भी UPI के माध्यम से Online भर सकते है । तो चलिए अब हम जान लेते है की आखिर बिजली बिल कैसे चेक करते है ताकि आपका भी ज्यादा समय व्यर्थ न हो।
UP बिजली बिल कैसे चेक करे ( Step By Step)
यदि आप अब से हमेशा अपना बिल ‘phone के माध्यम से ही भरना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई गई सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे और सीखे ताकि आप किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न करे हमने सभी तरह से आपको बताने का प्रयास किआ है की आप कैसे आखिर अपने राज्य UP का बिजली बिल भरेंगे तो चलिए शुरू करते है ।
UP Bijli Bill Kaise Check Kare ?
- STEP- 1 सबसे पहले अपने Phone Pay में जाए वह जाने के बाद आपके सामने ही आपके Phone Pay पर एक Option दिखाई देगा ‘Electricity’ का आपको उस पर Click करना है उसके बाद आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा जैसा की मेने आपको नीचे इमेज में बताया है।
- STEP- 2 उसके बाद आपके सामने ऊपर एक Search Box दिखाई देगा जहा पर आपको Uttar Pradesh लिखा है और आपके सामने Uttar Pradesh (UPPCL) आजायेगा उसे Select करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आजाएगा जैसा की मेने आपको Image में बताया हुआ है ।
- STEP – 3 अब आपको इस पेज में अपना Consumer no. डालना है और आप अपना consumer no अपने बिजली बिल पर देख सकते है जैसे ही आप अपना Consumer No डालने के बाद आगे बढ़ते है तब आपके सामने आपका बिजली बिल की भुगतान राशि आजयेगी । आप Pay Bill पर क्लिक करके अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है ।
- STEP- 4 यहाँ से यदि आप अपने उत्तर प्रदेश बिजली बिल को भरना चाहते है तो भर भी सकते है और यदि आप केवल अपना उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखना ही चाहते है तो केवल देख भी सकते है यदि आप केवल अपना उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखना ही चाहते है तब उसकी भी पूरी प्रक्रिया मेने नीचे बताई हुई है आप वह से जाकर उसे भी पढ़ सकते है ।
Uttar Pradesh Bijli Bill Online Check Kaise Kare
यदि केवल अपने बिजली का बिल चेक करना ही चाहते है तब आप उत्तर प्रदेश के के ऑफिसियल पोर्टल पर भी जाकर Uttar Pradesh बिजली बिल को चेक कर सकते है उसकी भी पूरी प्रक्रिया मेने नीचे बताई हुई है आप वह से अपना बिजली बिल को चेक कर सकते है ।
STEP-1 सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में टाइप करना है UPPCL Bijli Bill Check उसके बाद आपको Official वेबसाइट पर जाना है उत्तर प्रदेश बिजली बिल पोर्टल का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक uppcl.mpower.in मेने दिया है आप वह से भी जा सकते है। जैसा की मेने इमेज में बताया हुआ है ।
STEP-2 उसके बाद आपको “ऑनलाइन भुगतान” वाले ऑप्शन कर क्लिक करना है जैसा की मेने ऊपर इमेज में बताया हुआ है इस ऑप्शन पर डायरेक्ट जाने के लिए आप इस लिंक पर Https://Uppcl.Mpower.In/Wss/QuickBillPay.Htm क्लिक कर सकते है।
STEP-3 इसके बाद आपको अपने Bill का 12 अंको का ऑनलाइन Account No. डालना है यह डालने के बाद आपको Image Capctha Verification करना है और यह सब करने के बाद आपको Submit पर Click करना है। जैसा की मेने नीचे आपको इमेज में बताया हुआ है
STEP-3 इसके बाद आपको आपके सामने आपके Bill की सभी डेअतिलस आजायेगी जैसे की आपका नाम क्या है और आपके वर्तमान महीने का बिल कितना आया है जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया हुआ ।
STEP-4 इसके बाद आप यदि आप अपने बिजली बिल को पूरा देखना चाहते है तब आप View Bill पर क्लिक करके अपने बिजली बिल को पूरा डाउनलोड कर के देख सकते है और अपने बिजली बिल का ऑनलाइन प्रिंट भी निकल सकते है जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया हुआ है।
UPPCL Customer Care Number List
यदि आपको अपने बिजली बिल से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी चाहिए तो मेने निच्चे उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के कांटेक्ट नंबर भी दिया है जिसके माध्यम से आप कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
- MVVNL Toll Free Number: 18001800440
- PVVNL Toll Free Number: 18001803002
- DVVNL Toll Free Number: 18001803023
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare?
आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल को ऑनलाइन भरने के लिए Phone Pay या फिर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी सबमिट कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस मेने ऊपर पोस्ट में बताया है।
UP Bill Me Account Number Kya Hai?
ऑफिसियल वेबसाइट में Account नंबर का मतलब आपके बिजली बिल के नंबर से है आपको वह अपने बिजली बिल के नंबर को डालना है।
UPPCl Customer Care No Kya Hai?
PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
MVVNL Toll Free Number: 18001800440
PVVNL Toll Free Number: 18001803002
DVVNL Toll Free Number: 18001803023
UP Bijli Bill Per Unit Ka Kitna Charge Hota Hai
उतरप्रदेश में बिजली बिल का प्रति यूनिट चार्ज चार से छह रूपए प्रति यूनिट होता है और यदि आप बड़े शहर में रहते है तो यह यूनिट थोड़ा बढ़ भी सकता है
Last Words
मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा लिखा लेख “Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare” काफी पसंद आया होगा और आप जरूर से अपना बिल ऑनलाइन चेक भी कर पाएंगे और मेने इस पोस्ट में सभी तरह की प्रक्रिया को पूरी तरह से बताया हुआ है
यदि इसके बावजूद भी आपका किसी तरह का कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके सभी कमेंट का जवाब देंगे।
Read Also –
FAQs –