WordPress Login URL कैसे Change करे – आज के समय में इंटरनेट बहुत ही ज्यादा लोगो तक पहुंच गया है और ऐसे में यदि आप इंटरनेट पर कोई काम करते है तब आपको बता दूं की यदि आप भी इन्टरनेट पर सुरक्षित रहना चाहते है तब आपको बहुत सारी चीजों को ध्यान रखना पड़ेगा
और आज हम अगर हैकर्स की बात करे तो आज दुनिया में इंटरनेट के नाम पर बहुत ही ज्यादा धोखाधड़ी हो रही है पर में यह बिल्कुल भी नही चाहता की आप मेरे ब्लॉग को पढ़ते है और आपके साथ कभी भी ऐसा हो।
यदि आप एक ब्लॉगर है और वर्डप्रेस प्लेटफार्म का उपयोग करते है और अपनी वेबसाईट को वर्डप्रेस पर बना कर रखे हुए है तब आपको बता दूं की आपको अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रखना चाहते है तब आज आपको में अपनी वर्डप्रेस वेबसाईट को कैसे सुरक्षित रख सकते है इसमें आपको क्या क्या करना है तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते है और सीखते है की आप आखिर अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का Default Wp Admin Url को कैसे चेंज कर सकते है
यदि आप भी अपनी WordPress Website में Default login URL चेंज करना चाहते है जो की www.yourdomain.com/wp-admin होती है तो आज में आपको इस पोस्ट में आज इसी बारे में बात करने वाला हु की आप किस तरह से Default url कैसे change आकर सकते है।
अब बात आती है की आज के समय में Hacking का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप अपनी वेबसाइट की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते तो आप को खतरा हो सकता है और ऐसे में यदि कही आपका ब्लॉग किसी के द्वारा हैक कर लिया जाए तो आपका बहुत नुकसान हो सकता है।
इसलिए आज में आपको इस पोस्ट के माध्यम से WordPress Login Url कैसे Change करे के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा ताकि आपको अच्छे से अपनी वेबसाइट की सुरक्षा करना आ सके।
wp admin URL कैसे चेंज करे (wp – admin URL Kaise Change Kare)
WordPress Website की Default URL Change करने के लिए आपको सबसे पहले WP Hide Login Plugin को Install करना होता है और उसमे आपको कुछ सेटिंग्स करना होता है
आप को मैं इस पोस्ट के माध्यम से केवल एक ही Plugin के बारे में बताऊंगा इसके अलावा और भी Wp Default URL को Change करने के लिए Plugins आते हैं आप अपनी मर्जी के हिसाब से उनका चुनाव कर सकते है तो चलिए अब हम जान लेते है की आखिर WP -Admin को कैसे चेंज करे ।
WP – Admin Default URL कैसे चेंज करे –
- सबसे पहले आपको अपने WordPress के Dashboard में चले जाना है उसके बाद आपको Plugins Section में जाने के बाद “Add New” पर Click करना है जैसा की आप Image में देख सकते है।
- उसके बाद आपको Search Box में टाइप करना है “WPS Hide Login” लिख कर सर्च कर लेना है अब आपके सामने यह प्लगिन दिखाई देगा जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है।
- अब यह Plugin आपको Install करके “Active” कर लेना अब आपको अपनी WordPress की मुख्य सैटिंग में चले जाना है। वहा आपको “WPS Hide Login” लिखा दिखाई देगा ।
- अब आपको “WPS Hide Login” दिखाई देगा और आपको सेटिंग में आपके सामने “wp-admin” लिखा दिखाई देगा यह आपका Default URL है जो की आपको बदलना है और आपको नीचे वह URL डालना है जो आप wp-admin की जगह डालना होगा
- जैसे की में अगर मेरे Blog की URL bloggingadda.in/wp-admin है को बदल कर bloggingadda.in/deepak
बना सकते है यह आप पर निर्भर करता है की आप किस url को डालते है और उसी login URL से आप बार बार अपने ब्लॉग को लॉगिन करने के लिए उसी URL का उपयोग करते है।
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी wp-admin URL कैसे चेंज करे पसंद आई होगी और इस Plugin के माध्यम से आप अपने Blog को सुरक्षित रख सकते है यदि आपको हमारे इस लेख के बारे में किसी तरह की कोई टिपण्णी करनी है तब आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है और इसी के साथ आप यह पोस्ट अपने दोस्तो के साथ भी साझा कर सकते है।